
देख कर तुम्हे जी नही भरताउम्मीद की एक किरण हो तुमआते जाते हर हर पल हर क्षणखुशनुमा एक असर हो तुम।।मेरी जीवन की अभिलाषातुम पर शुरू तुमपर ही ख़त्ममेरे सपनों की रानी बनकरदिल की हर एक धड़कन हो तुमरहे सलामत तेरी जवानी और योवन की सुंदरताहर पल सासों को वायु रूपीदेती सुंदर जीवन हो तुम।।लिख देते है तुमपर कविता जाने या अनजाने में।मेरी ख़्वाब की शहजादी और दिल की धङकन हो तुम।।रचना- लव तिवारीयुवराजपुर ग़ाज़ी...