मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

महान समाजसेवी बड़े भैया श्री Rajkumar Pandey जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त करते हुए- लव तिवारी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

महान समाजसेवी बड़े भैया श्री Rajkumar Pandey जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त करते हुए- लव तिवारी

375 सदर विधानसभा ग़ाज़ीपुर के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं महान समाजसेवी बड़े भैया श्री Rajkumar Pandey जी का स्नेह आशीर्वाद आज हमें अपने निवास स्थान चंद्रा कॉलोनी पीर नगर पर प्राप्त हुआ। लोकप्रिय समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ बड़े भैया निर्बल गरीब असहाय जन के सुख दुःख के साथी है। आज मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे गंभीर मुद्दों पर भैया जी बात हुई और भैया भरोसा दिया कि उनसे इस गंभीर मुद्दों पर जहाँ तक मदद हो सके वो मदद करेंगे। इस विशेष सहयोग के लिए हम आपको हृदय के अनन्त गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते है साथ ही प्रार्थना करते है कि आप जैसे महान समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी पर भगवान काशीविश्वनाथ की अनन्त कृपादृष्टि बनी रहे।
#काशीविश्वनाथ #समाजसेवी #ग़ाज़ीपुर #उत्तरप्रदेश