बुधवार, 26 अक्टूबर 2022
मुझे रास आ गया है अब तेरे दर पे सर झुकाना तुझे मिल गई पुजारन और मुझे मिल गया ठिकाना
जग के पालनहार बने कैसे ललना झूले नंदलाल आज यशोदा के पलना
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022
चली गगन से तरनी तरंगे नमामि गंगे नमामि गंगे चली गगन से तरनी तरंगे नमामि गंगे नमामि गंगे
रविवार, 23 अक्टूबर 2022
आपके बॉडी पार्ट्स आप से कब डरते हैं- लव तिवारी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
रविवार, 16 अक्टूबर 2022
महामहिम उपराज्यपाल आदरणीय श्री मनोज सिंन्हा जी विशेष स्नेह और आशिर्वाद प्राप्त हुआ
गाजीपुर के विकास पुरुष हम सबके अभिभावक मार्गदर्शक कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत जनप्रिय नेता जम्मू-कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल आदरणीय श्री मनोज सिंन्हा जी Manoj Sinha का अपने गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के आगमन के साथ साथ हम दोनों भाईयों Lav Tiwari एवं Kush Tiwari को विशेष स्नेह और आशिर्वाद प्राप्त हुआ। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के जटिल समस्या के समाधान के संदर्भ में परम आदरणीय श्री सिन्हा जी से बात हुई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान के लिए हम प्रयास करेंगे। साथ ही जनपद के महान राजनीतिक व्यक्ति #समाजसेवी पुर्व धर्मार्थ कार्य एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार परम आदरणीय श्री विजय कुमार मिश्रा जी Vijay Kumar Mishra पूर्व जमानियां विधायक प्रतिनिधि आदरणीय श्री परीक्षित सिंह जी, बड़े भैया श्री सिद्धार्थ शंकर राय जी Siddharth Shankar Rai एवं बड़े भाई श्री आशु भैया जी Ashutosh Singh श्री जेपी चौरसिया जी JP Chaurasiya छोटे भाई विनीत कुमार सिंह जी Vineet Kumar Singh एवं भोजपुरी जगत की महान गायक परम आदरणीय श्री गोपाल राय जी Gopal Rai के साथ साथ अन्य प्रबुद्ध जनों का भी स्नेह और आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ।
बुधवार, 12 अक्टूबर 2022
कौन है चित्रा त्रिपाठी क्या है इनकी संघर्ष की कहानी - लेखक विकास मिश्रा
रविवार, 9 अक्टूबर 2022
केतना बताई सुख ससुरे के गोरी रे सईया हमारो चाँद हम हई चकोरी रे-
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और गाजीपुर सहित पूर्वांचल के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार श्री अरुण कुमार सिंह जी
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और गाजीपुर सहित पूर्वांचल के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार परम् आदरणीय श्री Arun Kumar Singh अरुण कुमार सिंह जी का आज स्नेह और आशीर्वाद हम दोनों भाईयों को मिला। परम पिता परमेश्वर से यही कामना करते हैं, आदरणीय Arun Singh नेता जी की हर मनोकामना पूर्ण हो,एवं भगवान भोलेनाथ आपको यश, कीर्ति, वैभव में अपार वृद्धि प्रदान करे, आपका समस्त जीवन ओजस्विता से पूर्ण रहे आपके ऊपर सदैव भगवान काशीविश्वनाथ की अनुकम्पा बनी रहे।
बुधवार, 5 अक्टूबर 2022
गाजीपुर के सुप्रसिद्ध एवं महान होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ डीपी सिंह जी का स्नेह एवं आशीर्वाद से प्राप्त करते हुए- लव तिवारी
रामसखी देवी मेमोरियल सेवाश्रम हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक एवं ग़ाज़ीपुर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक परम आदरणीय डॉक्टर श्री डी पी सिंह जी का स्नेह एवं आशीर्वाद दशहरे के पावन पर्व के अवसर पर हमें प्राप्त हुआ।
हमारे दादा डॉ श्री राम जी तिवारी और डॉ डीपी सिंह जी के पिता स्वर्गीय श्री बच्चन सिंह जी घनिष्ठ मित्र थे, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर ग़ाज़ीपुर के प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए श्री बच्चन सिंह जी ने हमारे परिवार के साथ क्षेत्र में भी शिक्षा प्रसार में उनका अलौकिक एवं सराहनीय योगदान रहा। बाबा श्री बच्चन सिंह जी भाजपा के संस्थापक जिलाध्यक्ष 1981 से लेकर 1984 तक रहें, क्योंकि 1981 से पहले भाजपा जनसंघ के नाम से जानी जाती थी उसी समय परम आदरणीय श्री बच्चन सिंह जी को सन 1977-1978 में जनसंघ से ग़ाज़ीपुर विधान सभा के लिए टिकट दिया गया था।
हमारे सबसे छोटे चाचा श्री अजय तिवारी जी एवं डॉ श्री दुर्गा प्रसाद सिंह शिव कुमार शास्त्री इंटर कॉलेज में एक साथ अध्ययनरत थे इस बात को मैं हर्ष कहना चाहता हूं कि डॉक्टर साहब के परिवार का सहयोग, स्नेह एवं आशीर्वाद की कृपा हमारी तीन पीढ़ियों को मिला है। आज दशहरे की मौके पर डॉक्टर साहब से मिल कर हमें बहुत खुशी हुई, और साथ में यही प्रार्थना करता हूं कि परम पिता परमेश्वर आपको यश, कीर्ति, वैभव में अपार वृद्धि प्रदान करे, आपका समस्त जीवन ओजस्विता से पूर्ण रहे आपके ऊपर सदैव ईश्वरीय अनुकम्पा बनी रहे, हम ईश्वर से ऐसी मंगलकामना करते है।
बचपन का मेला: 90 साल से युवराजपुर में दशहरा पर दंगल का आयोजन - पत्रकार नीतीश सिंह
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022
भारतीय संस्कृति में नायक ही नहीं खलनायक की भी एक गरिमा होती है- डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह जी (लेखक)
तोहरे करनवा छोड़नी बाबूजी के देश हमरा लाई के गवनवा ऐ सईया जिन जा विदेश