मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

समन्दर की थाह लेने चला तो था कहां इस एक्वेरियम में फंस गया हूं ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

समन्दर की थाह लेने चला तो था कहां इस एक्वेरियम में फंस गया हूं

समन्दर की थाह लेने चला तो था
कहां इस एक्वेरियम में फंस गया हूं

चकित हूं सब जानते हैं छल
जाल को ही समझते हैं जल
शाक्यमुनि को देखकर भी हम
पूछते हैं मछेरों से हल 
गुत्थियां जिनकी नहीं सुलझीं 
लिख रहे हैं सत्य की गाथा
प्रबल मन की शक्ति के आगे
घूमते हम लिए बल आधा

सूर्य तक की राह मेरी सरल ही थी 
जुगनुओं के गांव में मैं बस गया हूं

पारितोषिक प्रशंसा से दूर
स्वयंदीपक टिमटिमाता है
अप्रतिम संसार बोध भरा
साधना में झिलमिलाता है
नाद इस ब्रह्माण्ड का उर में
अकेला ही खिलखिलाता है
भर्तृहरि को मुक्त हंसता देख
अहम अंदर तिलमिलाता है

मैं अपरिचित हूं स्वयं से ही अभी तक
परिचयों के दलदलों में धंस गया हूं

जंगलों में रात कटनी थी
और फिर घर को निकलना था
सुजाता की खीर खाकर ही
भूख का सागर निगलना था
देखना था दूर से बाजार
घूमकर सौदा न करना था
नहर घर तक खोद डाली जब
ग्राह तो घर में उतरना था

मोह की बरसात ने इतना भिगोया
पुरानी दीवाल जैसा भस गया हूं

गंध देता मुस्कुराता है
फूल विज्ञापन नहीं करता
निखरता है झूमता हिलता
टूटने से भी नहीं डरता 
और हम नजरें बचाते हैं
नजर लगना भी हमारा भय
क्या मनुज ही श्रेष्ठतम कृति है
हो रहा है अब मुझे विस्मय

नदी के इस पार पल भर रुकी नौका
और मैं तट के किनारे बस गया हूं

छोड़ना होगा किसी दिन तट 
फूट जायेगा किसी दिन घट
छिपाएंगे कब तलक पहचान
किसी दिन तो उठेगा घूंघट
यात्रा का लक्ष्य है अनुभव
पराभव के साथ है उद्भव
सत्य इनसे परे कितना है
निरंजन निर्दोष औ नीरव

काटने के लिए बेड़ी वक्त सबको है
और कारागार में ही बस गया हूं 

माधव कृष्ण, द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कॉलोनी बड़ी बाग लंका गाजीपुर, गोवर्धन पूजा २०२५