मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

हिंदी फिल्म जगत के महान स्क्रिप्ट राइटर श्री शांति भूषण सिंह जी का संक्षिप्त परिचय एवं रचनाएं ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

हिंदी फिल्म जगत के महान स्क्रिप्ट राइटर श्री शांति भूषण सिंह जी का संक्षिप्त परिचय एवं रचनाएं

प्रारूप

नाम : शांतिभूषण सिंह

जन्मतिथि : 29-मई-1970

माता का नाम : श्रीमती ललिता देवी

पिता का नाम : स्वर्गीय श्री मुरलीधर सिंह

जन्म स्थान : ग्राम पोस्ट युवराजपुर थाना सुहवल जिला ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

शैक्षिक योग्यता : स्नातकोत्तर ( इलाहाबाद विश्वविद्यालय)

संप्रति (पेशा) : पटकथा काव्यलेखन, फ्रीलांस स्क्रिप्ट राइटर इंडियन फ़िल्म एंड टेलेविज़न इंडस्ट्री मुंबई

विधाएं : नाटक, कविता कहानी, गीत, ग़ज़ल

साहित्यिक गतिविधियां :

प्रकाशित कृतियां :

पुरस्कार सम्मान : इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड

संपर्क सूत्र : 09820695226

विशेष परिचय - सुपरहिट हिंदी फिल्म पीके में आमिर खान को भोजपुरी सिखाने के साथ कई प्रचलित हिंदी धारावाहिक प्रतिज्ञा, डोली अरमानों की, शक्ति, इश्क का रंग सफेद, महाकुंभ, एक महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं जय संतोषी मां में अपनी स्क्रिप्ट लेखनी से एक नया मुकाम हासिल किया है।

रचना/1

मेरे जिस्म में एक नदी है तुम्हारे नाम की

एक मन्दिर है जिसमें तेरी यादें

मूरत बन के बैठी है

एक पेड़ है

जिसकी पत्त्तियों पे

हमारे प्रेमपत्र छपे है

मन्दिर का घण्ट बजता है

पत्त्तियाँ बहती नदी मे गिरती है

नदी मे शब्द घुलते है

तो नदी गुनगुना उठती है

तब मुझे लगता है कि

तुम मेरे अन्दर से गुजर रही हो कही ।

रचना/2

सिरफिरी सी याद

आती है और चली जाती है

सुबह जब वो आँगन बुहारती है

बेतरतीब रोशनी को

अपने हाथों से सँवारती है ।

आमिर खान की फ़िल्म PK में आमिर खान के बिहारी अंदाज़ में बोलने वाले किरदार को साकार व आकार दिया। " कोई फिरकी ले रहा है " किसे याद नही है। अनेको TV SHOWS जैसे प्रतिज्ञा, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, एक महानायक डॉ. भीमराव अम्बेडकर , शक्ति अस्तित्व के अहसास की व डोली अरमानो आदि के रचयिता , लेखक शांति भूषण जी