
दिल्ली के आनंद विहार और यूपी के कौशांबी बस अड्डे पर हजारों लोग अपने घर उत्तर प्रदेश बिहार जाने को मौजूद हैं. दिल्ली में इनके लिए जिंदगी इतनी मुश्किल है कि इन्हें हर हाल में अपने गांव पहुंचना है हो भी क्यो न घर का किराया सारे कंपनी का लॉक डाउन में बंद होना इनके मानसिक स्थिति को परेशान कर रखा है। फिर दिल्ली सरकार की फ्री भोजन की दलीलें भी इनको रास नही आई। अपने परिवार के साथ अपनी गृहस्थी सिर पर संभाले इन मजदूरों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता...