मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

क्षय मुक्त भारत की सरकार संकल्पना पर आधारित सामाजिक उपन्यास तुमसे क्या छुपाना लेखक आदरणीय श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस जी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 7 अगस्त 2023

क्षय मुक्त भारत की सरकार संकल्पना पर आधारित सामाजिक उपन्यास तुमसे क्या छुपाना लेखक आदरणीय श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस जी

बड़े भैया श्री पशुपतिनाथ सिंह जी के द्वारा भेंट एवं आशिर्वाद स्वरूप प्राप्त- क्षय मुक्त भारत की सरकार संकल्पना पर आधारित सामाजिक उपन्यास "तुमसे क्या छुपाना" जिसके लेखक परम आदरणीय श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस जी है। गरीबी के जटिल परिस्थितियों को समाहित किये हुए क्षय रोग से पीड़ित एक परिवार की मार्मिक कहानी इस उपन्यास में वर्णित है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में भारत में 27.9 लाख मरीजों के साथ टीबी से प्रभावित सूची में नंबर एक पर है. 2016 में करीब 4.23 लाख मरीजों की मौत हुई है। भारत ने माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2025 तक भारत को तपेदिक( क्षय) मुक्त करने का संकल्प लिया है l श्री श्रेयस जी का यह उपन्यास इस अभियान को सफल बनाने में तथा समाज में इस रोग के प्रति जनजागारूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगा l कल टेलिफोनिक वार्ता के दौरान आदरणीय गुरु जी ने इस बात से भी हमें अवगत कराया कि इस पुस्तक का क्रय,एक ऐसे नौजवान को आर्थिक रूप से सहयोग पहुंचाने में सहायक होगा, जिसने भीषण गुर्दा रोग से पीड़ित होते हुए भी अपनी मेहनत, पुरषार्थ एवं आत्मविश्वास दम पर ना सिर्फ इस रोग के खिलाफ जंग लड़ा है, बल्कि यह जंग जीती भी है l अतः आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि इस बेहतरीन उपन्यास को अमेज़ॉन एवं फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद कर इस योगदान में हमारा साथ दें। धन्यवाद

अमेज़न
https://www.amazon.in/dp/B0C8ZH3WHH?ref=myi_title_dp

फ्लिपकार्ट
https://www.flipkart.com/tumse-kya-chhupana/p/itm364af7e188f07?pid=9789394927056