मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

नवंबर 2022 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Flag Counter

Flag Counter

शनिवार, 5 नवंबर 2022

परम् पूज्य गुरु जी स्वर्गीय श्री मुरलीधर सिंह मास्टर साहब जी 78 वे जन्म जयंती पर भावभीनी श्रद्धासुमन

 कल दिनांक 4 नंवबर को परम् पूज्य गुरु जी स्वर्गीय श्री Murlidhar Singh मास्टर साहब जी 78 वे जन्म जयंती का उत्सव बड़े धूम धाम से उनके पैतृक निवास स्थान ग्राम पोस्ट #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में मनाया गया। पेशे से शिक्षक रहे गुरु जी नई शिक्षा पद्धति के सारी बाते वर्षो पहले से ही जानते थे, छात्र के व्यक्तिगत का विकास, सामाजिक विकास, शारिरिक विकास और मानसिक विकास से वो भली भाती परिचित थे। जब वो बच्चो से मिलते थे तो उनसे मित्रवत व्यवहार करते है। इस बात से भली भाती परिचित हूँ कि जब गांव के छोटे भाइयो से मैं पूछता था कि आप सभी को गणित और अंग्रेजी कौन पढ़ाता है। सभी बच्चें गुरु जी का ही नाम बहुत ही आदर के साथ लेते थे। खेल, चिकित्सा में अहम सहयोग के साथ साथ गांव के संस्कृतिक विरासत को सजोने मे गुरु महत्वपूर्ण योगदान रहा, गुरु जी आज भले ही शारिरिक रूप से हम लोगो के बीच नही हम लोगो की समृतियों में वो सदैव जीवित है,

गुरु जी के पुत्र श्री शांतिभूषण सिंह, श्री विक्रांत सिंह एवं पुत्रबधू गरिमा विक्रांत सिंह हिंदी फिल्म जगत के जानी-मानी हस्तिया है।
Shanti Bhushan - जहाँ बड़े चाचा जी के सानिध्य में अमीर खान ने पीके हिंदी फिल्म में भोजपुरी सीखा है, प्रतिज्ञा, अगले जन्म मोहि बिटिया ही कीजो, जय संतोषी मा, और डॉ भीम राव अम्बेडकर जैसे सुप्रसिद्ध धरवाहिको में चाचा जी अपने स्क्रिप्ट लेखनी से लोहा मनवाया है।
Yogesh Vikrant - वही छोटे चाचा श्री विक्रान्त सिंह एक महान स्क्रिप्ट राइटर है। इनके कुशल दिशा निर्देशन में हम दोनों भाइयों ने #संगीत की शिक्षा दीक्षा ली है। बचपन चाचा जी हम दोनों भाइयों के साथ तबले संगत करते थे। गीतकार, संगीतकार, और एक अच्छे अभिवावक के रूप चाचा जी आशीर्वाद हम दोनों भाइयों को निरन्तर मिलता रहता है।
Garima Vikrant Singh - चाचीश्री का स्नेह और आशीर्वाद हम दोनों भाइयों को निरंतर मिलता रहता है, आदरणीया चाची गरिमा विक्रांत सिंह जी टीवी धारावाहिक एवं फिल्मी जगत की एक सुप्रशिद्ध अभिनेत्री है अब तक 15 से अधिक टीवी धारावाहिक जिसमे मुख्य रूप से निमिकी मुखिया, इश्क का रंग सफेद, गुस्ताख़ दिल, परिवार, चांद के पर चलो, नमक इश्क का, ये जादू है जिन का, नज़र, और प्रसिद्ध वेब सीरीज निर्मल पाठक की घर वापसी जैसे वेब सीरीज में इनके अभिनय को खूब सराहा गया है।
परम् पूज्य गुरुजी के अमर स्मृतियों को स्मरण करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। आप के दिखाए हुए पद चिन्ह पर निरन्तर चलने का संकल्प लेता हूँ। आप के द्वारा बताई गई सत्य ईमानदारी एवं भाईचारे की जो बीज गांव तथा अपने चाहने वालों के लिए आप ने बोया है उस बीज को हम दोनों भाई निरन्तर प्रयास करके सींचते रहेंगे। हम दोनों भाइयों के दिल मे आप सदैव जीवित है और रहेंगे। मैं पूरे परिवार की और से आप के स्मृतियों को नमन करता हूं।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गौतीर्थ गौशाला के संचालक संत आदरणीय श्री प्रवीण तिवारी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

  चल अकेला चल अकेला चल अकेला...........

परम पूज्य गुरु जी आदरणीय श्री प्रवीण तिवारी Praveen Tree ग्राम पोस्ट धुरेहरा जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश में एक गौतीर्थ नाम की गौशाला को संचालन करते हैं। इस गौशाला की खास बात यह है कि इस गौशाला में केवल देशी गाय अपने कुछ बछड़ो के साथ रहते हैं। कई बार गुरु जी के साथ गौशाला में जाने का मुझे सुअवसर प्राप्त हुआ, जब मैंने यह प्रश्न आज के अत्याधुनिक आर्थिक युग में जहां लोग जर्सी और अच्छी नस्ल की गायों का पालन करके लाखों रुपये कमाते हैं वहां पर आप कम दूध देने वाली देसी गायों का पालन क्यों करते हैं गुरुजी ने देसी गाय के महत्त्व और सेवा भावना की एक अद्भुत परिभाषा देकर मेरे मन मे उत्पन्न प्रश्न को शान्त कर दिया। जब क्षेत्र में चुनाव आता है तो समाज के कुंठित लोग, भ्रष्ट लोग, निर्बलो पर अत्याचार करने वाले लोग, अपने को समाजसेवी का दर्जा देने लगते है। लेकिन इस जिले में लगभग कई दशकों से वृक्षारोपण करके पेड़ बाबा नाम से विख्यात सन्त श्री प्रवीण तिवारी गुरु जी ने कभी अपने आप को न समाजसेवी कहा न गरीबों का मसीहा। मैंने एक प्रश्न और किया गुरुजी से बहुत कम काम करके और अपने को समाज सेवी कह कर विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से अपने को सम्मानित कर आते हैं तो ऐसा गुरु जी आप क्यों नहीं करते हैं उन्होंने कहा कि मैं पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए समाज सेवा नहीं करता हूं और मुझे इस धरती के लोगों को नहीं दिखाना है। मैं जो कर रहे हैं उसे भगवान देखता है भले लोग देखे या न देखे, और असली लेखा-जोखा भगवान यानी ऊपर वाले के पास होता है। हर प्रश्न का जबाव है गुरु जी के पास वृक्षारोपण,गरीब बच्चों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़े, गरीबों व निर्बलों को भोजन, पिछले 10 वर्षो से वृक्षारोपण कर ग़ाज़ीपुर को हरा भरा करने के साथ साथ वर्तमान में अभी गुरुजी की पूर्ण रूप से गौ सेवा कर रहे है। हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं गुरु जी को और शक्तिशाली और सामर्थवान बनाएं जिससे इस तरह के सामाजिक कार्यों को और भी बेहतर ढंग से अंजाम दे सके।
यूट्यूब लिंक- https://youtu.be/1-chTiJWH1g