मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

अन्न-जल जो देश है देता उससे तुमको है प्यार नहीं- साधना शाही वाराणसी। ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

अन्न-जल जो देश है देता उससे तुमको है प्यार नहीं- साधना शाही वाराणसी।

*राष्ट्रहित*

अन्न-जल जो देश है देता,
उससे तुमको है प्यार नहीं।
गात के अंदर दिल मुर्दा है,
जहाॅं देशभक्ति का धार नहीं।

भारत -भूमि पर जन्म लिए हो,
खेल-कूद कर बड़े हुए।
क्या कर्तव्य ना कोई तुम्हारा?
जिसकी रज में तुम खड़े हुए।

अनुपम ,अप्रतिम संस्कृति यहाॅं की ,
परंपरा मन को भाती है।
प्राकृतिक सौंदर्य में देश है डूबा,
सबका मन हर्षाती है।

जन्मे, खेले ,पले बढ़े हो,
गात मिला इस मिट्टी से।
इसका ऋण है हमें चुकाना,
विस्मित ना हो स्मृति से।

भारत- भूमि की सुंदरता में,
अपने मन को रमांएंगे‌
ज्ञान-वैभव का परचम,
फिर दुनिया में लहराएंगे।

देशप्रेम की उत्कंठा से,
देशभक्ति पुष्पित होगा।
तभी समूचे भारतवासी के घर,
हॅंसी-खुशी पल्लवित होगा।

देश पर यदि कोई संकट आए,
सर्वस्व समर्पण कर देंगे।
भारत माॅं के सच्चे सपूत बन,
रक्त का हम कण-कण देंगे।

देश के नाम पर लगे न धब्बा,
ना कोई करतब ऐसा हो‌
गौरव इसका सदा बढ़ाएं,
कर्म हमारा वैसा हो।

राष्ट्र की निंदा करें जो कोई,
जीभ काट दे हाथ धरें।
देशोन्मुख सदा करतब होवे,
स्व-हित की ना बात करें।

पालन- पोषण धरा है करती,
हम भी कुछ करना सीखें।
इसके प्रति हम प्रेम दिखाएं,
इसके हित मरना सीखें।

अंतस में जगे उदार भावना,
सर्व-हित की सदा बात करें।
देशोत्थान तभी संभव है,
जब हाथ में लेकर हाथ चलें।

राष्ट्र का हित सबसे ऊपर हो,
दूजे में समाज हित हो।
तीजा हित हो गाॅंव गली का,
अंत में चिंतन स्व-हित हो।

साधना शाही, वाराणसी