
कल दिनांक 4 नंवबर को परम् पूज्य गुरु जी स्वर्गीय श्री Murlidhar Singh मास्टर साहब जी 78 वे जन्म जयंती का उत्सव बड़े धूम धाम से उनके पैतृक निवास स्थान ग्राम पोस्ट #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में मनाया गया। पेशे से शिक्षक रहे गुरु जी नई शिक्षा पद्धति के सारी बाते वर्षो पहले से ही जानते थे, छात्र के व्यक्तिगत का विकास, सामाजिक विकास, शारिरिक विकास और मानसिक विकास से वो भली भाती परिचित थे। जब वो बच्चो से मिलते थे तो उनसे मित्रवत व्यवहार करते है। इस बात...