मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

मई 2023 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 29 मई 2023

आखिर कौन थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान -श्री राम बहादुर राय भरौली बलिया उत्तर प्रदेश

आखिर कौन थे ?सम्राट पृथ्वीराज चौहान पूरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान अन्य नाम :- राय पिथौरा माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवीपत्नी :- संयोगिताजन्म :- 1149 ई. राज्याभिषेक :- 1169 ई. मृत्यु :- 1192 ई. राजधानी :- दिल्ली, अजमेरवंश :- चौहान (राजपूत)आज की पीढ़ी इनकी वीर गाथाओं के बारे मे.. बहुत कम जानती है..!! तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान...

रविवार, 28 मई 2023

रिजल्ट तो हमारे जमाने में आते थे- लव तिवारी

ये जमाना गुजर गया ।अब बच्चो के no 95% से भी ऊपर आने पर भी कुछ नही आता ओर उस जमाने के 36 % वाला भी आज की फौज को पढ़ा रहा हैरिजल्ट तो हमारे जमाने में आते थे, जब पूरे बोर्ड का रिजल्ट 17 ℅ हो, और उसमें भी आप ने वैतरणी तर ली हो (डिवीजन मायने नहीं, परसेंटेज कौन पूँछे) तो पूरे कुनबे का सीना चौड़ा हो जाता था। दसवीं का बोर्ड...बचपन से ही इसके नाम से ऐसा डराया जाता था कि आधे तो वहाँ पहुँचने तक ही पढ़ाई से सन्यास ले लेते थे। जो हिम्मत करके पहुँचते, उनकी हिम्मत...

शनिवार, 27 मई 2023

उठता लहंगा बढ़ती इज्जत- गरीबी मर्द के कपड़े उतारती है अमीरी औरत के- लव तिवारी

उठता लहंगा बढ़ती इज्जत ?सन 1980 तक लड़कियाँ कालेज में साड़ी पहनती थी या फिर सलवार सूट। इसके बाद साड़ी पूरी तरह गायब हुई और सलवार सूट के साथ जीन्स आ गया। 2005 के बाद सलवार सूट लगभग गायब हो गया और इसकी जगह Skin Tight काले सफेद #स्लैक्स आ गए, फिर 2010 तंक लगभग #पारदर्शी_स्लैक्स आ गए जिसमे #आंतरिक_वस्त्र पूरी तरह स्प्ष्ट दिखते हैं।फिर सूट, जोकि पहले घुटने या जांघो के पास से 2 भाग मे कटा होता था, वो 2012 के बाद कमर से 2 भागों में बंट गया और फिर 2015 के बाद...

बुधवार, 17 मई 2023

बिहार और बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री साभार:-सर्वेश तिवारी श्रीमुख की कलम से

एक पच्चीस वर्ष का युवा कथावाचक बिहार जैसे राज्य में आता है और दूसरे ही दिन आठ से दस लाख की भीड़ उमड़ पड़ती है, तो यह सिद्ध होता कि अब भी इस देश की सबसे बड़ी शक्ति उसका धर्म है। मैं यह इसलिए भी कह रहा हूँ कि इसी बिहारभूमि पर किसी बड़े राजनेता की रैली में 50 हजार की भीड़ जुटाने के लिए द्वार द्वार पर गाड़ी भेजते और पैसे बांटते हम सब ने देखा है। वैसे समय में कहीं दूर से आये किसी युवक को देखने के लिए पूरा राज्य दौड़ पड़े, तो आश्चर्य होता है। मेरे लिए यही धीरेंद्र...

मंगलवार, 9 मई 2023

अविजित स्वाभिमान की पावन, वीर-कहानी अमर रहे। जय-जय राजस्थान तुम्हारी तेरा पानी अमर रहे। रचना श्री संजीव त्यागी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

अविजित स्वाभिमान की पावन, वीर-कहानी अमर रहे।जय-जय राजस्थान तुम्हारी, तेरा पानी अमर रहे।जिसकी टापों से अरिदल के, बढ़े हौसले चूर हुए।शूर-शिरोमणि का वह चेतक, हय तूफानी अमर रहे।जब कर से करवालें छूटीं, रजपूती शर्मिंदा थी।तब गौरव हित लड़ने वाला, हर बलिदानी अमर रहे।स्वामी के प्राणों की रक्षा, शीश कटा कर जिसने की।राजभक्ति का अमिट चिह्न वो, झाला मानी अमर रहे।किया निछावर पाई-पाई,...