सोमवार, 13 मई 2024

देख कर तुम्हे जी नही भरता उम्मीद की एक किरण हो तुम- रचना लव तिवारी

देख कर तुम्हे जी नही भरता
उम्मीद की एक किरण हो तुम

आते जाते हर हर पल हर क्षण
खुशनुमा एक असर हो तुम।।

मेरी जीवन की अभिलाषा
तुम पर शुरू तुमपर ही ख़त्म

मेरे सपनों की रानी बनकर
दिल की हर एक धड़कन हो तुम

रहे सलामत तेरी जवानी
और योवन की सुंदरता

हर पल सासों को वायु रूपी
देती सुंदर जीवन हो तुम।।

लिख देते है तुमपर कविता जाने या अनजाने में।
मेरी ख़्वाब की शहजादी और दिल की धङकन हो तुम।।

रचना- लव तिवारी
युवराजपुर ग़ाज़ीपुर


आदमी जिसको चाहे वो उसे मिल जाये। ये मोहब्ब्त भी सबको नही नसीब होता- रचना लव तिवारी

दूर से देख कर इतना सुकून देते हो
पास होते तो नज़ारा ही कुछ अजीब होता।

आदमी जिसको चाहे वो उसे मिल जाये।
ये मोहब्ब्त भी सबको नही नसीब होता।।

एक तुम्हें ही दिल में रखकर सोचते है हर वक्त
प्यार हमसे नही करती तो मै बदनसीब होता।।

बड़ी उम्मीद हैं तुमसे और ख्वाईश भी मेरे महबूब
हो जाती मेरी बस तो मैं बड़ा खुशनसीब होता।।

एक तम्मना बस मेरी आखिरी हैं तुम्हें पाने की
मुझको तू मिल जाये ऐसा मेरा नसीब होता।।

रचना लव तिवारी



रविवार, 12 मई 2024

ग़ाज़ीपुर की महान कवियत्री श्रीमती बीना राय जी का संक्षिप्त परिचय एवं रचनाएँ

परिचय:-
नाम - बीना राय
जन्म:- 27 /9/1981
निवास स्थान : गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
कार्य - शिक्षण व लेखन
जन्म स्थान : कोलकाता, पश्चिम बंगाल
अभिरूचियां : अध्ययन, अध्यापन व लेखन
प्रकाशित पुस्तक - 1-खुशनसीब हो गए
2-अंगारे गीले राख से
अन्य प्रकाशन - 18 साझा संकलन पुस्तकों में प्रकाशित
उद्देश्य: मानवता और साहित्य की सेवा
संप्रतियां : अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में 20 वर्ष से कार्यरत एवं अपने जिला गाजीपुर महिला काव्य मंच की वर्तमान अध्यक्षा। काशी काव्य संगम मंच वाराणसी की उपाध्यक्षा।

सृजनात्मिका महिला काव्य मंच वाराणसी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

साहित्य संस्थाओं से सम्मानित।
अखिल भारतीय अनुबंध साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित।
शांतिदूत साहित्य सम्मान 2021 से सम्मानित
साहित्य मनीषी सम्मान 2021 से सम्मानित
नारी शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित
नव उदित साहित्य सम्मान भोपाल 2023 से सम्मानित
काशी कजरी रत्न 2023 से सम्मानित
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में इनकी कहानियां,लेख, लघुकथा व कविताएं प्रकाशित होती रहती हैं।
वर्तमान पता- रामनगर, वाराणसी



1- *मुकाम युद्ध के*

खून से सनी धरती
मानवता के धूप को
हर वक्त है तरसती
ऐसी ही कुछ उपलब्धियां
नाम हैं युद्ध के।

भूखमरी और बेरोज़गारी
लाचारी और महामारी
ऐसे ही कुछ खास
परिणाम हैं युद्ध के।

किसी के अहं और
ज़िद की सरपरस्ती
नफ़रतों के आग
हर दिशा में उगलती
ऐसे ही कुछ मुकाम हैं युद्ध के।

किया भारत ने बहुत बार
युद्ध का सामना स्वीकार
लेकिन कभी किसी देश पर
खुद से किया ना वार
क्यों कि हम समझते हैं
विनाशक अंजाम युद्ध के


