हरे राम हरे राम #राम राम हरे हरे।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।
#हरिकीर्तन व #रामचरितमानस मानस का पाठ का आयोजन अक्सर हमारे गांव में विधि व उल्लास पूर्वक किया जाता है। वैसे हमारे गांव के आस पास व पूर्वी उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस पाठ का प्रचलन ज्यादा है। परंतु हमारे गांव में संगीत विरासत व गायको के हुजूम के वजह से हरिकीर्तन को बड़े प्रसन्ता पूर्वक विभिन्न हिंदी फिल्मों के गानों व गजलों के तर्ज पर गाया जाता है। ये परम्परा पिछले दो दशक से चली आ रही है। और भगवान भोले नाथ की कृपा से हमेशा चलती रहेगी। गांव के मुख्य हरिकीर्तन कलाकार बाबा श्री मंगला तिवारी चाचा श्री Manoj Singh व बड़े भाई श्री Singer Babalu Ghanshyam Kush Tiwari है। वही वादकी के मुख्य कलाकार बाबा श्री शिवमूरत सिंह बाबा श्री Ajai Tripathi चाचा श्री ओ पी सिंह जी बड़े भाई श्री ध्रुवराज त्रिपाठी जी उर्फ गोलडु बाबा व छोटे भाई श्री पवन कुमार जी है। इस साल हुए इस विशेष कार्यक्रम में हम दोनों भाइयों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और साथ मे हरिकीर्तन का भी भरपूर आनंद लिया । सुनिये हम दोनों भाईयों की गायकी।
धन्यवाद- #लव_तिवारी
#युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर #उत्तर_प्रदेश 232332
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें