
प्रभु ने जो धन दिया है उस पर न अभिमान करो।हो सके तो कुछ रुपयों का गरीबों में दान करो।।झूठे है रिश्ते नाते, बस झूठे है सब लोग यहाँ।इनके चक्कर में न तुम जीवन को बर्बाद करो।।मौत एक है निश्चित घटना, ऐसे हो या महामारी सेपुत्र मोह में पाप कमाई को न अपने नाम करो।।क्या लेकर आये थे जग में क्या लेकर तुम जाओगे।ऐसे बात को ध्यान में रखकर प्रभु भजन का काम करो।।रचना- लव तिवारीदिनांक - २३ मई २...