युद्ध से हम डरते हैं
ऐसा ना तुम समझना
वसुधैव कुटुंबकम् है
हिंद का सलोना सपना
मगर साक्षी समय रहा है
और जानती है दुनिया
जब जंग दुश्मन चाहे
समझौते से ना माने
किस क़दर लिए हैं
हमने इंतिक़ाम युद्ध के

स्वरचित कविता
बीना राय
ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश


2- *दहेज मुक्त विवाह*

चलो ख़त्म मिलकर
दहेज का रिवाज़ हम करें
अंत से इस कुप्रथा के
सुखी समाज हम करें

माँ के गहने गिरवी रखे जाते
जिसे वो रखती थी सहेज कर
बिक जाता जमीन पिता का
करने को खर्चा इस दहेज पर
डूब जाते हैं कर्ज मे भाई कई
बहन को ससुराल भेजकर

इस अपयशी रिवाज के विरोध में
कुछ नेक काज हम करें
अंत से इस कुप्रथा के
सुखी समाज हम करें

वर हो चाहे जैसा पर
वधू हो सुंदर और सुसंस्कृत
मांगें बढ़ती ही जाती हैं
लोभ कर लेते वो अनियंत्रित
भूलकर रिश्तों की मधुरता
ध्यान करते हैं धन पर केंद्रित

ऐसे लोभियों को
कन्या सौंप कर
कैसे नाज़ हम करें
अंत से इस कुप्रथा के
सुखी समाज हम करें

जो बेटी बाबुल के आंगन मे
चिड़ियो सी चहचहाती है
ताने से दहेज के अक्सर
ससुराल मे घुट जाती है
कहींकहीं तो धन की
लोलुपता मे जिंदा
जला दि जाती है

ऐसी वेदनाओं के
जड़ को काट कर
नई आगाज़ हम करें
अंत से इस कुप्रथा के
सुखी समाज हम करें।

स्वरचित कविता

बीना राय
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश


3- *मर भी ना सके हम तिरे प्यार में*

बारहा गिरे, बारहा उठे
फिर बारहा झुके हम तिरे प्यार में
मर मर कर जिए,जीते जी मरे,
मर भी ना सके हम तिरे प्यार में

तेरे आखिरी दरस को हम मांगते रहे
चांद को निहार शब भर जागते रहे
तिश्नगी मिरी क्यों मिट ना सकी
क्यों तड़पते रहे हम तिरे प्यार में
मर भी ना सके हम तिरे प्यार में

तन्हाइयों के शोर में हम पागल हुए
कोई मरहम मिला ना जब घायल हुए
खुद से रूठकर खुद भागते हुए
खुद ही में छुपे हम तिरे प्यार में
मर भी ना सके हम तिरे प्यार मे

ये आलम सारा ही झूठा लगा
ग़म मेरा दिल को सिर्फ सच्चा लगा
ग़म रहनुमा अब ग़म ही खुदा
ग़म से रौशन हुए हम तिरे प्यार में
मर भी ना सके हम तिरे प्यार में

स्वरचित नज़्म

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश


4- *थोड़ी सी तो जा संवर*

हर दफ़्'अ ऐतबार कर
जो तबाहियों में किया बसर
ऐ हयात खुद के वास्ते
थोड़ी सी तो जा संवर

ना रख किसी से भी हसद
फिदा हो तू तस्कीन पर
वो रब जो तेरे साथ है
किस बात का तुझे है डर ।

ऐ हयात खुद के वास्ते
थोड़ी सी तो जा संवर

तू राह में चलते हुए
मंजिल पे ही रख नज़र
तू धुन में अपनी मस्त हो
कर शान से पूरी सफ़र

ऐ हयात खुद के वास्ते
थोड़ी सी तो जा संवर

माना है मुश्किलें बहुत
आसान नहीं है ये डगर
तू चमक में कोशिशों की
सवांर ले मन का नगर।

