आज दिनांक ०६-अगस्त-२०२३ पुरुषोत्तम मास एवं सावन मास के कृष्ण पक्ष (पंचमी तिथि) के शुभ अवसर पर अपने बुआ गांव नगवा उर्फ़ कटैला में पूज्य गुरुदेव पेड़ बाबा के नाम से विख्यात जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री Praveen Tree जी, बड़े भैया श्री Pashupati Nath Singh जी एवं छोटे भाई श्री Manoj Pandey जी के साथ देव वृक्ष हरिशंकरी का वृक्षारोपण करने का अद्भुत संयोग प्राप्त हुआ। पर्यावरण में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के साथ-साथ पीपल- भगवान श्री हरि विष्णु जी, पाकड़ श्री ब्रम्हा जी एवं बरगद को देवों के देव महादेव के स्वरुप माना गया है। इस तरह धार्मिक मान्यताओं को लेकर इस वृक्ष की एक अलग पहचान है एवं इसी के सम्मिलित स्वरुप को हम #हरिशंकरी कहते है। लाखो छोटे-बड़े जीवों के भोजन एवं निवास के साथ इस वृक्ष की सैकड़ों वर्ष की आयु होती है। आप समस्त क्षेत्रवासियों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि जिस भी पर्यावरण प्रेमी भक्तजन को सुरक्षा दायित्व का निर्वहन करते हुए इस देववृक्ष को लगाना है तो वो हम सबसे सम्पर्क कर सकता है। हर हर महादेव
#देववृक्ष #वृक्षारोपण #गाजीपुर #उत्तरप्रदेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें