मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

गाजीपुर के कवि लेखक श्री नृपजीत सिंह निप्पी जी का संक्षिप्त परिचय और रचनाएं ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

गाजीपुर के कवि लेखक श्री नृपजीत सिंह निप्पी जी का संक्षिप्त परिचय और रचनाएं

प्रारूप
नाम : नृपजीत सिंह "पप्पू"
जन्मतिथि : 1- जुलाई-1967
माता का नाम : स्वर्गीय श्रीमती प्रभावती सिंह
पिता का नाम : स्वर्गीय श्री अमरदेव सिंह
जन्म स्थान : ग्राम पोस्ट - युवराजपुर थाना- सुहवल जिला ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश 232332
शैक्षिक योग्यता : स्नातक
संप्रति (पेशा) : लेखक एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल मुम्बई
विधाएं : गीत, भजन, ग़ज़ल
साहित्यिक गतिविधियां : राष्ट्रीय ज्वलन्त मुद्दों पर के साथ साथ सामाजिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य पर रचनाओं का संग्रह, ग्रामीण जीवन से प्रभावित रचना।
प्रकाशित कृतियां : कोई नही
पुरस्कार सम्मान : कोई नही
संपर्क सूत्र :9711906728
विशेष परिचय : लगभग 15 वर्षो तक महुआ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका का निर्वहन,


1
हम नेता हैं…
देश के प्रति जिम्मेदार हैं
खुदगर्ज नहीं खुद्दार हैं,
गद्दार नहीं वफादार हैं
हम आम नहीं ख़ास हैं,
आमजन के चहेता हैं
हम नेता हैं l
बाहरी लिबास बिलकुल सफ़ेद है
अन्दर काले कारनामों का समावेश है,
हर गोरखधंधे उजाले में करते हैं
बेइज्ज़ती नहीं इज्ज़त से डरते हैं,
लोकतंत्र में कालेतंत्र के प्रणेता हैं
हम नेता हैं l
बिमारी कि क्या बिसात
महामारी तक छूने से काँपती है,
जहाँ पड़ते है हमारे चरण
कोसों दूर भागती है,
हालांकि घिनौने नहीं हैं मेरे आचरण
हम तो सदाचरण के रचेता हैं,
हम नेता हैं l
लूट खसोट के बहसी दरिंदे हैं
झूठे वादों के पुलिंदे हैं,
लोग हमे प्यार से कहते हैं मक्कार
इसे हम समझते हैं अपना सत्कार,
हम ही इस देश के लायक बेटा हैं
हम नेता हैं l
हमारे अनेकानेक रंग हैं
दुर्गुणों से भरे अंग-अंग हैं,
हम ही दंगाई और दंगा भी हैं
राख प्रवाहित करने के लिए गंगा भी हैं,
मुर्ख दर्शकों के वास्तविक अभिनेता हैं
हम नेता हैं l

नृपजीत सिंह "निप्पी"

2

एक एहसास,
प्यार सिर्फ एक शब्द नहीं, एहसास है
जरूरत है तो बस, महसूस करने की
धड़कनो को संभालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
लत् सी लग गई है, इंतज़ार करने की
ये गेसुओं को तमन्ना है, चूम ले खुशबू
चिलमन को आदत सी है, करवट बदलने की
हिज्र में भी निप्पी मुस्करा कर जीता
इतनी फ़ुर्सत कहाँ है रोने की,

---------------------------------