मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

दिसंबर 2017 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

प्रतिभाओ को मत काटो आरक्षण की तलवार से - अज्ञात

करता हूं अनुरोध आज मैं , भारत की सरकार से प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से वर्ना रेल पटरियों पर जो , फैला आज तमाशा है , जाट आन्दोलन से फैली , चारों ओर निराशा है. अगला कदम पंजाबी बैठेंगे महाविकट हड़ताल पर महाराष्ट्र में प्रबल मराठा , चढ़ जाएंगे भाल पर.. राजपूत भी मचल उठेंगे , भुजबल के हथियार से ," प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से. निर्धन ब्राम्हण वंश एक दिन परशुराम बन जाएगा , अपने ही घर के दीपक से ,अपना घर जल जाएगा. भड़क...

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

दिखावे की रश्में- मंगला सिंह युवराजपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

दिखावे की रश्में- 25-03-1999 ये जहरीली कैसी हवा चल रही है घुटन में हर एक जिंदगी पल रही है बारूदों की ढेर पर आज हम खड़े है कहा थे चले हम कहा चल पड़े है लिपटी कफन में ये जिंदी सी लाशें जिधर देखिये बस चिता जल रही है ममता का मंदिर सुहागन का आँगन शहीदों की धरती बनी को अभागन पावन धरा से विखेरें अमन को वो रघुकुल की रीति कहा चल रही है न सोये न जागे न लेते हुए हम न यादो को उनके समेटे हुये हम लगाने चले चिताओ के मेले देखावे के रश्में हमे छल रही है ओहदे...

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

जब भी रोना चरागो को बुझा कर रोना - ओसमान मीर

अपने साए से अश्को को छुपा कर रोना जब भी रोना चरागो को बुझा कर रोना हाथ भी जाते हुए वो तो मिलाकर न गया-3 मैने चाहा जिसे सिने से लगा कर रोना जब भी रोना.................. लोग पढ़ लेते है चेहरे पर लिखी तहरीरे- 3 कितना दुश्वार है लोगो से छुपा कर रोना जब भी रोना.................. तेरे दीवाने का क्या हाल किया है गम ने-5 मुस्कुराते हुए लोगो मे भी जाकर रोना जब भी रोना.............. Link -https://www.youtube.com/watch?v=JDJZwOF3cws&list=RDJDJZ...