भाई तेरे जन्म दिवस पर क्या दूंँ मैं उपहार,
भाई तेरे जन्म दिवस पर क्या दूँ मैं उपहार,
आशीषों की गठरी दे दूँ और आकाश भर प्यार।
जन्मदिवस हो तुझे मुबारक हर दिन हो तेरा ख़ास,
हंँसी-खुशी कभी चोरी ना हो पूरी हो हर आस।
मृदू वाणी और नेक विचार को कभी नहीं तू तजना,
जूही,चंपा सा तू महके सद्गुणों से तू सजना।
स्वर्ग से सुंदर घर आंँगन हो सुखमय हो संसार,
लोभ,दंभ स्पर्श करे ना ले लो उससे रार।
भाई तेरे जन्म दिवस पर क्या दूँ मैं उपहार,
आशीषों की गठरी दे दूँ और आकाश भर प्यार।
छोटा बन दुनिया में आया किया बड़ों सा काम,
जब भी हिम्मत में थी हारी आकर तू लिया थाम।
प्यार,विश्वास का छाजन छाया लगने ना दिया घाम,
बेटा,भाई,पति-पिता सबमें स्थिर खाम।
मंगलदीप सा हो तेरा जीवन पूनम सा उजियार,
चिरंजीवी हो मेरे केशव दुख- विपदा चढ़े अंगार।
भाई तेरे जन्म दिवस पर क्या दूंँ मैं उपहार,
आशीषों की गठरी दे दूँ और आकाश भर प्यार।
खाम-खंभा, स्तंभ
2-दिनांक 24- 12- 2024
दिवस- मंगलवार
आज खुशियों की रंगत है छाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
भाई की आई, हाँ भाई की आई,
कबिंदु घर बाजे बधाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
बड़े सब मगन होईके आशीष लुटावें,
मंगलमय गीत लघुजन गावें।
हर्षित है घर अँगनाई ,
जन्मदिन भाई की आई हो।
आज खुशियों की रंगत है छाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
तेरी हर बातें हैं मन को भातीं,
दुख-व्यवधान को हर ले जातीं।
हो चंदा सूरज तेरे धाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
आज खुशियों की रंगत है छाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
भानजे-भतीजे उमंगों भरे हैं,
बहना व मांँ तेरी खुशियांँ भरे हैं।
तेरे घर मस्ती है छाई,
जन्म दिन भाई की आई हो।
आज खुशियों की रंगत है छाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
चौबीस तो अब देखो जाने को आतुर,
पच्चीस सौभाग्य लाए है बड़ा चातुर।
वर्तिआन घर प्रेम पूरवाई ,
जन्मदिन भाई की आई हो।
आज खुशियों की रंगत है छाई,
जन्मदिन भाई की आई हो।
3-यह तेरा मुस्कुराना कभी कम न हो,
तेरे जीवन में चुलबुली कभी गम न हो।
भूले से ग़म यदि आना जो चाहे,
घर आंँगन में उससे कभी तम न हो।
4-जन्मदिन की तुमको मैं देती बधाई,
सदा खुशियों के झूले में झूलो भाई।
गम तेरे ठौर भूले से ना आए,
खुशियों के बादल सदा ही घहराएँ।
आशा की किरणें धूमिल ना हों भाई,
जन्मदिन की तुमको मैं देती बधाई।
खुशियांँ तेरे मग में खुद को बिछाएँ,
नव उमंगें-तरंगें लहरा के जाएंँ।
ख़्वाहिश कभी तेरी हो ना अधूरी,
सोचे जो भाई ईश्वर कर दें पूरी।
मुसीबत में बन जाना तू रहनुमाई,
जन्मदिन की तुमको मैं देती बधाई।
साधना शाही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें