
अगर आसमां तक मेरे हाथ जातेतो कदमों में तेरे सितारे बिछाते-2कही दूर परियों की नगरी में चल करमोहब्बत का एक आशियाना बनातेअगर आसमां तक मेरे हाथ जातेतो हम चाँदनी से ये राहे सजातेकही दूर परियों की नगरी में चल केमोहब्बत का एक आशियाना बनातेअगर आसमां तक मेरे हाथ जातेतो कदमों में तेरे सितारे बिछातेयहाँ पर वहां पर बिखेरेंगे कलियामहकती रहेंगी ये फूलों की गलियांयहाँ पर वहां पर बिखेरेंगे कलियामहकती रहेंगी ये फूलों की गलियांये झिलमिल करे रेशमी से नजारेचलेंगे यहाँ...