मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी- BHU के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर एवं स्पेशल एबल्ड फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे रेयर डिजीज पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी- BHU के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर एवं स्पेशल एबल्ड फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे रेयर डिजीज पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

कल दिनांक 30 सितंबर 2023 Banaras Hindu University - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय - BHU के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर एवं स्पेशल एबल्ड फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे रेयर डिजीज पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यह सहमति बनी कि हम सब मिलकर संयुक्त रुप से पीड़ित पक्ष एवं Banaras Hindu University - Varanasi के वैज्ञानिक व चिकित्सक कार्य करते रहेंगे तथा इस विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे एवं इसके निदान हेतु अपना करेंगे तथा शीघ्र से शीघ्र दवा का आविष्कार हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। मस्कुलर डिस्ट्रोफी से अपने 10 लाख पीड़ित जो परिवार हैं उनको राहत दिला सकेंगें। प्रो परिमल दास जी के संयोजन में हुए इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिव्यांग बंधु डॉक्टर श्री Uttam Ojha जी, विश्व विख्यात वैज्ञानिक प्रो डॉक्टर एल सी लखोट्या ,प्रो गंगोपाध्याय जी प्रो राजीव रमन जी एवं जेनेटिक डिसऑर्डर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर अख्तर अली जी, न्यूरो चिकित्सक डॉक्टर श्रीमती दीपिका जोशी जी, बाल चिकित्सक डॉक्टर अंकुर सिंह जी, डॉक्टर गरीमा जैन, डॉक्टर चंदना दास प्रख्यात मनो चिकित्सक डॉक्टर तुलसी दास जी,डॉक्टर दिव्यांशु सिंह जी तमाम सम्मानित डॉक्टर एवं वैज्ञानिक जनों का सहयोग एवं स्नेह व आशीर्वाद हम मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित जन को प्राप्त हुआ। हम दोनों भाइयों के साथ साथ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित वाराणसी से रोहित कुमार सिंह और अखिलेश त्रिपाठी, चंदौली से श्री संदीप जी आजमगढ़ से एस पी पाठक सहित बड़ी संख्या में वैज्ञानिक एवं शोध छात्र उपस्थित रही। बड़ी दुःख के साथ यह कहना पड़ता है गाजीपुर जिले के कुल 40 मस्कुलर डिस्ट्रॉफी प्रभावित लोगों में से केवल हम दोनों भाई ही आयोजन में भाग ले पाए। सरकार का रवैया तो प्रतिकूल है ही पीड़ित के परिजन भी इस गम्भीर समस्याओं को अच्छी तरह जानते हुए भी असंवेदनशील है। घर बैठ कर सरकार पर इल्जाम लगाने वाले आप पीड़ित परिजनों को भगवान सद्बुद्धि प्रदान करे। आगे की लड़ाई तो हम लड़ेंगे ही इसमें आपका साथ हो या ना हो।
धन्यवाद लेखक- Lav Tiwari Kush Tiwari मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश
Narendra Modi MYogiAdityanath Mansukh Mandaviya Brajesh Pathak Muscular Dystrophy Association Of India Indian Association of Muscular Dystrophy(IAMD) DM_Ghazipur Amit Sharma Neeraj Singh Banaras Hindu University Banaras Hindu University Banaras Hindu University - BHU