मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

विकास की आशाओ में खोया शहर ग़ाज़ीपुर ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 23 मई 2016

विकास की आशाओ में खोया शहर ग़ाज़ीपुर

#VoteforBJP,#VoteforDevelopment , #BJP , #Yuvrajpur #Ghazipur , #Bjputtarpradesh

#उपचुनाव #जंगीपुर #विधानसभा
राजनीती करने की भी एक हद होती है, #राजनीति मर्यादा में रह कर किया जाय तो बहुत बढ़िया, फिर लोगो को धन और झूठे वादों का प्रलोभन दिया जा रहा है, सुना है आज हमारे पैतृक गांव #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में दलित बस्ती ने वोट मागने वर्तमान #सरकार के कुछ लोग पहुचे , झूठे वादों के साथ कुछ धन प्रलोभन भी दिया गया, हमने अपने पिछले पोस्ट में भी लिखा है #समाजवादी #पार्टी द्वारा दिए गए झूठे प्रलोभन में मत आये , इस #पार्टी ने वक्तिगत विकास पर जोर देकर केवल मंत्री और उनके सगे संबंधी पर के विकास पर जोर दिया है
वही भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो वो एक सामूहिक विकास को ध्यान में रख कर , विकास के नए नए एजेंडा के साथ सभी जाति , सभी #वर्ग और सभी लोग का विकास के बारे में सोचती है, इसका जवलंत उदहारण आप के सामने है
1- #ग़ाज़ीपुर से नए ट्रेन को #दिल्ली और #मुम्बई के लिए चलाये जाने की नयी मुहीम
2- #उज्जवला के द्वारा सभी गरीब वर्गों के लिए #रसोई घर में नए #गैस कनेक्शन का वितरण , इससे वातावरण को भी #प्रदूषित होने से बचेगा
3- जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में लिखा था किसी व्यक्ति का विकास उसके क्षेत्र का विकास होता है , इस बात की भी रुपरेखा देख लीजिये
पिछले 50 वर्षो में हमारे #देश की पृष्टभूमि पर एक अनोखा जिला ग़ाज़ीपुर अग्रेजो के ज़माने में इस जिले का एक अलग महत्व हुआ करता था उस ज़माने में यहाँ पर दो हवाई अड्डों की चालू दशा थी अंधुउ हवाई अड्डा जो ग़ाज़ीपुर गोरखपुर के मार्ग पर स्थित है और दूसरा सहबाज कुली हवाई अड्डा जो ग़ाज़ीपुर बलिया मार्ग पर स्थित है , #गुलाबजल और #अफीम की बड़े मात्रा में उत्पाद जो अब धीरे धीरे पतन को अग्रसर है
उत्तर प्रदेश के सरकार में 8 विधयाको में से जब 4 विधायको को मंत्री पद की गोपनीयता की सपथ दिलाई गयी तो एक उम्मीद की आशा ग़ाज़ीपुर को दिखने लगी थी लेकिन #मंत्री और #सरकार सामूहिक विकास को भूल कर वक्तिगत विकास की और अग्रसर दिखे और फिर वही उत्तर प्रदेश का एक #गुमनाम शहर ग़ाज़ीपुर विकास के आशाओ में खो गया , आज भी लोगों को अपने शहर का पता बताने के लिए ग़ाज़ीपुर के साथ बनारस शहर का नाम लेना पड़ता है की भैया हम लव तिवारी घर ग़ाज़ीपुर से है जो बनारस शहर के पास है
केंद्रीय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से एक उम्मीद की किरण आती हुयी नजर आ रही है, और ऐसा लगता है की हमें बहुत कुछ चाहिए जो पिछले सरकारो ने हमें नहीं दिया
वाराणसी ग़ाज़ीपुर से #गोरखपुर के 6 लेंन सड़क मार्ग का विकास और भी बहुत कुछ विकास अभी बाकी है जो आप समस्त ग्राम वासियो  के सहयोग से ही पूर्ण होगा
धन्यबाद
प्रस्तुति लव तिवारी
युवराजपुर गाज़ीपुर