मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

सितंबर 2014 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 23 सितंबर 2014

एक था टाइगर

कृपया इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े======================पिछले साल रिलीज हुई फिल्म "एक था टाइगर" ने बड़ेपरदे पर जबरदस्त धूम मचाई थी....इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड दिये थे औरफिल्म के हीरो सलमान खान ने भी खूब पैसा औरवाहवाही बटोरी थी...इस फोटो मेँ दिखाये गये ये शख्स "एक था टाइगर"फिल्म के सलमान खान की तरह बहुत मशहूर तो नहीँ हैऔर शायद ही कोई इनके बारे मेँजानता हो या किसी ने सुना हो? इनका नामथा रवीन्द्र कौशिक.... ये भारतकी जासूसी संस्था...

शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था.... . बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था.....ना जानेथा वो कौन सा अजब खेलमेरे घर में.....बच्चो की तरह मुझेकंधे पर उठाया जा रहा था.....था पास मेरा हर अपनाउस वक़्त.....फिर भी मैं हर किसी केमन सेभुलाया जा रहा था....जो कभी देखतेभी न थे मोहब्बत कीनिगाहों से.....उनके दिल से भी प्यार मुझपर लुटाया जा रहा था....मालूम नही क्योंहैरान था हर कोई मुझेसोते हुए देख कर.....जोर-जोर से रोकर मुझेजगाया जा रहा था....काँप उठीमेरी...