मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

जल है तो कल है लव तिवारी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

शनिवार, 9 जुलाई 2016

जल है तो कल है लव तिवारी

भारत देश का एक अनोखा प्रदेश अपना #उत्तरप्रदेश , प्राकृतिक और भू के संसाधनों से युक्त अपना प्यारा प्रदेश उत्तर प्रदेश , #संस्कृति #सभ्यता ,#गंगा #यमुना को पूर्ण रुप को सुशोभित करता अपना प्रदेश #उत्तरप्रदेश, लेकिन अभी एक जटिल समस्या जल ,#जल है तो #कल है, वही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में फ्लोराइड से जल दूषित हो रहा है, फ्लोराइड से होने वाले गंभीर बीमारिया जैसे हड्डियों से सम्बन्धी रोग, तंत्रिका तंत्र से संभंधित बीमारियो का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है वही पूर्वी उत्तर प्रदेश बलिया मऊ ग़ाज़ीपुर में जहरीले आर्सेनिक की मात्रा ने जल को पूर्ण रूप से दूषित कर रखा है , पानी का जीवन में बड़ा अस्तित्व है अगर पानी ही नहीं रहा तो फिर जीवन कैसे निर्वहन होगा, खेती के लिए #पानी, पौधों जे लिए पानी, #मनुष्य के लिए पानी, हर एक जीव और जंतु के जीवन में पानी का विशेष महत्व है , और अगर जल पर  #सियासत हो तो जनाब न जल रहेगा और न हम , वही जहा उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री का ये कहना है कि सरकार अंधाधुंध जल दोहन से निबटने के लिए प्रदेश सरकार ने समग्र निति बनायीं है, वही बिपछ दलों द्वारा सरकार की नाकामी और सरकार द्वारा भूगर्भ जल में होने वाली कमी और जल प्रदूषण पर कोई विशेष कार्य को अंजाम नहीं दिया गया है,
प्रस्तुति- लव तिवारी #LavTiwari