मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

दिसंबर 2016 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

नज़र और तेरा इस अदा से मुझे देखना - लव तिवारी

किसे देखती हो तुम इस अदा से मुझे देखो तो इनायत समझे है खूबसूरत तेरी तिरछी नज़र हम पर गिरे तो कयामत समझे प्रस्तुति- लव तिवार...

दिल की बेकरारी सी है - लव तिवारी

शरद की रात का वो खुशनसीब मंजर जब तुम अचानक हमें याद आती हो , न कोई आस पास होता है बस आप का साथ होता है और रात की एकांक का वो बेहतरीन पल जो हम आप के साथ जीते है उसकी पल की कुछ अनोखी दस्ता  तुम्हारे रुख को जो न देखू दिल की बेकरारी सी है जिंदगी तुमसे है बस तुमसे वरना बेकारी सी है न भुख है न प्यास है जब तुम होते हो आसपास वरना इस दुनिया में पेट की महामारी सी है कुछ लिखू तुम्हे सोच कर तो बन जाती है ग़ज़ल तुम्हे लेकर दिल में एक अजब ख़ुमारी...

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

जिंदगी हसीन सी है ये तुम्हारा असर सा है - लव तिवारी

जुल्फ की लट का आगे होंना एक क़हर सा है जिंदगी हसीन सी है ये तुम्हारा असर सा है वजूद तुमसे है, नहीं तो मैं कौन हूँ आज तुम मेरी हो तो जमाने में खबर सा है जबसे तुम मिलो, तो रोशन चराग है वरना जिंदगी का उजाला बस तुम सा है आज बड़े दिनों के बाद आई हो जहन में कि इश्क़ का कतरा भी अब दरिया सा है स्वरचित लव तिवारी ...

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

तेरे रुख के तबियत से अब ये यकीन हो गया है- लव तिवारी

तेरे रुख के तबियत से अब ये यकीन हो गया है जो मैं तुम्हें अपना समझू ये भर्म सा रह गया है  कुछ दिनों से बदले है जो तेवर तुम्हारे बेरुखी पन के सच कहूं तो इसका असर दिल पर इस कदर सा हुआ है मैं रोज तड़पु  और तुम जश्न मनाओ ख़ुशी ख़ुशी अब ये इस हाल पर दिल कुछ इस कदर बिखर सा गया है।  बड़े सलीके से सोचा फिर चाहा था तुम्हें अब दर्द तो ज़माने को भी नजर सा हुआ है आज के इंसान को फ़िक्र है केवल अपने से दूसरा के साथ क्या हुआ और क्यों हो रहा...

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

तुम्हारे यादो का एक खुशनुमा सा एहसास- लव तिवारी

रात्रि का समय ,तुम्हारे यादो का एक खुशनुमा सा एहसास फिर से मेरे ख्यालों मे आ जाता है, कभी कभी तुम जो पूछ लेते हो कि कब याद आती हु मैं, अब क्या बताए कुछ कहे तो हिंदी भाषा का एक प्रचलित शब्द अतिश्योक्ति की उपमा का चित्रण मेरे शब्दों में दिखेगा, लेकिन वो वास्तविक मे अतिश्योक्ति नहीं हकीकत है , अब हकीकत क्या है सुन लीजिये, मुझे कब और क्यों याद आती है इसका जिक्र मैं आप से करता हूँ ,हमेशा तब जब में एकेले होता हूं , अगर पहर की बात करु...

रविवार, 18 दिसंबर 2016

मेरे आँगन में आज रौशनी आयी है - लव तिवारी

एक अरसे बाद छत पे चाँदनी आयी है मेरे आँगन में आज रोशनी आयी है मैं डूबा तो लहरों को भी खबर न थी आज सबके जुबाँ पे मेरी कहानी आयी हैं प्रस्तुति- लव तिवारी रानू मिश्रा 0971194101...

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

एक रात एटीएम पर - लव तिवारी

एक प्रश्न की वास्तविकता क्या है क्या राहुल गांधी और मोदी जी की मां दोबारा बैंक आएंगे ? या अभी 4 हजार खत्म नहीं हुए । राजनीति कूटनीति दूसरी तरफ हम तो न मोदी है न राहुल हमें जब भी जरुरत पड़ती है हम पैसे के लिए लाइन में लगते है और पैसे निकलते भी है , आज थोड़ी देर पहले ही एक रोचक घटना को अंजाम मिला ,लंबी लाइन लाइन में कुछ लोग ये कहने लगे की जाइये भाई आप पहले निकल ले हम बात समझ नहीं पाये लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हुई की सभी लोग 12 बजने का इंतेजार...

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

कालेधन के विरोध में देश की एकजुटता - लव तिवारी

सन 1975 की बात है - श्री संजय गांधी ने #जनसंख्या नियंत्रण के लिए #नसबंदी पर जोर दिया था। पूरी सरकारी मशीनरी जुटी थी। अफवाहों का दौर चला कि स्कूल में बच्चों की नसबंदी की जा रही है,अफसर केस देने के लिए कुंआरों की भी नसबंदी करा रहे हैं ।नतीजा क्या रहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 0/85 हो गई ।श्रीमती इंदिरा जी ,संजय सब हार गए। और अब हालत ये है की 41 साल से किसी ने जनसँख्या नियंत्रण की बात ही नहीं की। इतने सालों में हम दुगने हो गए। आज किसी #पार्टी की...