मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

नवंबर 2019 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

शनिवार, 30 नवंबर 2019

चारों वर्णों के उदय ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र - लव तिवारी

ब्राह्मण                एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर वामपंथी विचारधारा और भीमवादी ईर्ष्या से भर उठते हैं, मुस्लिम समुदाय ब्राह्मण शब्द उच्चारण से भी कतराते हैं, आखिर ये शब्द ब्राह्मण है, क्या।क्यों इतनी नफ़रत इस एक नाम से?व्यवहार पटल और सामाजिक परिदृश्य से उक्त प्रश्न की समीक्षा:- उत्पत्ति:-                  मनुष्य योनि में सर्वप्रथम ब्राह्मण की उत्पत्ति...

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

कल एक छलावा है, आज पर यकीन कर- लव तिवारी

कल एक छलावा है, आज पर यकीन कर ।जिंदगी का क्या भरोसा, इस पल को अजीज कर।।रास्ते कई अनजाने है, चलना यहाँ संभल कर ।हैं जमाना दुश्मन यहाँ, न कोई ऐसी तक़सीर कर ।।मुझको मिला एक राही, रास्ते मे जो छोड़ गया ।मैं किस पर भरोसा करू, मिला ऐसा तकदीर गर ।।तक़सीर - भूल रचना- लव तिवारीदिनांक - 29- नवम्बर-2019 ...

दिन रात रहो मेरे पास तुम- लव तिवारी

कुछ दूर चलो मेरे साथ तुम ।दिन रात रहो मेरे पास तुम ।।तेरे बिना मुझे चैन कहाँ ।आते रहो मुझे याद तुम ।।ये जिंदगी नही अब तेरे बिना ।बन जाओ मेरे हमराज़ तुम ।।तुम बिन कोई मेरा नही ।मिलते रहो हर बार तुम ।।ये मौत का अब क्या भरोसा ।आ जाओ मेरे अब पास तुम।।रचना- लव तिवारीदिनांक- 28 नवंबर 2019 ...

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

मुझे बहुत प्रिय था साथ तुम्हारा- लव तिवारी

 बहुत प्रिय था बस साथ तुम्हारा।आते जाते तुम देखा करते थे जो चेहरा हमारा ।।बड़ी हसीन दौर था और तुम्हारा साथ भी।नरज किसकी लगी जो सबकुछ बिखर गया हमारा ।।रचना- लव तिवारीदिनांक- 20- नंवबर- 2019 ...

बुधवार, 20 नवंबर 2019

मैंने तुम्हें चाहा कहने दो मुझे- लव तिवारी

मैंने तुम्हें चाहा, कहने दो मुझे ।अब तो अपने दिल मे रहने दो मुझे।।मेरे जज्बात मेरे दिल की तम्मना हो तुम ।कब से नही देखा तुम्हे मिलने दो मुझे।।आओ करीब तुम रखो न फासला मुझसे ।करो रहम मुझ पर अब न बिछड़ने दो मुझे।।तुम्हे छोड़ कर रही न कोई ख्वाईश अब तोअगर बिछड़े तुम  तो मौत ही मिले मुझसे।।रचना- लव तिवारीदिनांक- 19- नंवबर-2019 ...

शनिवार, 16 नवंबर 2019

आप की घुड़सवारी किसी की जिंदगी है- लव तिवारी

आपकी घुड़सवारी,किसी की जिंदगी हैं। हर एक जीव जीव होता है दर्द सबको होता हैं,चोट सबको लगती हैं,खून सबको आता हैं,लेकिन ये बेजुबान हैं,ये अपना दर्द आपकी नही बता सकते। एक घुड़सवारी के पीछे इनका दर्द शायद ही कोई जानता हो,जीतता तो सिर्फ इंशान हैं,इस बेजुबान की आँखों पर पट्टी बंधी होती हैं,इसे हार जीत का पता नही,बस आपके इशारों पर दौड़ता हैं,और आपको जीता भी देता हैं, आपकी जीत के पीछे इनका कितना दर्द हैं वो कभी नही सोचा?  ...

ग़ाज़ीपुर के समाज सेवी प्रवीण तिवारी पेड़ बाबा - लव तिवारी

मेरे पैतृक गांव युवराजपुर ग़ाज़ीपुर से गहरा तालुकात है माननीय श्री प्रवीण तिवारी पेड़ बाबा जी का ननिहाल मेरे गांव मेंं है। आदरणीय गुरू जी श्री प्रवीण तिवारी  का आशीर्वाद हम दोनों भाइयों के छात्र जीवन पर रहा है । आदरणीय गुरु जी को समर्पित ये चार लाइन की कविताखुद की कश्ती का खुद ही पतवार बनो ।हो सके निर्बलों के जीवन का मददगार बनो।।जिंदगी में एक तमन्ना एक ख्वाईश रखो तुम।मिल जाये दुखिया कोई उसका तुम फरमान बनो।।नही खुदा इस धरती पर ना कोई भगवान...

बुधवार, 6 नवंबर 2019

जीव हत्या पाप है -लव तिवारी

भीष्म पितामह कुरुक्षेत्र में शरशैया पर पड़े थे..कृष्ण उनसे मिलने आये तो भीष्म बोले कृष्ण मैंने ऐसे कौनसे पाप किये हैं जिनकी इतनी बड़ी सजा मिली. मेरा पूरा शरीर तीरों से बिंधा पड़ा हैं. प्राण निकल नहीं रहे हैं....दर्द इतना हैं की शब्दों में नहीं कहा जा सकता..कृष्ण ने कहा सब पूर्व जन्मो का फल हैं. भीष्म ने कहा मैं पिछले जन्म देखने की कला जानता हूँ...मैंने पिछले 100 जन्म देख लिए हैं कृष्ण मैंने कोई कर्म ऐसा नहीं किया जिसका फल ये हो..कृष्ण ने कहा 101...