देख कर तुम्हे जी नही भरता
उम्मीद की एक किरण हो तुम
आते जाते हर हर पल हर क्षण
खुशनुमा एक असर हो तुम।।
मेरी जीवन की अभिलाषा
तुम पर शुरू तुमपर ही ख़त्म
मेरे सपनों की रानी बनकर
दिल की हर एक धड़कन हो तुम
रहे सलामत तेरी जवानी
और योवन की सुंदरता
हर पल सासों को वायु रूपी
देती सुंदर जीवन हो तुम।।
लिख देते है तुमपर कविता जाने या अनजाने में।
मेरी ख़्वाब की शहजादी और दिल की धङकन हो तुम।।
रचना- लव तिवारी
युवराजपुर ग़ाज़ीपुर







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें