
तेरी याद मुझको ना ऐसे सतायेचरागे मोहब्बत कही बुझ जायेतेरी याद मुझको.........कहा है जुनून ने मोहब्बत की मंजिलन तुम जान पाये न हम जान पायेचरागे मोहब्बत कही बुझ जायेतेरी याद मुझको.........पलट कर नही आते है जाने वाले-२मगर हम तेरे दर पर फिर लौट आयेचरागे मोहब्बत कही बुझ जायेतेरी याद मुझको.........मैं अब उसके दामन का लूंगा सहाराजो आंखों में साहिल ये मोती लुटाएंचरागे मोहब्बत कही बुझ जायेतेरी याद मुझको.........