मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

अप्रैल 2023 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मैं गाजीपुर हूं- नीरज सिंह अजेय हिन्दी साहित्यकार

मैं_गाजीपुर_हूं गाजीपुर की भी कुछ सुनिए"हटो व्योम के मेघ स्वर्ग लूटने हम आते हैंगौरव बलिदानी गाजीपुर तेरी कीर्ति गाते हैं"'सुनो तुम कब जानोगे कि मेरा हाल कैसा हैअभी मेरे कांधे से सारी दुनिया देखते हों |'भागीरथी की धारा और गोमती की लहरों के साथ लिपटे हुए श्वेत व चमकते रेत भण्डारों की भांति मैं कभी जल की धार में बहता रहा और कभी पवन की प्रबल वेग में पूरे पूर्वांचल की मिट्टी में अपने और तुमको भी चमकाता रहा हूं।तुम तो अभी भी बच्चे हो क्योंकि वैदिक...

रविवार, 23 अप्रैल 2023

मैं जखनियां गाजीपुर हूं- नीरज सिंह अजेय हिन्दी साहित्यकार

मैं जखनियां हूँहजारों सालों से मैं निरंतर आबाद रहा यह और बात है कि पहले मैं एक छोटा सा गांव था समय की धार के साथ बढ़ते बढ़ते मैं एक छोटी बाजार बना फिर लोगों की जरूरत ने मुझे मशहुर कर दिया |पहले तो केवल घनश्याम की मिठाई की दुकान, कन्हैया के कपड़े की दुकान थीं हा मुन्ना बरई की पान की दुकान पर भी भीड़ लगतीं थी |मैंने सन 69 में ट्रेन का नदी में गिरना भी देखा है |हां मैं वही जखनियाँ हूं जिसमें आज से 50 साल पहले एक बुढ़िया जलेबी बनाती थी पहले मेरे पास...

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

कंद-मूल खाने वालों से मांसाहारी डरते थे- शाकाहार अपनाओ

कंद-मूल खाने वालों सेमांसाहारी डरते थे।।पोरस जैसे शूर-वीर कोनमन 'सिकंदर' करते थे॥चौदह वर्षों तक खूंखारीवन में जिसका धाम था।।मन-मन्दिर में बसने वालाशाकाहारी राम था।।चाहते तो खा सकते थे वोमांस पशु के ढेरो में।।लेकिन उनको प्यार मिलाशबरी' के जूठे बेरो में॥चक्र सुदर्शन धारी थेगोवर्धन पर भारी थे॥मुरली से वश करने वालेगिरधर' शाकाहारी थे॥पर-सेवा, पर-प्रेम का परचमचोटी पर फहराया था।।निर्धन की कुटिया में जाकरजिसने मान बढाया था॥सपने जिसने देखे थेमानवता के विस्तार...

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

परमहंस श्री गंगा राम दास जी महाराज जी- लेखक श्री माधव कृष्ण।।

मेरे गुरुदेव की पुण्यतिथि परपरमहंस श्री गंगा राम दास जी महाराज जी की आज २१वीं पुण्यतिथि हैl (वैशाख कृष्ण पंचमी दिनांक 11l04l23)l श्री महाराज जी श्री गंगा आश्रम बयेपुर देवकली, गाजीपुर के अधिष्ठाता और मानव धर्म प्रसार के प्रवर्तक युग पुरुष संत हैंl उनका जन्म उत्तर प्रदेश में ग़ाज़ीपुर जिला के ग्राम गुरैनी ( थाना शादियाबाद ) में 1 अगस्त 1920 ( श्रावण कृष्ण प्रतिपदा विक्रम संवत 1977 ) को एक संभ्रात कृषक परिवार में हुआ था। उनकी माता जी का नाम श्रीमती गुजरी...

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

आसान नहीं सावरकर होना - श्री माधव कृष्ण ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

तुम कहते होमैं सावरकर नहीं हूँयह सही हैतुम सावरकर हो भी नहीं सकते.इसके लिए वीरता प्रथम चरण है और आत्मोत्सर्ग अंतिम.नौ वर्ष की वय में हैजे से माँ की मृत्युसोलह वर्ष की वय में प्लेग से पिता की मृत्युकांटेदार बचपन में अपनी जड़ों को पकड़े रहना सावरकर हैमातृभूमि को माँ समझकर जकड़े रहना सावरकर है.सोने की चम्मच लेकरविदेशों में छुट्टियां मनाने वाले स्वातंत्र्यवीर नहीं होतेजिन्होंने अपने दल को ही सामन्तवाद से स्वतंत्र नहीं कियाजहाँ परिवार ही राष्ट्र हैऔर परिवार...

रविवार, 2 अप्रैल 2023

ग़रीबी नहीं बिकती पर गरीब बिकते हैं. निष्ठा का आधार भूख है और भोजन बिकता है- श्री माधव कृष्ण जी

शुक्र है!-माधव कृष्ण, ०२.०४.२३(१)शुक्र है धन है!धन है तो विज्ञापन हैविज्ञापन है तो -राजनीतिज्ञ हैंसाहित्यकार हैंशिक्षक हैं.शुक्र है! धन हैअन्यथा देश मेंन राजनीतिज्ञ दिखतेन साहित्यकारन विद्यालय.बस दिखती शुद्ध प्रतिभा!(२)शुक्र है धन है!धन है तो क्रयशक्ति है -खरीद सकती है पुरस्कारनिकाल सकती है अपनी अज्ञात रचनाओं पर विशेषांकआयोजित कर सकती है बड़ी गोष्ठियांनिर्मित हो सकते हैं अल्पकालीन साहित्यकार.और इस क्षणिक प्रतिष्ठा के शृगाल आसन सेदिख सकती है मुड़ती...