मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

2013 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

शनिवार, 14 दिसंबर 2013

करना इश्क़ शौक से, किसी के सपने कभी तार तार मत करना

करना इश्क़ शौक से, किसी के सपने कभी तार तार मत करना Iसम्मान बना रहे सभी का, किसी को कभी शर्मसार मत करना IIबड़ी मुशिकलों से कमाया जाता है पैसा यहाँ जी जान लगाकर,कोई कितना भी दिखाए यहाँ अपनापन कभी उधार मत करना Iछूना आसमान की ऊंचाई को बेशक पर ज़मीं से जुड़े भी रहना,देना बड़ों को सत्कार,छोटों को प्यार,कभी अहंकार मत करना Iअपने सपने, अपनी पहचान, अपनी हैसियत होती है सभी की,बात करना तो सलीके से कभी किसी का तिरस्कार मत करना Iखुदा का शुक्र भी करना, नवाज़ा है उसने सदा बरकतों से तुझे,न होना मायूस कभी, खुद को गम से कभी बेज़ार मत करना Iअपनी गलतियों से सीखते रहना सच्चाई...

बुधवार, 27 नवंबर 2013

आज शमशान में बच्चों का जमघट है बहुत शायद किसी विद्या-भवन में फिर खाना बँटा

आज शमशान में बच्चों का जमघट है बहुत......! शायद किसी विद्या-भवन में फिर खाना बँटा है....!! आंखैं खुली तो जाग उठी हसरतें,उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब मैं। डरता हूँ कहने से कि पसंद हो तुम मुझको, मेरी ज़िन्दगी बदल देगा तेरा इंकार भी और इकरार भी. अकसर तन ढकने के खातिर, तन बिकने लगता है। कोई पेट पालने निकले, तो कोई पेट में पलने लगता है जिंदगी मोहताज नहीं मंजिलों की, वक्त हर मंजिल दिखा देती है! कोई मरता नहीं किसी से जुदा होकरवक्त हर किसी को जीना...

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

इसी शहर में मेरी एक, दीवानी रहती थी किस्सों के मोहल्ले में एक कहानी रहती थी

इसी शहर में मेरी एक, दीवानी रहती थी किस्सों के मोहल्ले में एक कहानी रहती थीहर पल दिल खोलकर जीती थी वो मगरअन्दर उसके इक लड़की सयानी रहती थीघर तो खूब बनाए दिल के हमने मोहब्बत मेंबस इक नगरी दिलों की, वहां बसानी रहती थीबहुत टकराए हैं हम लहरों से, ज़ालिम इश्क में हमारी इश्क की गलियों में, हवा तूफानी रहती थीमैं खुली किताब हूँ, मुझे मेरी ग़ज़लों में पढ़ लेनामसला और है की इक मोहब्बत, बतानी रहती थी&nbs...

शनिवार, 7 सितंबर 2013

एहसास की शिद्दत ही सिमट जाए तो अच्छा, ये रात भी आँखों ही में कट जाए तो अच्छा

एहसास की शिद्दत ही सिमट जाए तो अच्छा,ये रात भी आँखों ही में कट जाए तो अच्छाकश्ती ने किनारे का पता ढूँढ लिया है,तूफ़ान से कहदो कि पलट जाए तो अच्छाशाख़ों पे खिले फूल यही सोच रहे हैं,तितली जो कोई आके लिपट जाए तो अच्छाजिस नींद की बाँहों में न तू हो, न तेरे ख़्वाब,वो नींद ही आँखों से उचट जाए तो अच्छाअब तक तो मुक़द्दर ने मेरा साथ दिया है,बाक़ी भी अगर चैन से कट जाए तो अच्छाख़ुद से भी मुलाक़ात ज़रूरी है बहुत,यादों की घनी भीड़ जो छट जाए तो अच्...

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई, देखो...

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है ? कहीं ज़ख्म तो कहिं पीठ में खंजर क्यों है

तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है ?कहीं ज़ख्म तो कहिं पीठ में खंजर क्यों है ?सुना है कि तू हर ज़र्रे में है रहता,तो फिर ज़मी पर कही मस्जिद और कही मंदिर क्यों है ?जब रहने वाले इस दुनिया के है तेरे ही बन्दे ,तो फिर कोई किसी का दोस्त और कोई दुश्मन क्यों हैतू ही लिखता है सब लोगो का मुकद्दरतो फिर कोई बदनसीब और कोई मुकद्दर का सिकंदर क्यों है ?...

शनिवार, 17 अगस्त 2013

साँपो के बारे मे एक महत्वपूर्ण बात

दोस्तो सबसे पहले साँपो के बारे मे एक महत्वपूर्ण बात आप ये जान लीजिये !कि अपने देश भारत मे 550 किस्म के साँप है ! जैसे एक cobra है ,viper है,karit है ! ऐसी 550 किस्म की साँपो की जातियाँ हैं ! इनमे से मुश्किल से10 साँप है जो जहरीले है सिर्फ 10 ! बाकी सब non poisonous है! इसका मतलबये हुआ 540 साँप ऐसे है जिनके काटने से आपको कुछ नहीं होगा !! बिलकुलचिंता मत करिए !लेकिन साँप के काटने का डर इतना है (हाय साँप ने काट लिया ) और कि कई बारआदमी heart attack से मर जाता है !जहर से नहीं मरता cardiac arrest से मरजाता है ! तो डर इतना है मन मे ! तो ये डर निकलना...

शनिवार, 3 अगस्त 2013

मैं एक कतरा हूँ मेरा अलग वजूद तो है हुआ करे जो समंदर मेरी तलाश में है

मैं एक कतरा हूँ मेरा अलग वजूद तो है हुआ करे जो समंदर मेरी तलाश में हैमैं देवता की तरह क़ैद अपने मंदिर मेंवो मेरे जिस्म के बाहर मेरी तलाश में हैमैं जिसके हाथ में इक फूल देके आया थाउसी के हाथ का पत्थर मेरी तलाश में ...

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

Jagjit & Chitra Singh ‎– The Latest Ghazals Nazms

1. ye daulat bhi le lo, ye shoHrat bhi le lo bhale cheen lo muJhse meri jawaani magar muJhko lauta do bachchpan ka saawan wo kaagaz ki kasthi wo baarish ka paani mohalle ki sabse nishaani purani wo buDhiya jise bachche kehte the naani wo naani kee baatoN mein pariYoN ka DeRa wo chehre ke JhuriYoN meiN sadiYoN ka phera bhulaaYe nahiN bhool saqta hai koi wo choti see raateN wo lambi kahaaNi kaDi dhooP meiN apne ghar se nikalna wo chiDiya wo bulbul wo thithli pakaDna wo guDiya ki shaadi...

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद  के अनमोल विचार Quote 1 :  Arise, awake and stop not till the goal is reached. In Hindi : उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये. Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद Quote 2 : Come up, O lions, and shake off the delusion that you are sheep; you are souls immortal, spirits free, blest and eternal; ye are not matter, ye are not bodies; matter is your servant, not you the servant of matter. In Hindi : उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो , तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद...