मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

मई 2016 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

गुरुवार, 26 मई 2016

अब बारी है चाचा नेहरू के बलिदानों की

आज बारी नेहरू जी के बलिदानों की।। प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी के भारत के लिए बहुत बलिदान दिए, जिनमे से कुछ का उल्लेख नीचे दे रहा हूँ- 1- 1947 में जब सेना कश्मीर में जीत की कगार पर थी, तो ceasefire लगा दिया, जिससे पूरा कश्मीर हमारे हाथ आते-आते रह गया। 2- कश्मीर का मुद्दा UN में ले जाना सबसे बड़ी बेवकूफी, हमारे ही देश के लोगों को हमारे देश के किसी हिस्से से बाहर कर दो, और जिहादियों और मुल्लों को बसाकर वहां जनमत संग्रह करवाओ तो क्या वो हिस्सा आपको मिलेगा क्या? 3- नेहरू जी हैदराबाद रियासत को भारत में मिलाना ही नहीं चाहते थे। तत्कालीन गृहमंत्री सरदार...

सोमवार, 23 मई 2016

विकास की आशाओ में खोया शहर ग़ाज़ीपुर

#VoteforBJP,#VoteforDevelopment , #BJP , #Yuvrajpur #Ghazipur , #Bjputtarpradesh #उपचुनाव #जंगीपुर #विधानसभा राजनीती करने की भी एक हद होती है, #राजनीति मर्यादा में रह कर किया जाय तो बहुत बढ़िया, फिर लोगो को धन और झूठे वादों का प्रलोभन दिया जा रहा है, सुना है आज हमारे पैतृक गांव #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में दलित बस्ती ने वोट मागने वर्तमान #सरकार के कुछ लोग पहुचे , झूठे वादों के साथ कुछ धन प्रलोभन भी दिया गया, हमने अपने पिछले पोस्ट में भी लिखा है #समाजवादी...

रविवार, 22 मई 2016

यह कैसी है दिल्ली सरकार की मुहिम

कल लिखे एक  पोस्ट को  नेशनल दुनिया न्यूज पेपर के पृष्ट पर प्रकाशित किया गया सफ़र कुछ 80 किलो मीटर का और हम और सुखविन्दर पा जी, सफ़र को आसान बनाने के लिए गुफ्तगू भी जरूर है हमने सरदार जी से पूछ बैठे किसकी सरकार आप को अच्छी लगी , और आप तो दिल्ली के हो साहब और केजरीवाल सरकार को आप ने ही तो कुर्सी दिए हो , एक #सरदार और दूसरे में टैक्सी और ऑटो ड्राईवर , बोला बस 5 साल ही केजरीवाल इसके बाद नहीं , सरदार जी बोले दिल्ली में टैक्सी नंबर की सारी...

सबका सहयोग एक शुरुवात

सबका सहयोग एक शुरूआत निःशुल्क प्याऊ ग़ाज़ीपुर वाराणसी रोड पर प्याऊ की व्यवस्था ,पूरी गर्मी तक  क्षेत्र वासियो को पानी पिलाते और धर्मार्थ कार्य करते  परम पूज्य गुरु जी S N Tiwari और उनके पुत्र प्रवीण तिवारी Praveen Tree और उनके सहयोगी जन ,पिता और पुत्र दोनों लोगो की कृपा हम पर हमारे विद्यार्थी जीवन में पड़ी है गुरु जी के द्वारा हमें सिटी इण्टर कॉलेज  ग़ाज़ीपुर में गणित विषय का अध्यन और उनके पुत्र के द्वारा घर पर अध्ययन का कार्य हमारे विद्यार्थी...

शनिवार, 21 मई 2016

विकास की गति में राजनितिक दल का विशेष योगदान

सफ़र कुछ 80 किलो मीटर का और हम और सुखविन्दर पा जी, सफ़र को आसान बनाने के लिए गुफ्तगू भी जरूर है हमने सरदार जी से पूछ बैठे किसकी सरकार आप को अच्छी लगी , और आप तो दिल्ली के हो साहब और केजरीवाल सरकार को आप ने ही तो कुर्सी दिए हो , एक #सरदार और दूसरे में टैक्सी और ऑटो ड्राईवर , बोला बस 5 साल ही केजरीवाल इसके बाद नहीं , सरदार जी बोले दिल्ली में टैक्सी नंबर की सारी गाडियो को डीजल मुक्त बनाने की दिल्ली सरकार की मुहीम हमें समझ नहीं आई , क्यों की #CNG तो केवल...

