मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

महान समाज सेवी आदरणीय श्री प्रवीण तिवारी जी के साथ अपने गांव युवराजपुर में देववृक्ष हरिशंकरी का वृक्षारोपड़- लव तिवारी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

महान समाज सेवी आदरणीय श्री प्रवीण तिवारी जी के साथ अपने गांव युवराजपुर में देववृक्ष हरिशंकरी का वृक्षारोपड़- लव तिवारी

हमारे विशेष अनुरोध पर ग़ाज़ीपुर के महान समाज सेवी आदरणीय श्री Praveen Tree पेड़ बाबा जी एवं रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख आदरणीय श्री Mukesh Rai जी के साथ ग्राम के विशेष सम्मानित जन क्रमशः श्री Heera Singh जी , अम्बरीष सिंह (गुड्डू भैया) Ud Somvanshy दीपक सिंह जी बड़े भैया श्री Ajit Singh Yogi मेरे चाचा श्री Ajay Tiwari के साथ मेरे ग्राम समाज के मेरे प्रिय अनुज भाइयों में क्रमशः Kush Tiwari पंडित Piyush Dubey , Vikas Singh , Vivek Singh Chandan Singh, Sandeep Singh अमित सिंह, अंकित सिंह दादा , Vishal Yadav S K एवं Sushil Tiwari अपना गाँव युवराजपुर के सहयोग से हमारे ग्राम युवराजपुर में देव वृक्ष हरिशंकरी के पांच पेड़ो के लगाने का कार्य सफलतापूर्वक संम्पन हुआ।

"गांव में युवाओं के साथ हमारे बड़े भाइयों के उत्साह को देखकर हमारे समाजसेवी श्री प्रवीण तिवारी जी के साथ आये रेवतीपुर के ब्लाक प्रमुख श्री मुकेश राय जी ने विशेष प्रसंसा की,एवं भाविष्य में इस तरह के और आयोजन की बात कही"

दिव्य #देववृक्ष #हरिशंकरी की अपने गांव युवराजपुर में विस्तृत जानकारी

1- फुलवारी दाई गंगा मैया मुख्य मार्ग युवराजपुर
2- युवराजपुर गंगा मैया के अरार से 20 मीटर पहले
3- प्राथमिक विद्यालय युवराजपुर ग़ाज़ीपुर
4- श्री नाथ बाबा मंदिर परिसर युवराजपुर ग़ाज़ीपुर
5- उच्चमाध्यमिक विद्यालय परिसर युवराजपुर ग़ाज़ीपुर

विशेष_आभार- हीरा सिंह, अम्बरीष सिंह ( गुड्डू भैया) उधम सिंह जी, Ajit Singh Jogi

आप सभी अन्य ग्रमीणजनो से विशेष अनुरोध है कि जिस प्रकार इस विशेष देववृक्ष को लगाने में आप सभी का विशेष सहयोग मिला है, उसी प्रकार आप सभी इस पेड़ो के विशेष सुरक्षा का दायित्व भी ले और इन पेड़ों के विशालकाय और अपने पूर्णरूप होने तक सहयोग करे। जिन व्यक्ति विशेष को अपने ग्राम क्षेत्र में इसतरह के विशेष देववृक्ष लगवाने है वो मेरे से संपर्क करके अपने स्थान व गांव की सूचना दे सकता है।।

धन्यबाद-
#लव_तिवारी
#युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर #उत्तर_प्रदेश 232332