मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

शब्दविलीन हो जाएं चलिए डॉ एम डी सिंह ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

शब्दविलीन हो जाएं चलिए डॉ एम डी सिंह ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

शब्दविलीन हो जाएं चलिए

प्रेम-मोहब्बत की बातों में
नटखट सी दिखती रातों में
चलिए कुछ हलचल करते हैं
सुप्त हुए रिश्ते- नातों में

जूलियट किसलिए रूठी है
लैला भी क्यों कर झूठी है
रांझा भी नाराज चल रही
मैना की नजर अनूठी है

फिर से हुआ रोमियो जाए
मजनू फिर घर वापस आए
उड़े नींद हीरे की फिर से
तोता ,मैना पर भरमाए

वैलेंटाइन को दिल देकर
वैलेंटाइन का दिल लेकर
शब्दविलीन हो जाएं चलिए
मनसरोवर में भीग भेकर

डॉ एम डी सिंह