
तेरी यादों के बेहतरीन झरोखों के वो पल
मेरी जिंदगी जीने के मकसद बन गए है ,
कभी ख्वाबो में आकर एक खुशनुमा अहसासों के उन बेहतरीन पालो को कैसे भूल जाये जिनका अनुभव् जिंदगी में पहली बार आप से मिला है, तेरी बेरुख़ी का मतलब मौत और मेहरबानी का मतलब सुन्दर और ख़ुशनुमा जिंदगी से है ,वर्षो पहले एक किताब के लिखने की पहल मन में जागी थी अब लगता है कि किताब के बढ़ कर ग्रन्थ और बड़े काब्य की रचना भी आसान हो जायेगा , रात में अक्सर तेरी खूबसूरत यादो की बेहतरीन...