ऐ हयात खुद के वास्ते
थोड़ी सी तो जा संवर।

हयात - जिंदगी
हसद- जलन
तस्कीन- शांति


स्वरचित नज़्म

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश


5- जिसे पूजने लगोगे तुम ख़ुदा की तरह
बदलेगा रफ्ता-रफ्ता बेवफा की तरह।

तुम ही हो मेरी मंजिल वो कहेगा हर घड़ी
मिल गये तो छोड़ देगा रास्ता की तरह ।

दैरो-हरम की सीढ़ी रोने लगी है मुझपर
उसे मांगकर थके जब इक दुआ की तरह।

कल राह में मिला था चुपचाप से यूं गुज़रा
अरमानों की शजर से एक धुआं की तरह।

वो समंदर तुम्हें भी खारा बना के बहता
अच्छे भले हो मीठे एक दरिया की तरह।

बिखरी है टूटकर जो ये जिंदगी संवार लो
कुछ भी नहीं है *बीना* हौसला की तरह ।


स्वरचित
बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश

6- *फैसला आखिर कर ही लिया*

दिल ने उसकी कठोर से कठोर
बातों को भी बड़ी इत्मीनान से
सुनते ही रहना चाहा तो था
क्यों कि वो आवाज़ ही एक
ऐसी चीज थी उसकी जिसपर मर
मिटा था ये नाजुक दिल कभी
मगर रूह से उसकी मुसलसल
बेरूखी के तलवों से अपने वजूद का
कुचलना बर्दाश्त न हो सका और
इसने उसे भूल जाने का फैसला
आखिर कर ही लिया।

वैसे आसान नहीं होता दिल में
बस जाने वाले को दिल से निकालना
लेकिन कुछ जरूरी फैसले लेने में
बहुत देर करना भी ठीक नहीं होता।
शायद पाकीज़गी भरी मिरी मोहब्बत
और उसके वास्ते रोज रोज दुआओं में
हाथ उठाकर उसकी खैर मांगना
और बदले में उसके प्यार के
दो लब्ज़ों से मिरी रूह का महरूम होना
और सिसकते रहना, रब को भी मंजूर नहीं था।

मंजूर भी आखिर कैसे होता रब को
क्यों कि ये दिल रब की ही तरह
उसकी भी इबादत जो करने लगा था।
रब तो रब ठहरा और वो सिर्फ
रब का बनाया एक बंदा।
बाखुदा तो सिर्फ ख़ुदा का होना ही
अच्छा है उसके बनाए किसी बंदे का नहीं ।
ख़ैर ख़ुदा खैर करे अपने सारे
बंदों और बाखुदाओं की।
वो संभाल ही लेता है देर सबेर
अपने बनाए सारे बंदों और बाखुदाओं को भी।

*स्वरचित छंदमुक्त कविता*

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश

7- *दुनिया में छा जाएंगे*

जीता वो जिद्दी
दुश्मन तो क्या
हम भी कहां अभी हारे हैं
जग ने हो मानी
हार भले पर
हमने कहां स्वीकारे हैं
फिर उठना है
फिर लड़ना है
आंखों में दुश्मन के गड़ना है
लिख लो कहीं तुम
लगने हैं बाकी
हिम्मत के मेरे जयकारे हैं
जग ने हो मानी हार भले पर
हमने कहां स्वीकारे हैं।
बीता बहारों का
मौसम तो क्या
पतझड़ में हम गाएंगे
अंधियारों में किस्मत के
अनुभव के दीप जलाएंगे
अब क्या चहकना
अब क्या बहकना
जज़्बातों में अब
क्या लुढ़कना
सांसों की सूरज
ढलने से पहले
दुनिया में में छा जाएंगे।
अंधियारों में किस्मत के
अनुभव के दीप जलाएंगे।

8-
*छंदमुक्त कविता*

*क्या मैं लिख पाऊंगी*


कभी कभी मैं अपनी ही किसी
तस्वीर को दिल से चूम लेती हूं
देती रहती हूं दुआ अक्सर
अपने खूबसूरत ख्वाबों से भरी
इन खूबसूरत आंखों को
जिसने निराश हो कर कभी
नहीं छोड़ा हौसला ख्वाबों को संजोने का

अदा करती रहती हूं शुकराना
घनघोर अजाबों से जीतने पर
अपने मेहरबां उस रब का जिसने भर दी
मेरे वजूद की झोली अपने रहमतों से यूं ही
एक बार दुआ में दोनों हाथ उठाने पर

निहारती हूं एक टक उन पदचिन्हों को
मेरे दुःख में निस्वार्थ भाव से
साथ देने वाले भाई-बहनों और दोस्तों के
और संकल्प भी लेती हूं उन्हीं पदचिन्हों
पर चलते रहने का जिसपर चलकर
बन जाना चाहती हूं काबिल मैं भी किसी
तन्हा और परेशान व्यक्ति के दुःख में
अपने सामर्थ्य भर साथ निभाने का

मैं कामना करती हूं मुसलसल
अपने हिस्से की जिंदगी को
जिंदादिली से जीकर
कुछ लाचार और भीगी आंखों से
गर्म नमी को मिटाकर
अपने चाहने वालों के दिलों में
खुद के भी अस्तित्व को कायम रखने की

अक्सर सींचती रहती हूं अपनी
तमाम हसरतों की क्यारियों को
ताकि वो मुश्किलों के पहाड़ में भी
खिला सकें फूल साहस, उम्मीद और समृद्धि के

रखती हूं सबसे बड़ी एक चाहत
और पूछती हूं अपने आप से
क्या मैं लिख पाऊंगी स्वयं पर बीती
एक ऐसी किताब जिसे पढ़कर
भीग जाएं आंखे मेरे बाद उन लोगों की भी
जो बात बात पर किसी निर्दोष को
बदनाम करने और उसके सुखी संसार में
अनायास ही अपने ईर्ष्या
की आग लगाने से बाज़ नहीं आते
क्या मैं लिख पाऊंगी एसी किताब?

स्वलिखित कविता

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश




किसी करीबी पर भी आंख मूंद कर ऐतबार का अब वक्त नहीं- रचना श्रीमती बीना राय ग़ाज़ीपुर

किसी करीबी पर भी आंख मूंद कर ऐतबार का अब वक्त नहीं
मौन रहकर करना है हर चाल पस्त, तकरार का अब वक्त नहीं

हो कितने पानी में है मुझे भी पता, तुम डार-डार मैं पात-पात
यह मत सोचो कि सौ सुनार की एक लुहार का अब वक्त नहीं

किसी सरल और निर्दोष हृदय पर तुम ऐसे ना आघात करो
कि रब रूठकर तुमसे सोचे कि तिरे इसरार का अब वक्त नहीं

जो बोते हैं वहीं काटते हैं हम तो बुरे कर्म का बीज क्यों बोना
जल्दी समझो, इस बात को समझने से इंकार का अब वक्त नहीं

स्वलिखित रचना

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश



तू रोड़ा ना बन - रचना श्रीमती बीना राय ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

तू रोड़ा ना बन

राह दिखाने वाले के
राह में तू रोड़ा ना बन
आग बुझा दे ईर्ष्या की
कर ले अपना शीतल मन
आभार व्यक्त कर ईश्वर की
मुझ जैसी तुझको सखी मिली
जिसके मन पर पड़ी नहीं कभी
छल कपट की आवरण
जिसने पीड़ा अपनी व्यक्त की
तुझे मानकर अपनी बहन
माना वक्त की सतायी हूं मैं
पर इसका तंजं तुझे शोभा ना दे
तेरी प्रवृत्ति पहचान सका ना
कपटी तुझे मेरा भोला मन
क्या हासिल हुआ है तुझे बता
मुझ निर्दोष की झूठी निंदा कर
है अब भी वक्त, सम्हल जा सखी
दोस्ती का ना कर मैला दर्पण
मुझे ग़म नहीं की मैं तनहा हूं
मेरी नेकी मेरे साथ है
हां तेरी नीयत से जरूर
घायल मेरे जज़्बात हैं
तूने जलन के पैरों से रौंदी है
तेरे वास्ते मेरा अपनापन
मैं चतुर नहीं हूं तुझ जैसी
मुझे सत्य में है विश्वास मगर
तुझे जो करना है करती जा
रब साथ है हर पल मेरे
अब वही बनाएगा मेरी डगर
मुझे ठीक से तू पहचान ले
मैं अब भी हूं तेरी मान ले
मुझसे स्पर्धा की दौड़ में
कंटक से न भर अपना जीवन
अक्सर कहती थी तू ही सखी
यह जग मिथ्या माया है
तुझमें अपने पराये का भाव नहीं
बड़ी निर्मल तेरी काया है
मैं कहती हूं जो काया में ईश्वर है
वह भी हम पर गर्व करे
जब रखें समान हम कर्म-वचन

स्वरचित कविता
बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश





तुम देना ज़हर रचना श्रीमती बीना राय ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश


तुम देना ज़हर

दोस्ती में मुझे तुम देना ज़हर
मैं पीऊंगी उसे भी अमृत कर

चाहते हो क्या बताओ तो सही
मेरा सबकुछ तुमपर न्यौछावर

मिलती है खुशी गर इसी से तुम्हें
भोंक लेना मिरे पीठ में खंजर

तुम दे दो मुझे तीरगी अपनी
और ले लो मिरे हिस्से की सहर

कर्ण ने भी दल नहीं बदला
हार रहा था दुर्योधन अगर

माफ़ करते चलो सबको बीना
जिंदगी है बड़ी ही ये मुख़्तसर


स्वरचित कविता

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश





सुन रही हूं मैं रचना श्रीमती बीना राय गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश


सुन रही हूं मैं

मिरी ही बात आजकल जा-ब-जा सुन रही हूं मैं
मिरे खिलाफ चल रही है एक हवा सुन रही हूं मैं

ना डर उसको है खैर ऐसी किसी हवा से यहां
क्यों कि वो खुद ही है एक तुफां सुन रही हूं मैं

मैं जिस दोस्त के राहों में फूल बरसाती रही
उसने बिछा रक्खा है वास्ते मिरे कांटा सुन रही हूं मैं

मैं हो जाऊं बदनाम और बेकदर इस ज़माने में
मिरे ही लोगों को बनाया गया जरिया सुन रही हूं मैं

पढ़ रही हूं अक्से-ख़ुश्बू प्यारी परवीन शाकिर की बादशाहे-
ग़ज़ल दनकौरी की शेर ताज़ा सुन रही हूं मैं

मैं अपने हौसले से खुशी हासिल कर रही लेकिन
लगे हैं लोग कुछ तोड़ने में ये हौसला सुन रही हूं मैं

मैं रोज जिंदगी से छुटकारे की मिन्नतें करती हूं मगर
जीकर देखो बीना, कहती मिरी क़जा सुन रही हूं मैं

स्वलिखित रचना

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश



कुछ बात करो - रचना श्रीमती बीना राय गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

कुछ बात करो

आओ बैठो पास मिरे कुछ बात करो
साझा मुझसे अपने तुम जज़्बात करो

हो जाए बदनाम हमारी दोस्ती
तुम पैदा ऐसे ना कोई हालात करो।

रख दिया खोलकर मन जब आप के सामने
अब मन के घावों पर नहीं आघात करो

तुम कहते हो मैं हूं सूखा फलहीन शजर
तो अलाव में उपयोग डार और पात करो

कह दूं अलविदा मैं आप की महफ़िल को
तुम बार आखिरी हंसकर तो मुलाकात करो।

स्वरचित रचना

बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश



तुम ना रोना रचना श्रीमती बीना राय ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

तुम ना रोना

जब चली जाऊं मैं इस आलम से तुम ना रोना
रोएगी रूह मिरी क़सम से तुम ना रोना

लग जाती है ज़माने की दोस्ती को नज़र
मैं हूं तिरे खिलाफ इस भरम से तुम ना रोना

मुझे रूसवा और तन्हा तो कर ही दिया तुमने
दिल में धधकते अपने अहम से तुम ना रोना

हैं बिन बात के ही कुछ लोग ख़फ़ा तो क्या हुआ
महफूज़ हूं मैं खुदा की करम से तुम ना रोना

हुई हो बीना से कुछ ख़ता तो माफ़ करना
रह-रहकर दिल में उपजे अलम से तुम ना रोना।


स्वरचित रचना
बीना राय
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश