मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

मांग भर कर हैं लाये जिसको मांगे भरना ना आसान- श्री कन्हैया लाल जी जंगीपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

मांग भर कर हैं लाये जिसको मांगे भरना ना आसान- श्री कन्हैया लाल जी जंगीपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

मांग

मांग भर कर हैं लाये जिसको,
मांगे भरना ना आसान,
कई जनम भी खप जाएगा,
ना होगा पूरा फरमान,

इनकी सूची लम्बी इतनी,
सूचित करने भर समय कहां,
जितने समय में करेंगी सूचित,
नखरें करेंगी यहां वहां,
गुस्सा, बेलन हाथ है झाड़ू,
झाड़ेगी वह पूरी जहान,
मांग भर कर हैं लाये जिसको,
मांगे भरना ना आसान,।।

तुम सोचते जानें ना कोई,
घर की इज्ज़त खड़ा सवाल,
उनका उल्लू सीधा होता,
जितना करती बड़ा बवाल,
सवाल बवाल मंथरा कैकेई,
टूट के आता है आसमान,
मांग भर कर हैं लाये जिसको,
मांगे भरना ना आसान।।

अमीर घर से आयी जितनी,
उन्हें अमीरी खूब सताती,
पढ़ने में जो किया है नाटक,
अपनी पाठन खूब बताती,
श्रृंगार में उनके पड़ी कमी तो,
पति नहीं हो, तुम बेईमान,
मांग भर कर हैं लाये जिसको,
मांगे भरना ना आसान।।

नखरे नाटक में पली बढ़ी है,
नहीं जनक की जानें सेवा,
सास ससुर तो बोझ हैं लगते,
कैसे उनको मिले कलेवा,
नाक सिकोड़ती दांत पिसती,
पीस के रखती घर सम्मान,
तिलक लेकर आई ज्यादा,
घर लगता है कब्रिस्तान।।

मूल मंत्र मैं बतलाता हूं,
संस्कार को लेकर आना,
रूप रंग ना पड़ना चक्कर,
कल्पित शिक्षा दूर भगाना,
अहंकार से रख के दूरी,
सहनशील ही दे भगवान,
सुख शांति सब मिल जायेगी,
शुकून मिलेगा और सम्मान।।

कन्हैया लाल
शिक्षक
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर गाज़ीपुर मोबाइल संख्या ८४२३३९७१०६