वोट4बीजेपी #VoteforDevelopment,
माननीय मनोज सिन्हा के द्वारा किये गए कार्यो की विवरण निम्नवत है
1) छपरा-बलिया-गाजीपुर व #वाराणसी रेल खंड का #दोहरीकरण। कुल आवंटित धनराशि छह अरब नौ करोड़ चार लाख।
2) मऊ-गाजीपुर-ताड़ीघाट नई रेल लाइन के साथ गंगा पर रेल कम रोड ब्रिज। लागत लगभग एक हजार 45 करोड़।
3) छपरा-बलिया-गाजीपुर-इलाहाबाद रेल खंड का विद्युतीकरण। लागत चार अरब 15 करोड़ 15 लाख।
4) #रेलवे ओवरब्रिज सैदपुर, नंदगंज, महाराजगंज, जमानियां। लागत एक अरब नौ करोड़ 81 लाख।
5) गाजीपुर वाशिंग पिट की स्वीकृति। लागत 12 करोड़ 60 लाख।
6) रेलवे स्टेशनों का विकास। गाजीपुर सिटी, औड़िहार, सैदपुर, सादात, नायकडीह हाल्ट, जखनियां, दुल्लहपुर, नंदगंज, यूसुफपुर, जमानियां, दरौली, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर व बारा हाल्ट। लागत 32 करोड़ 85 लाख।
7) रेलवे जोनल ट्रेनिंग इंस्ट्टीयूट। लागत लगभग 14 करोड़।
8) गाजीपुर #सिटी स्टेशन वाई-फाई की सुविधा से लैस।
9) नई ट्रेनों का संचालन-#बलिया-वाराणसी डीएमयू, पटना-बक्सर-मुगलसराय-वाराणसी इएमयू, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस वाया बलिया-गाजीपुर। मऊ-औड़िहार-वाराणसी-इलाहाबाद डीएमयू।
10) वाराणसी-गोरखपुर एनएचआई की विशेष मरम्मत के लिए 58 करोड़ रुपये स्वीकृत।
11) वाराणसी-#गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत। लागत 3008 करोड़।
12) गाजीपुर-हाजीपुर एनएच की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रुपये स्वीकृत।
13) गाजीपुर-जमानियां एनएच की विशेष मरम्मत का काम शुरू।
14) बिजली समस्या के समाधान के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 208 करोड़ रुपये अवमुक्त।
16) लगभग 500 विकलांगों के लिए सहयोगी उपकरण वितरित।
17) सभी जूनियर हाई स्कूलों में शौचालय की स्वीकृति।
18) आर्सेनिक रहित #पेयजल के लिए 100 से ज्यादा डीपवेल ट्यूबवेल प्रस्तावित।
19) #संसदीय_निधि से सभी पांच विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर, सैदपुर, जखनियां, जंगीपुर तथा जमानियां में चार करोड़ 80 लाख की 63 परियोजनाएं विचाराधीन।
20) गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां में दस सामुदायिक बायो शौचालय स्वीकृत।
21) संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट का प्रस्ताव स्वीकृत।
वाकई में सच्चे विकास की परिभाषा बीजेपी सरकार ने दी है,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें