
28 फरवरी को हम विज्ञान दिवस के रूप में मनाते है क्योकि हमारे देश के प्रख्यात वैज्ञानिक सर चन्द्रशेखर वेंकट रमन ने उसी दिन अपने उस सिद्धान्त को प्रतिपादित किया जिसमें उन्होंने माध्यम के सापेक्ष प्रकाश किरणों के बदलते तरंग दैधर्य की व्याख्या की और जो पूरी दुनिया में रमन प्रभाव के नाम से परिभषित हुआ । इसी खोज पर सन 1930 में उनको भौतिकी का नोबल भी दिया गया । सन 1987 से हम लोग उनके इस शोध पर प्रकाशित शोध पत्र वाले दिन यानि 28 फरवरी को...