मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

सच्चाई महाकुंभ प्रयागराज उत्तर प्रदेश लेखक डॉ एम डी सिंह ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

सच्चाई महाकुंभ प्रयागराज उत्तर प्रदेश लेखक डॉ एम डी सिंह

सच्चाई :

गंगा जमुना सरस्वती को घाट तोड़ डुबा रही
प्रयागराज नहाने आस्था की बाढ़ आ रही

अमृतोत्सव के प्रांगण में भव्यता की चढ़ नाव
सनातन के महाकुंभ में आ दुनिया समा रही

हाथी घोड़ा ऊंट पालकी पर सवार निर्वस्त्र
नागा साधु देख सारी दुनिया चकपका रही

वैसे तो पकी ही थी दादी, तप उम्र की आंच
कल्पवास की शीताग्नि, उसको और पका रही

महाकुंभ से मोक्ष की सरकार राह आसान
मेला में अत्याधुनिक सुविधाओं से बना रही

खों-खों करते दद्दू की बारहमासी दिनचर्या
महाकुंभ पर आकर संगम में डुबकी लगा रही

साधु संतों की नगरी बसी त्रिवेणी के घाट
अद्वितीय महाकुंभ में अद्भुत दृश्य दिखा रही

दुनिया है हतप्रभ देख यहां सबको होते सम
दृग खोल यह अंतर का सारा क्लेश मिटा रही

तुलसी लिखते हैं कलयुग में साधु होंगे भूप
महाकुंभ आ देखिए सच्चाई खिलखिला रही

डाॅ एम डी सिंह