
आज गाजीपुर के महान समाजसेवी श्री बोधा जयसवाल जी से शिष्टाचार मुलाकात अपने आवास चंद्र कॉलोनी पीर नगर ग़ाज़ीपुर में हुई। परम आदरणीय बोधा जायसवाल समाज सेवी जी गाजीपुर के महान संत जगद्गुरु दांडी स्वामी श्री दयानंद सरस्वती जी महाराज के जन्मभूमि ग्राम देवा दुल्लहपुर के निवासी है,और साथ ही उनके अनन्य भक्त है। स्वामी जी के दिखाए मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज में स्थित किसानों की पीड़ा, सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के प्रति लड़ते हैं। आज बड़े...