बुधवार, 18 मई 2016

पंचायत चुनाव और मेरा गाँव युवराजपुर - लव तिवारी

मेरी कलाम से, पंचायत चुनाव विशेष -2015कालक्रम में परिवारवाद की परिभाषा हो गई है। रिश्तेदारी पर आधारित पक्षपात कई लोग इसको काफी संकुचित रूप में लेते हैं। उनके अनुसार न केवल रिश्तेदारों को जिम्मेदार के पद पर बिठाया जाता है। बल्कि ऐसा करते समय उसकी अयोग्यता और  उनके पिछले आचरण सामाजिक निष्ठा को भी ध्यान मे नही रखा जाता है I हम अपने गाँव के परिवारवाद का ज़िक्र करेगे और उनके कुछ बिन्दुओ पर प्रकाश डालेगे- 1- यहा पर जितनी भी वृधा पेंशन है पहले अपने...

मंगलवार, 17 मई 2016

Many Indian Girls Have Faced Dowry Demand -‪दहेज़‬ और ‪‎धोखाधड़ी‬

‪#‎दहेज़‬ और ‪#‎धोखाधड़ी‬ दहेज़ एक बहुत बड़ा अभिशाप है , लेकिन धोखाधड़ी उससे बड़ा अपराध है, अब आप के मन में ये वथित करने वाला प्र्शन कि ये धोखाधड़ी क्या है, जब किसी लड़की के पिता के द्वारा‪#‎लड़की‬ को अच्छे लडके के रूप में सही वर की तलाश की जाती है तो उस लडके के पिता या घर के सदस्यों द्वारा लडके की योग्यता, उसके ‪#‎इनकम‬, उसके ‪#‎लाइफ‬ स्टाइल और‪#‎आर्थिक‬ स्थिति को बड़ा चढ़ा के पेश करने की प्रक्रिया ही धोखाधड़ी है, जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते है कि पिता के जीवन भर की जमा पूजी को वो अपने बेटी...

सोमवार, 16 मई 2016

विकास के पथ पर ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -लव तिवारी

वोट4बीजेपी #VoteforDevelopment, माननीय मनोज सिन्हा के द्वारा किये गए कार्यो की  विवरण निम्नवत है 1) छपरा-बलिया-गाजीपुर व #वाराणसी रेल खंड का #दोहरीकरण। कुल आवंटित धनराशि छह अरब नौ करोड़ चार लाख। 2) मऊ-गाजीपुर-ताड़ीघाट नई रेल लाइन के साथ गंगा पर रेल कम रोड ब्रिज। लागत लगभग एक हजार 45 करोड़। 3) छपरा-बलिया-गाजीपुर-इलाहाबाद रेल खंड का विद्युतीकरण। लागत चार अरब 15 करोड़ 15 लाख। 4) #रेलवे ओवरब्रिज सैदपुर, नंदगंज, महाराजगंज, जमानियां। लागत एक अरब...

झूठे दहेज के मुकदमों के कारण पुरुष के दर्द से ओतप्रोत एक मार्मिक कृति यकींन माँनिये साहब ,मैंने दहेज़ नहीं माँगा

   मैंने दहेज़ नहीं माँगा  साहब मैं थाने नहीं आउंगा, अपने इस घर से कहीं नहीं जाउंगा, माना पत्नी से थोडा मन मुटाव था, सोच में अन्तर और विचारों में खिंचाव था, यकींन माँनिये साहब ,मैंने दहेज़ नहीं माँगा  मानता हूँ कानून आज पत्नी के पास है, महिलाओं का समाज में हो रहा विकास है। चाहत मेरी भी बस ये थी कि माँ बाप का सम्मान हो, उन्हें भी समझे माता पिता, न कभी उनका अपमान हो। पर अब क्या फायदा, जब टूट ही गया हर रिश्ते का धागा, यकींन माँनिये...

कौन हो तुम ओ सुकुमारी बह रही नदियां के जल में कोई तो होगा तेरा अपना मानव निर्मित इस भू-तल मे

एक कवि नदी के किनारे खड़ा था !तभी वहाँ से एक लड़की का शवनदी में तैरता हुआ जा रहा था।तो तभी कवि ने उस शव से पूछा ----कौन हो तुम ओ सुकुमारी,बह रही नदियां के जल में ?कोई तो होगा तेरा अपना,मानव निर्मित इस भू-तल मे !किस घर की तुम बेटी हो,किस क्यारी की कली हो तुम ?किसने तुमको छला है बोलो,क्यों दुनिया छोड़ चली हो तुम ?किसके नाम की मेंहदी बोलो,हांथो पर रची है तेरे ?बोलो किसके नाम की बिंदिया,मांथे पर लगी है तेरे ?लगती हो तुम राजकुमारी,या देव लोक से आई हो...