मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

सितंबर 2016 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

हुनर को आजमाना चाहती है - लव तिवारी

#हुनर को #आजमाना चाहती है #गज़ल पिछला #जमाना चाहती है मेरे कुछ ऐसे सवाल का #जबाब दे वो क्या मुझे वो #परखना चाहती है अभी #मंजिल नहीं है #पास कही बहुत दूर से वो #नजर आती है कभी #शिकवा नहीं गिला उससे मेरे बारे में वो क्या #जानना चाहती है किसी #फरेब का #सिला मिला मुझे तेरी #बेरुखी अजब #रंग ढाती है तेरे बारे में न #सोचु तो #फिर क्या करूँ #जिंदगी फिर मुझे तेरे #करीब लाती है Link- http://epapernationalduniya.in/epapermain.aspx?pgno=8&am...

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

वो जो जिंदगी तेरे बगैर यूं खूबसूरत न हुईं तेरे न मिलने के ख्याल ने मुझे जिंदगी भर रुला दिया -लव तिवारी

वो जो जिंदगी तेरे बगैर यूं खूबसूरत न हुईंतेरे न मिलने के ख्याल ने मुझे जिंदगी भर रुला दिया तेरी बेरुखी के हस्र का मैं एकलौता जबाब हूँजो तू न मिली तो रोज मैं एक बिन पढ़ा किताब हूँ कोई मुझसे पूछता है हर वक़्त तुझे क्या हुआ और क्यों हुआमैं किस किसको जबाब दू तेरी बेरुखी का जो सिला मिला वो जो ख्वाब था कि जिंदगी हसीं और खुसनशीब भीतेरे वादों के भर्म ने मुझे इस कदर तड़पा दिया तेरे चार दिन की चाँदनी का में  ही एक गवाह हूँमेरे जिंदगी के खौफ का कोई सबूत...

सोमवार, 12 सितंबर 2016

जंग किसी मकसद के लिए लड़े तो जायज है फिर से कोई हिन्दू और मुसलमान रह गया - लव तिवारी

ख्वामखाह ही एक ख्याल रह गयाजो सुलझा नहीं वो सवाल रह गया इस दुनिया की रंगत देखकरदिल में मेरे एक मलाल रह गया कौन कहता है मोहब्बत नहीं यहाँ परकुछ से किये कुछ का इंतेजार रह गया मेरी दुनिया भी अजीब दुनिया हैमैं अपने में खुद ही सवाल रह गया जंग किसी मकसद के लिए लड़े तो जायज हैफिर से कोई हिन्दू और मुसलमान रह गया रचना- लव_तिवारी - 13-09-2016 ...

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

गुप्ता जी की बात निराली - लव तिवारी

गुप्ता जी की बात निराली और कुछ खिस्से ऐसे है सब लोग के बीच में सर जी बड़े अनोखे रहते थे कुछ तथ्यों पर महाशय जी अपनी राय भी रखते थे और  हो न हो क्यों ऐसा चंदौसी में जो रहते थे हमें पढ़ाते खुद भी पढते और गुथ्थी भी सुलझाते थे बात बात हम को भी कुछ राज की बात बताते थे एक बार की बात कहु तो साहब ने हमें डराया था और दोस्तों के बिच में हमें जोर से हड़काया था अपनी दिल को चैन न था वैभव जी से मिलने को और कुछ रंजिश की बातों पर सुलह सपाट करने को न मानने पर श्री...

सोमवार, 5 सितंबर 2016

मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के साथ यादवो का उत्तम प्रदेश उत्तर प्रदेश

समाजबाद की नयी परिभाषा जिससे जान कर शायदआपको भी शर्म आ जाये 1 - मुलायम सिंह यादव - सांसद2 - अखिलेश यादव (पुत्र) - मुख्य्मंत्री3 - रामगोपाल यादव (भाई) - सांसद4 - डिम्पल यादव (पुत्र बधु ) - सांसद5 - धर्मेंद्र यादव (भतीजे ) - सांसद6 -अक्षय यादव (भतीजे ) - सांसद7 -तेजप्रताप यादव (पोते) - सांसद8 -शिवपाल सिंह यादव (भाई) - विधायक(मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)9 -अंशुल यादव(भतीजे) - जिलापंचायत अध्यक्ष इटावा10 -शंध्या यादव (भतीजी) - जिलापंचायत अध्यक्ष मैनपुरी11...

रविवार, 4 सितंबर 2016

देते है जो उन्हे रिश्तो का वास्ता, बच्चो सा बहला, जाते है मुझको वो- योगेश कुमार

देते है जो उन्हे रिश्तो का वास्ता,बच्चो सा बहला, जाते है मुझको वो। बातें करना चाहे ,जो उनसे हम ,अहसान सा क्यो, जताते है मुझको वो। करते है जब, प्यार वफ़ा की बातें ,दिवाना कहके, चले जाते है मुझको वो चाहत नही उनको जो मुझसे ,क्यो जिन्दगी अपनी,बताते है मुझको वो। बात करे जो उनसे अपने दर्द की ,अपना ही दर्द, सुना जाते है मुझको वो। आते तो है दो चार, पलो के लिए ही ,फिर उम्मीद, बंधा जाते है मुझको वो। निकलने को, जो होता है दम मेरा ,सांसे चार खैरात, दे जाते है...