मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

2016 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

नज़र और तेरा इस अदा से मुझे देखना - लव तिवारी

किसे देखती हो तुम इस अदा से मुझे देखो तो इनायत समझे है खूबसूरत तेरी तिरछी नज़र हम पर गिरे तो कयामत समझे प्रस्तुति- लव तिवार...

दिल की बेकरारी सी है - लव तिवारी

शरद की रात का वो खुशनसीब मंजर जब तुम अचानक हमें याद आती हो , न कोई आस पास होता है बस आप का साथ होता है और रात की एकांक का वो बेहतरीन पल जो हम आप के साथ जीते है उसकी पल की कुछ अनोखी दस्ता  तुम्हारे रुख को जो न देखू दिल की बेकरारी सी है जिंदगी तुमसे है बस तुमसे वरना बेकारी सी है न भुख है न प्यास है जब तुम होते हो आसपास वरना इस दुनिया में पेट की महामारी सी है कुछ लिखू तुम्हे सोच कर तो बन जाती है ग़ज़ल तुम्हे लेकर दिल में एक अजब ख़ुमारी...

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

जिंदगी हसीन सी है ये तुम्हारा असर सा है - लव तिवारी

जुल्फ की लट का आगे होंना एक क़हर सा है जिंदगी हसीन सी है ये तुम्हारा असर सा है वजूद तुमसे है, नहीं तो मैं कौन हूँ आज तुम मेरी हो तो जमाने में खबर सा है जबसे तुम मिलो, तो रोशन चराग है वरना जिंदगी का उजाला बस तुम सा है आज बड़े दिनों के बाद आई हो जहन में कि इश्क़ का कतरा भी अब दरिया सा है स्वरचित लव तिवारी ...

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

तेरे रुख के तबियत से अब ये यकीन हो गया है- लव तिवारी

तेरे रुख के तबियत से अब ये यकीन हो गया है जो मैं तुम्हें अपना समझू ये भर्म सा रह गया है  कुछ दिनों से बदले है जो तेवर तुम्हारे बेरुखी पन के सच कहूं तो इसका असर दिल पर इस कदर सा हुआ है मैं रोज तड़पु  और तुम जश्न मनाओ ख़ुशी ख़ुशी अब ये इस हाल पर दिल कुछ इस कदर बिखर सा गया है।  बड़े सलीके से सोचा फिर चाहा था तुम्हें अब दर्द तो ज़माने को भी नजर सा हुआ है आज के इंसान को फ़िक्र है केवल अपने से दूसरा के साथ क्या हुआ और क्यों हो रहा...

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

तुम्हारे यादो का एक खुशनुमा सा एहसास- लव तिवारी

रात्रि का समय ,तुम्हारे यादो का एक खुशनुमा सा एहसास फिर से मेरे ख्यालों मे आ जाता है, कभी कभी तुम जो पूछ लेते हो कि कब याद आती हु मैं, अब क्या बताए कुछ कहे तो हिंदी भाषा का एक प्रचलित शब्द अतिश्योक्ति की उपमा का चित्रण मेरे शब्दों में दिखेगा, लेकिन वो वास्तविक मे अतिश्योक्ति नहीं हकीकत है , अब हकीकत क्या है सुन लीजिये, मुझे कब और क्यों याद आती है इसका जिक्र मैं आप से करता हूँ ,हमेशा तब जब में एकेले होता हूं , अगर पहर की बात करु...

रविवार, 18 दिसंबर 2016

मेरे आँगन में आज रौशनी आयी है - लव तिवारी

एक अरसे बाद छत पे चाँदनी आयी है मेरे आँगन में आज रोशनी आयी है मैं डूबा तो लहरों को भी खबर न थी आज सबके जुबाँ पे मेरी कहानी आयी हैं प्रस्तुति- लव तिवारी रानू मिश्रा 0971194101...

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

एक रात एटीएम पर - लव तिवारी

एक प्रश्न की वास्तविकता क्या है क्या राहुल गांधी और मोदी जी की मां दोबारा बैंक आएंगे ? या अभी 4 हजार खत्म नहीं हुए । राजनीति कूटनीति दूसरी तरफ हम तो न मोदी है न राहुल हमें जब भी जरुरत पड़ती है हम पैसे के लिए लाइन में लगते है और पैसे निकलते भी है , आज थोड़ी देर पहले ही एक रोचक घटना को अंजाम मिला ,लंबी लाइन लाइन में कुछ लोग ये कहने लगे की जाइये भाई आप पहले निकल ले हम बात समझ नहीं पाये लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हुई की सभी लोग 12 बजने का इंतेजार...

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

कालेधन के विरोध में देश की एकजुटता - लव तिवारी

सन 1975 की बात है - श्री संजय गांधी ने #जनसंख्या नियंत्रण के लिए #नसबंदी पर जोर दिया था। पूरी सरकारी मशीनरी जुटी थी। अफवाहों का दौर चला कि स्कूल में बच्चों की नसबंदी की जा रही है,अफसर केस देने के लिए कुंआरों की भी नसबंदी करा रहे हैं ।नतीजा क्या रहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 0/85 हो गई ।श्रीमती इंदिरा जी ,संजय सब हार गए। और अब हालत ये है की 41 साल से किसी ने जनसँख्या नियंत्रण की बात ही नहीं की। इतने सालों में हम दुगने हो गए। आज किसी #पार्टी की...

सोमवार, 28 नवंबर 2016

मुझे तुम क्यों याद आते हों - लव तिवारी

मुझे तुम क्यों याद आते हों  अंधेरी रातो में कभी दिन के उजालो में  मुझे तुम क्यों.......  कभी कुछ सोचु तो तुम्हारा ख़्याल आये बस  न सोचूँ तो दिल परेशान होये बहुत  अब इस मसले का उपाय भी बताओ तुम  मुझे तुम क्यों याद आते हो ये सवाल बताओ तुम  मुझे तुम क्यों........  कभी कुछ लिखूं कविता और कहानी भी  उसमे भी मौजूद है केवल तेरी रवानी ही  मैं अक्सर ढूढ़ता हूं कुछ नये अल्फाजो को  फिर अक्सर बन जाती है...

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

राजनितिक मे बेहतर बिकल्प नरेंद्र मोदी

"मोदी जी" हम आप से बहुत "शर्मिंदा" हैं क्योंकि आप की "भतीजी" यानि आपके छोटे भाई "प्रह्लाद मोदी" जी की बेटी का "41 वर्ष" की उम्र में "दिल की बीमारी" से निधन हो गया वो अपनी "जीविका" चलाने के लिए "कपडे सिलने" का काम करती थी "मोदी जी" आप को "शर्म" आनी चाहिए कि आपने "अपने परिवार" और अपने भाइयों को अपनी "कैबिनेट" में या "राजनीति" में लाने का ज़रा भी "प्रयास नहीं किया" आप को इस बात के लिए भी "शर्म" आनी चाहिए कि आप के "भाई" साधारण नागरिक का जीवन जी रहे...

एक खूबसूरत चेहरा जो बसा दिल में- लव तिवारी

चेहरे पर जो जुल्फ का लट है उसे न बिखरने देना एक खूबसूरत चेहरा जो बसा दिल में उसे तुम सवरने देना है हक़ीक़त कि तुमसे खूबसूरत नही कोई जहाँ में गर है भर्म मेरा तो इस भर्म को भी पनफने देना है उम्मीद तुमसे वफ़ा की अगर मुमकिन हो तो वरना इस दिल की हसरत को कभी टूटने मत देना अगर हो चराग तुम और तुझसे रोशन मेरी दुनिया है बनके चराग़ ता उम्र जिंदगी को उजाले देना प्रस्तुति- लव तिवारी ...

रविवार, 20 नवंबर 2016

विकास बस एक दिखावा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

#समाजवादी_पार्टी #अखिलेश_यादव #उत्तर_प्रदेश #विकास_रैली #लखनऊ #उत्तर_प्रदेश_सरकार समाजवादी पार्टी के उदघोष से ट्रेन आगे बढ़ी सुहेल देव एक्सप्रेस , कल सुबह अखिलेश यादव की बड़ी रैली जो लखनऊ में आयोजित होनी है पूरी ट्रेन यादव समुदाय से खचाखच भरी पड़ी हमने एक बगल के भैया से विचार बिमर्श के माध्यम से पूछ लिया कौन सी ऐसी बात है जो सरकार की आप को प्रभावित करती है अखिलेश भैया आप को क्यों अच्छे लगते है बोले विकास और शिक्षा का स्तर बहुत उच्चकोटि का एवं व्यवस्थित...

हजाम और हज़ामत- लव तिवारी

#हजाम और #हज़ामत शब्दों के अर्थ, हजाम का मतलब नाई और हज़ामत का अर्थ है बाल की कटिंग से है, हमारे यहाँ हज़ामत की शुरुवात भी #दैविक एवं #धर्मो के परम्परा अनुसार होती है, यह तस्वीर नब्वे के दशक की है जब हमारे मुंडन #संस्कार का प्रयोजन #हिन्दू #रीति#रिवाज़ के अनुसार हमारे पैतृक गांव #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में वर्षो पहले प्रयोजित किया गया था, शुरुवात पहले गंगा मैया के दर्शन के बाद गांव...

मन की पीड़ा जो समझे वही सच्चा मीत है- लव तिवारी

#मन की पीड़ा जो समझे वही #सच्चा #मीत है#दिल को जो अच्छा लगे वही #अच्छा #प्रीत है #दुनिया की भूल #भुलैया में धोखा हैे और #जालीपनएक तरफ #बाशिंदे है और दूसरी तरफ है #सूनापन कोई #मुझसे ये पूछे #तुमको क्या और #क्यों चाहिएया ख़ुदा #महबूब से मिला दे और उसके साथ का खालीपन स्वरचित- #लव_तिवारी ...

कोई तुमसा नहीं अब ये यकीन हो गया मुझे- लव तिवारी

कोई #तुमसा नहीं अब ये #यकीन हो गया मुझेजब से तुम मिले #मौसम #हसींन हो गया तबसे कभी रातों में #तसब्बुर बन के #सुकून देते होकभी #हँस कर #ज़माने की #रंजिश को तोड़ देते हो #मुझे तुम भी #याद आते हो ख्यालो में #जबबो मेंकभी #अंधेरी #रातो में कभी #दिन के #उजालो में स्वरचित- #लव_तिवारी ...

भाजपा सरकार ने दिए गाजीपुर शहर को कई विकास की सौगात- लव तिवारी

देश की पृष्टभूमि पर एक छोटा एवं गुमनाम शहर ग़ाज़ीपुर भारत की गौरवमयी गरिमा एवं सैनिको के बलिदानो की करुणामयी गाथाओ से जहा इस शहर का एक देश की पृष्टभूमि पर अलग अस्तित्व है , वही शहर के गद्दार नेताओ ने इसके शोहरत एवं गरिमा को दागनुमा करार दिया है, स्वतन्त्रता से पहले जहा देश की आर्थिक एवं संस्कृति विरासत को अनोखा प्रारूप दिए इस जनपद की अनोखी दास्ताँ थी वही राजनीती के दुर्भाग्य स्थिति से आज ये भारत देश के नक्शे पर...

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

कहा हो तुम एक अजनबी की तरह- लव तिवारी

कहा हो तुम एक अजनबी की तरह कि जिंदगी भी नहीं जिंदगी की तरह है उम्मीद मोहब्बत और वफ़ा की तुमसे कि तुम मिले मुझसे हर ख़ुशी की तरह एक खुशनुमा अहसास है तुमसे तुम हो जो मेरी शायरी की तरह कुछ लिखते है आओ अब हम तुम पर कि मुस्कुराओ तुम एक ग़ज़ल की तरह बात तुमसे करू तो लोग क्या समझे समझ ले तो कहे दिल्लगी की तरह कई अफ़साने है तुझसे मेरे हसररत की कि जो पुरे हो जाए फिर मुक़म्मल की तरह प्रस्तुति- लव तिवारी ...

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

घर में दिया जलाओ अब की दीपावली में- लव तिवारी

घर में दिया जलाओ अब की दीपावली में तुम जश्न फिर मनाओ अब की दीपावली में है चारो तरफ अंधेरा और पथ भी धूमिल है कोई राह तो दिखाओ अब की दीपावली में मेरे घर को फूंका कुछ शहर के दरिंदो ने और खुशियां फिर मनाई अब की दीपावली में कोई रोता है तो रोये इस बात कि ख़बर हैं कोई हँसते को रुलाये अबकी दीपावली में कोई मुझको मिला था  एक रोज मोहब्बत में फिर दे गया वो तोहमत अबकी दीपावली में स्वरचित - लव तिवारी ...

तेरे बगैर तेरे बिना मुमकिन हो कुछ भी सोच लू- लव तिवारी

तेरे बगैर तेरे बिना मुमकिन हो कुछ भी सोच लू ये जिंदगी बस तू ही तू है तुझे बाहों में रोक लू कोई मुझसे पूछता तू इस कदर ,तन्हा उदास क्यों हुए मैं सबको क्या जबाब दू ,जो सोचा तुमको न हो सका ये चार दिन की जिंदगी में मुझे अब भी तेरी तलाश है कही खो न दू मैं जिंदगी बस तू ही तेरा ख्याल है तेरे मुस्कराहट भरे चहेरे के दीदार को मैं बैचन हूँ जो तू मिले तो इस जहाँ की हर एक चीज़ पूरी मिले मेरे उम्र भर के सवाल का तू एकलौता जबाब है जो तू नहीं तो कुछ नहीं...

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

तू इबादत है और मज़हब भी - लव तिवारी

तू इबादत है और मजहब भी जिंदगी तेरे बगैर अब कुछ और नहीं बड़े सलीक़े से तुम्हे पाया हूँ तुझसे मोहब्बत है और जहाँ से नफरत भी बड़ी दिलरुबा और बेख़ौफ़ है जिंदगी तू दुआ है और करम भी तेरे बारे में न सोचु तो मर जाऊ मैं कि जिंदगी कैसे जियूं ये मौरौत भी स्वरचित-लव तिवारी ...

रविवार, 23 अक्टूबर 2016

वो मिले तो अक्सर याद आये पुराने दिन -लव तिवारी

वो मिले तो अक्सर याद आये पुराने दिन कि स्कुल और तक़दीर के मसलो के उलझे दिन बड़ी बेफ़िक्र थी जिंदगी और अजीब थे रिश्ते वो मिले आज तो  कहे कुछ अनकहे क़िस्से कभी मिले वो फ़िर से हो शाम सुहानी कुछ सुलझे बीते वर्षो की उलझी कहानी पुराने वक़त की नज़ाकत को हम याद करते है उन दोस्तों से ताउम्र मिलने की फ़रियाद करते है प्रस्तुति- #लव_तिवार...

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

आज फिर जो मौसम खुसनुमा हुआ है- लव तिवारी

आज फिर जो मौसम खुशनुमा हुआ हैजरा पता करो इस शहर मे क्या हुआ है वो मेहरबान थे उस दौर की यही थी दास्ताँफिर वही रंगत है फ़िजा में असर दूसरा हुआ है सुना है वक़त  बदलते है कुछ समय के बादआज उनके आने के अहसास का असर जो हुआ है कभी उनकी बदौलत भी कट जाती थी जिंदगीवो जो फिर मिले मौसम खुशनुमा हुआ स्वरचित - लव तिवारी ...

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

मैं उत्तर प्रदेश हूँ जी हां मैं उत्तर प्रदेश हूँ

दरिंदों ने जिसे खूब नोचा, अब स्मृति शेष अवशेष हूँ। जाति विशेष व्यक्तियों के विकास का अखिलेश हूँ।               ....मैं उत्तर प्रदेश हूँ। दरिंदों से जितनी बची बस उतनी ही शेष हूँ। मैं, बलात्कार पीड़िता, आपके चरणों में पेश हूँ।               ....मैं उत्तर प्रदेश हूँ। शासन नहीं सत्ता हूँ, रोजगार नहीं बेरोजगारी भत्ता हूँ। गुंडई,...

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगता केजरीवाल - लव तिवारी

तेरे से अच्छा तो अपने गांव का नेता है जो कम से कम देश के बारे में गलती शब्द का प्रयोग तो नहीं करता ,टीवी के सामने केवल तेरे फर्जी बात की उलटी पलटी कहानी, #केजरी तेरी उलटी पलटी समाचार ने आज कुछ लिखने पर विवश किया फिर थोड़े देर में गांव से सोशल मीडिया के माध्यम से नेता की तस्वीर आयी ,लिख दिया कृपया केजरीवाल भक़्त, समर्थक हमें गाली न दे, धन्यबाद उम्मीद तुमसे है कि तुम भी कुछ नया करो हिमायत आतंकी की छोड़ कर कुछ और करो इसी जनता ने दिया तुझे दिल्ली का जो...

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

हुनर को आजमाना चाहती है - लव तिवारी

#हुनर को #आजमाना चाहती है #गज़ल पिछला #जमाना चाहती है मेरे कुछ ऐसे सवाल का #जबाब दे वो क्या मुझे वो #परखना चाहती है अभी #मंजिल नहीं है #पास कही बहुत दूर से वो #नजर आती है कभी #शिकवा नहीं गिला उससे मेरे बारे में वो क्या #जानना चाहती है किसी #फरेब का #सिला मिला मुझे तेरी #बेरुखी अजब #रंग ढाती है तेरे बारे में न #सोचु तो #फिर क्या करूँ #जिंदगी फिर मुझे तेरे #करीब लाती है Link- http://epapernationalduniya.in/epapermain.aspx?pgno=8&am...

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

वो जो जिंदगी तेरे बगैर यूं खूबसूरत न हुईं तेरे न मिलने के ख्याल ने मुझे जिंदगी भर रुला दिया -लव तिवारी

वो जो जिंदगी तेरे बगैर यूं खूबसूरत न हुईंतेरे न मिलने के ख्याल ने मुझे जिंदगी भर रुला दिया तेरी बेरुखी के हस्र का मैं एकलौता जबाब हूँजो तू न मिली तो रोज मैं एक बिन पढ़ा किताब हूँ कोई मुझसे पूछता है हर वक़्त तुझे क्या हुआ और क्यों हुआमैं किस किसको जबाब दू तेरी बेरुखी का जो सिला मिला वो जो ख्वाब था कि जिंदगी हसीं और खुसनशीब भीतेरे वादों के भर्म ने मुझे इस कदर तड़पा दिया तेरे चार दिन की चाँदनी का में  ही एक गवाह हूँमेरे जिंदगी के खौफ का कोई सबूत...

सोमवार, 12 सितंबर 2016

जंग किसी मकसद के लिए लड़े तो जायज है फिर से कोई हिन्दू और मुसलमान रह गया - लव तिवारी

ख्वामखाह ही एक ख्याल रह गयाजो सुलझा नहीं वो सवाल रह गया इस दुनिया की रंगत देखकरदिल में मेरे एक मलाल रह गया कौन कहता है मोहब्बत नहीं यहाँ परकुछ से किये कुछ का इंतेजार रह गया मेरी दुनिया भी अजीब दुनिया हैमैं अपने में खुद ही सवाल रह गया जंग किसी मकसद के लिए लड़े तो जायज हैफिर से कोई हिन्दू और मुसलमान रह गया रचना- लव_तिवारी - 13-09-2016 ...

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

गुप्ता जी की बात निराली - लव तिवारी

गुप्ता जी की बात निराली और कुछ खिस्से ऐसे है सब लोग के बीच में सर जी बड़े अनोखे रहते थे कुछ तथ्यों पर महाशय जी अपनी राय भी रखते थे और  हो न हो क्यों ऐसा चंदौसी में जो रहते थे हमें पढ़ाते खुद भी पढते और गुथ्थी भी सुलझाते थे बात बात हम को भी कुछ राज की बात बताते थे एक बार की बात कहु तो साहब ने हमें डराया था और दोस्तों के बिच में हमें जोर से हड़काया था अपनी दिल को चैन न था वैभव जी से मिलने को और कुछ रंजिश की बातों पर सुलह सपाट करने को न मानने पर श्री...

सोमवार, 5 सितंबर 2016

मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के साथ यादवो का उत्तम प्रदेश उत्तर प्रदेश

समाजबाद की नयी परिभाषा जिससे जान कर शायदआपको भी शर्म आ जाये 1 - मुलायम सिंह यादव - सांसद2 - अखिलेश यादव (पुत्र) - मुख्य्मंत्री3 - रामगोपाल यादव (भाई) - सांसद4 - डिम्पल यादव (पुत्र बधु ) - सांसद5 - धर्मेंद्र यादव (भतीजे ) - सांसद6 -अक्षय यादव (भतीजे ) - सांसद7 -तेजप्रताप यादव (पोते) - सांसद8 -शिवपाल सिंह यादव (भाई) - विधायक(मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)9 -अंशुल यादव(भतीजे) - जिलापंचायत अध्यक्ष इटावा10 -शंध्या यादव (भतीजी) - जिलापंचायत अध्यक्ष मैनपुरी11...