मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

फिल्म जगत के महान स्क्रिप्ट राइटर आदरणीय श्री Yogesh Vikrant जी चाचा जी- लेखक लव तिवारी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

फिल्म जगत के महान स्क्रिप्ट राइटर आदरणीय श्री Yogesh Vikrant जी चाचा जी- लेखक लव तिवारी

गंगा मैया के पावन तट पर बसा अपना प्यारा गांव युवराजपुर के निवासी एवं फिल्म जगत के महान स्क्रिप्ट राइटर आदरणीय श्री Yogesh Vikrant जी चाचा जी का स्नेह आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ। अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो के टाइटल सॉन्ग के लिए इन्हें सन 2009 में इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वही हाल ही में दंगल चैनल पर प्रसारित भोजपुरी धारावाहिक पूर्णिमा के खूबसूरत टाइटल सॉन्ग को भी चाचाश्री ने ही लिखा है। आदरणीया चाची श्रीमती Garima Vikrant Singhजी भी फिल्म जगत की एक सफल एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री है, जो अभिनय क्षेत्र में महिलाओं के लिए आदर्श है। इश्क का रंग सफेद, गुस्ताख़ दिल, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसे तमाम धारावाहिकों में उनकी अभिनय की जितनी प्रसंसा की जाय कम है। 90 के दशक में जब हम प्राथमिक कक्षा के छात्र हुआ करते थे, तब चाचा जी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई करते थे और गर्मी की छुट्टी में हम लोग दिन भर गीत संगीत पर चर्चाएं एवं रियाज़ कराया करते थे, आज हम दोनों भाई जो भी गीत गाते हैं उसमें चाचा जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। प्रिय चाचा जी का आशीर्वाद हमें निरंतर मिलता रहता है और जब भी मायानगरी मुंबई से गाजीपुर की तरफ अपने प्रस्तावित यात्रा पर चाचा जी होते हैं तो हमसे जरूर मिलकर हमें आशीर्वाद देते हैं। इस शुभ अवसर पर जिले के समाजसेवी में लगभग 1300 लावारिसों शवों का अंतिम संस्कार कर चुके लावारिस के वारिस कहे जाने वाले आदरणीय श्री कुंवर विरेंद्र सिंह जी, Mahila Vikash Manch Gazipur की जिला अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती Madhuu Yadav जी एवं Gaarun Talkies के संस्थापक एवं ग़ाज़ीपुर के शान कार्यक्रम से जिले में एक अलग पहचान बनाने वाले श्री Sanjiv Arun Kumar जी एवं जनाब Ahmad Nawaz साहब की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
#पूर्णिमा #दंगल #ग़ाज़ीपुर #उत्तरप्रदेश २३३००१