आपके के पास भी कोई उचित स्थान है कृपया करके हमे सूचित करें आपका थोड़ा सा सहयोग इस प्रकृति को हरा भरा और स्वच्छ वातावरण दे सकती है हम करेगे तभी हमारी आने वाली पीढियां उसका उपयोग कर सकेगी दिनांक 27-09-2020 दिन रविवार को हम दोनों भाई आपने गुरु जी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रवीण तिवारी जी Praveen Tree के साथ आपने ननिहाल जैसा कि नीचे के लिंक में गुरुजी के द्वारा वर्णन किया गया है पेड़ लगाने मोहम्दाबाद तहसील के अंतर्गत सिलाइच गांव के लिए प्रस्थान किये रास्ते मे बहुत सारे पीपल पाकड़ के छायादार वृक्ष देखने को मिले जिसमे से कुछ 100 साल तो कुछ 200 साल पुराने थे आज हम किसी पूर्वजो ने ये पूण्य कार्य किया है तभी हम देख रहे थे कि बहुत कड़ी धूप के चलते पैदल या साइकिल राहगीर वहां पर छायादार पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे हमे ये सोचना है हमारे पूर्वज तो ये पूण्य कार्य कर के गए है जिसे हम उसका प्रयोग कर रहे है लेकिन हमने क्या दिया है जो हमारे आने वाली पीढ़ियो के लिए सहायक हो सके क्यो दुनिया मे सभी चीजें नश्वर है एक न एक दिन सभी नष्ट हुई है हमारा भी कुछ कर्तव्य बनता है कि हम भी कुछ प्रकृति को सुंदर बनाने में कुछ सहयोग करे धन्यवाद
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3364327110282921&id=100001169968497
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें