नब्ज काटी तो खून लाल ही निकला
सोचा था सबकी तरह ये भी बदल गया होगा
बदलने की सबसे जादा प्रवित्ति राजनैतिक दल के नेताओ की होती है , चाहे वो कोई दल हो, आइये बात करते है #बीजेपी की बदलाव भरी निति का आज कल सुनाने को मिल रहा है #केंद्र_सरकार के #कर्मचारियों के बेतन की बढ़ोतरी , जो 7 वा बेतन आयोग के लगाने केंद्र सर्कार के कर्मचारियों को होड़ लगी है की कब वेतन बड़ कर मिले , वही दूसरी ओर #किसान तेरी कौन सुनेगा, तपती धरती, अनचाहे मौसम के वो #खौफ़नाक मंजर जो महीनो और कड़ी मेहनत पर पानी फेर देते है आज का सरकार की मंसा भी मौसम के खौफ़नाक मंजर जैसी ही हो गयी है ,जहा कर्मचारी की न्यूनतम वेतन 18,000 से 20,000 रूपये है वही प्रति हेक्टेयर खेत की जुताई करने वाले किसान की मासिक 1600 रूपये जो कर्मचारियों से13 गुना कम है,जब कि किसान का पूरा परिवार खेती के कामों में पूर्ण या आंशिक रूप से लिप्त होता है वही और सबसे जादा अनिश्चताओ का खेल भी आप के ही भाग्य में लिखा है, मौसम और फसल ने साथ दिया तो इस बरस $बिटिया का रिश्ता अच्छे घर में हो जाएगा,
#भारत_सरकार और उनके #वित्त_मंत्री से निवेदन है भारत की 70 से 80 प्रतिशत लोग किसान है , उनके बारे में भी थोडा ध्यान करे, इस मुद्दे पर मीडिया भी शांत है डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया ग्रो अप इंडिया का ये गरीब असहाय और लाचार किसान
#जय_जवान #जय_किसान
प्रस्तुति- #लव_तिवारी