आंख तो प्यार में दिल की जुबान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो कैसा घबराना
सुना है दर्द से चाहत जवान होती है
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
यू ना खामोश रह कर सजा दीजिए
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
या तो वादा वफा आप पूरा करें
या उम्मीदों की शम्मा बुझा दीजिए
यू ना खामोश रह कर सजा दीजिए
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
आपको चाह कर कुछ ना चाहा कभी
मेरी चाहत का कुछ तो सिला दीजिए
यू ना खामोश रह कर सजा दीजिए
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
फूल मुरझा गए आपकी चाह में
मुस्कुरा कर उन्हें फिर खिला दीजिए
यू ना खामोश रह कर सजा दीजिए
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
आपके दिल में क्या है बता दीजिए
यूं ना खामोश रह कर सजा दीजिए
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें