मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

जून 2022 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 27 जून 2022

ग़ाज़ीपुर से तनिके दूर माई के भवनवा मोहे ले मनवाँ श्री कामाख्या माई धमवा।- देवी पचरा मनोज तिवारी मृदुल

ग़ाज़ीपुर से तनिके दूर माई के भवनवामोहे ले मनवाँ श्री कामाख्या माई धमवा।मोहे ला मनवा......यूपी बिहार के कगार पर निवास बागंगा के तीर मन्दिर गहमर के पास-२करहिया गदाईपुर के बीच स्थनवामोहे ला मनवा......२ग़ाज़ीपुर से तनिके दूर  माई के भवनवामोहे ले मनवाँ श्री कामाख्या माई धमवा।भोला के नगरिया के काशी के सिवान ह।शिव शक्ति के चारी ओरी ये निशान ह-२शक्ति पीठ माँ कामाख्या क ह भवनवा मोहे ला मनवा......२ग़ाज़ीपुर से तनिके दूर  माई के भवनवामोहे ले मनवाँ...

रविवार, 26 जून 2022

देवी पचरा -ठाड़े लेके आरती अँगनवा नयना माई के निहारे- मनोज तिवारी मृदुल

ठाड़े लेके आरती अँगनवा नयना माई के निहारेमाई के निहारे हो माई के निहारे -२ठाड़े लेके आरती अँगनवा नयना माई के निहारेनीम के पतईया से निचवा उतर जा पूजा स्वीकारय अचरवा तू भर जा-२निबिये पर लागल झुलनवानयना माई के निहारेहर नवरात्र में बरत उठाई तन मन मे शक्ति तोहरे से पाइब-२तोहरे में लगली लगनवा नयना माई के निहारेघरवा भरल बा अन धन खजनवातोहरे कृपा से खेले ल ललनवा-२माई लइका के बुझेलूँ सपनवानयना माई के निहारेनरियल चुनरी से हम का रिझाईबपूजा से बानी अज्ञान का चढ़ाईब-२रखिये...

गुरुवार, 23 जून 2022

अहि ठइयां झुलनी हेरा गइले रामा कहा मो ढूँढू पारम्परिक चैता

अहि ठइयां झुलनी हेरा गइले रामा कहा मो ढूँढूअहि ठइयां झुलनी हेरा गइले रामा कहा मो ढूँढू।कोठवा मो ढूँढू अटरिया मो ढूँढूढूँढूत ढूँढूत बऊरा गइले रामाकहवाँ मो ढूँढूअहि ठइयां झुलनी हेरा......सासु जी से पूछनी ननद जी से पूछनीसांइया जी से पूछत लजा गईली रामाकहवाँ मो ढूँढूअहि ठइयां झुलनी हेरा......पूर्व धर्मार्थ मंत्री आदरणीय विजय मिश्रा जी के साथ&nb...

गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाए युग युग से इस देश की धरती तुझसे जीवन पाए

गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाएयुग युग से इस देश की धरती तुझसे जीवन पाए दूर हिमालय से तू आई गीत सुहाने गाती बस्ती बस्ती जंगल जंगल सुख संदेश सुनाती तेरी चाँदी जैसी धारा मीलों तक लहराएगंगा तेरा पानी अमृत झर झर.................................. कितने सूरज उभरे डूबे गंगा तेरे द्वारेयुगों युगों की कथा सुनाएँ तेरे बहते धारे तुझको छोड़ के भारत का इतिहास लिखा ना जाए गंगा तेरा पानी अमृत झर झर..................................इस...

बुधवार, 22 जून 2022

ओ मईया तैने का ठानी मन में, राम-सिया भेज दइरी वन में - रविन्द्र जैन

ओ मईया तैने का ठानी मन में,राम-सिया भेज दइरी वन में -२हाय री तैने का ठानी मन में,राम-सिया भेज दइ री वन में -२यधपि भरत तेरो ही जायो,तेरी करनी देख लज्जायो,अपनों पद तैने आप गँवायोभरत की नजरन में,राम-सिया भेज........हठीली तैने .....महल छोड़ वहाँ नहीं’ रे मड़ैया,सिया सुकुमारी,संग दोउ भईया,काहू वृक्ष तर भीजत होंगे, तीरो मेहन में,राम-सिया भेज...........दीवानी तैने का........राम-सिया भेज ..........कौशल्या की छिन गयी वाणी,रोय ना सकी उर्मिला दीवानी,कैकेयी...

चराग़ आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी शबाब की नक़ाब गुम बड़ी हसीन रात थी- ज़नाब सुदर्शन फ़ाकिर

चराग़ आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी,शबाब की नक़ाब गुम बड़ी हसीन रात थी।मुझे पिला रहे थे वो कि ख़ुद ही शमा बुझ गई,गिलास गुम,शराब गुम, बड़ी हसीन रात थी।लिखा था जिस किताब में कि इश्क़ तो हराम हैहुई वही किताब गुम बड़ी हसीन रात थी।लबों से लब जो मिल गए,लबों से लब ही सिल गएसवाल गुम, जवाब गुम, बड़ी हसींन रात थी।चराग़- दीपक आफ़ताब = दिया, सूरजरचना - ज़नाब सुदर्शन फ़ा...

सोमवार, 20 जून 2022

अच्छी-अच्छी चीजें जब खाने को है फिर बेजुबानों को मारे क्यों- लव तिवारी

जब भगवान ने हमें इतनी अच्छी-अच्छी चीजें खाने को दी हैं तो फिर बेजुबानों को मारकर क्यों खाएं ? शाकाहारी बनकर देखिए अच्छा लगेगा जब अच्छी-अच्छी चीजें हमको शाकाहारी के रूप में खाने को है तो हम मांसाहारी क्यों बने हम जीव हत्या क्यों करें हम इस घोर पाप से क्यों ना बचे हैं आइए हम बताते हैं कि मांसाहारी बनने की क्या नुकसान है आपको1 सबसे पहले तुम मांसाहार जो मनुष्य और देवताओं का भोजन नहीं है यह राक्षसों का भोजन है राक्षसी प्रवृत्ति के लोग इसे धारण करते...

गुरुवार, 16 जून 2022

हम फौजी है प्यारा देश हमारा फिर क्यों ये गद्दारी है हम नेताओं के हाथों की कठपुतली जानती दुनिया सारी है- लव तिवारी

हम फौजी है प्यारा देश हमारा फिर क्यों ये गद्दारी है।हम नेताओं के हाथों की कठपुतली जानती दुनिया सारी है।हम अडिग है अपने पथ पर करते नया किर्तिमान यहाँ ।देश विप्पति में जब होता, फिर होता हमारा काम वहाँ।।आज के इस दौर से चिंतित हम सब भारतवासी है।सबकुछ क्यो नेताओ के हाथ मे जो करते मनमानी है।।करते हम संघर्ष दुश्मन से और सीमा पर पहरेदारी है।तब जाकर देश है सोता, फिर भी नही हमसे वफादारी है।।जाति धर्म ऊँच नीच से परे हम सब की जेम्मेदारी है।वोट की राजनीति करके...

बुधवार, 15 जून 2022

नफ़रत क्या है जो तुम लोगों से करते हो। मोहब्बत के नाम पर क्यो जमाने से डरते हो- लव तिवारी ग़ाज़ीपुर

नफ़रत क्या है जो तुम लोगों से करते हो।मोहब्बत के नाम पर क्यो जमाने से डरते हो।जब तक हो दुनिया में अमन चैन से रहो।जरूरत क्या है जो लोगो के जज़्बात से खेलते हो।।धरा तुम्हारी नही न तुम खुदा हो इस जहाँ के।ग़रीबी क्या है, इसको क्यो नही समझते हो।।सारी हसरत मुक्कमल हो ऐसा तो मुमक़िन नही।जीना सीखे नही और जिंदगी की बात करते हो।।थोड़ी खुशियां भी काफी है उम्र भर जीने के लिए।मुझको भी देख लो क्यों गैरो की बात करते हो।।रचना- लव तिवारी युवराजपुर ग़ाज़ीपुर उत्तर प्र...

शुक्रवार, 10 जून 2022

गर्मी हम सबको सताये फिर भी नही कोई पेड़ लगाए- लव तिवारी

गर्मी हम सबको सतायेफिर भी नही कोई पेड़ लगाए।।आते जाते पथिक भी सोचे।कैसे रास्ते को छावदार बनाये।।कल कारखाने और वाहनों से।कैसे हवा को शुद्ध बनाये।।एसी, कूलर फ्रीज की दुनियां।इनके बिना कहाँ रह हम पाये।।एक व्यक्ति की नही धरा यह।आओ हम सब साथ निभायें।।पर्यावरण की बस करें सुरक्षा।हम तन मन धन से लग जाये।।नही सुधरेंगे फिर मर जायेंगे।इस गर्मी से फिर हमें कौन बचाये।।स्वर्ग नरक सब इसी धरा पर।आओ मिलकर हम स्वर्ग बनाये।।रचना- लव तिवारीग्राम पोस्ट- युवराजपुर जिला...

मतलबी जमाना और बेगानों का बसर है। शहद की मिठास लिए उगलता जो जहर है- लव तिवारी

मतलबी जमाना और बेगानों का बसर है।शहद की मिठास लिए उगलता जो जहर है।।एक तमन्नाओं की ख्वाईश लिए बेचैन थे बचपन में।उन विपरीत परिस्थियों को सँजोता यही वो शहर है।सबकों अपनी चिंता है और अपने है बेगानें यहाँ।इंसानियत है हैवान यहाँ बस लोगों का कहर है।।सब गलत कामों से ढक देते है अच्छाइयों को भी।इस बात से परेशान हम ये कैसा लोगों का ठहर है।।गांव ही है सबसे न्यारा हो जाती अगर जरूरत पूरी।शहर में कभी नही जाता जो आधुनिकता का बसर ह...

प्रचंड गर्मी जियते फूक देब का मालिक- लव तिवारी

आप को लगेगा अजीब बकवास है किन्तु यह सत्य हैपिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया हैपीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है, बरगद 80% और नीम 75 %। अब सरकार ने इन पेड़ों से दूरी बना ली तथा इसके बदले विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया जो जमीन को जल विहीन कर देता है।इस पेड़ को लगाना राजीव गांधी ने चालू किया आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है।अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही...

तेरी अहमियत को जो न समझे उनको कौन बतलाये, तू है तो ही धरती टिकी है तुझसे ही भगवान यहाँ- लव तिवारी

ये किसान तेरी दुनिया कैसी, और कैसे तेरे काम यहाँ।कहने को तू अन्न दाता भूखा सोता तेरा जहान यहाँ।।इस धरा पर कठिन परिश्रम तुमसे अच्छा कौन करे।मौसम के बेरहमी के कारण बर्बादी का मंजर सहे।।भूखे शरीर से हल चलाकर करता तू महान काम यहाँफिर भी कुदरत और साहूकारों ने तुमको किया परेशान यहाँदेश की धरती सोना उगले उसमें अद्भुत एहसान तेरा।हर भूखें को भोजन मिलता इससे बड़ा उपकार कहा।।तेरी अहमियत को जो न समझे उनको कौन बतलाये।तू है तो धरती टिकी है तुझसे ही भगवान यहाँ।।रचना-...

कोई तो है जो दिल को बहुत बार धड़कता है। उसके आने की खबर से दिल भी सहम सा जाता हैं।- लव तिवारी

कोई तो है जो दिल को बहुत बार धड़कता है।उसके आने की खबर से दिल भी सहम सा जाता हैं।।मैं उसको यह कैसे बताऊ क्या अहमियत है उसकी।सामने न होते हुए भी क्यो वो मेरे पास ही नजर आता है।।बड़े सलीके से उसका नाम छुपाया दुनिया की नजरों से।न चाहते हुए भी यह ख़बर जमाने को पता लग जाता हैं।।मोहब्बत करने वाले से ये दुनिया जलती क्यो है हरदम।एक प्रेमी के मिलने से भला दुनिया का क्या बिगड़ जाता है।मोहब्ब्त के इस दौर में आदत मेरी किसीसे मत पूछिए लव।उसकी ख्वाईश में जमाना मुझे...

शुक्रवार, 3 जून 2022

कलयुग की सबरी- दान वीरता आपकी जग में है विख्यात दान धर्म जो ना किया जीवन है बेकार।

🙏।। जय श्री राम जय श्री राम जन्मभूमि ।।🙏 ।। कलयुग की सबरी ।। दान वीरता आपकी जग में है विख्यातदान धर्म जो ना किया जीवन है बेकार।। इस पोस्ट को पढ़े और पूरा वीडियो भी देखे इसमें जो यह बृद्ध महिला दिख रही है यह निहाय गरीब है जिसके पास न रहने के लिये मकान है न भोजन के लिये अन्न न परिवार में कोई व्यक्ति फिर भी यह महिला अपने संघर्षो से अपना जीवन यापन करती चली आ रही है । और हमारे गाँव मे सेवा भाव से रहती है और इनके सेवा भाव से प्रशन्न होकर लोग...

स्वास्थ्य सम्बन्धी याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें:- जीवन बहुत अनमोल है।

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें: 1. बीपी: 120/80 2. पल्स: 70 - 100 3. तापमान: 36.8 - 37 4. सांस : 12-16 5. हीमोग्लोबिन: नर -13.50-18 मादा - 11.50 - 16 6. कोलेस्ट्रॉल: 130 - 200 7. पोटेशियम: 3.50 - 5 8. सोडियम: 135 - 145 9. ट्राइग्लिसराइड्स: 220 10. शरीर में खून की मात्रा : पीसीवी 30-40% 11. शुगर लेवल: बच्चों के लिए (70-130) वयस्क: 70 - 115 12. आयरन: 8-15 मिलीग्राम 13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC: 4000 - 11000 14. प्लेटलेट्स:...

भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने राम को मनाने लखन समुझाने सिया जी को वापस लाने हो रामा

भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनानेराम को मनाने लखन समुझानेसिया जी को वापस लाने हो रामाराम को मनाने.....…..भरत चले चित्रकूट हो रामा.......तन पुलकित अति सजल नयन भर सिर पर जस जटा जुट हो रामा राम को मनाने.....…..भरत चले चित्रकूट हो रामा.......छल बिल खट छन प्रेम मगन मन मन करे नीरज छुर हो रामा राम को मनाने.....…..भरत चले चित्रकूट हो रामा.......भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनानेराम को मनाने लखन समुझानेसिया जी को वापस लाने हो रामाराम...