मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

उम्र क़े अंतिम पड़ाव पर, बैठा रहता ताकता है अकेला ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

रविवार, 11 जून 2023

उम्र क़े अंतिम पड़ाव पर, बैठा रहता ताकता है अकेला

जीवन भर चलता रहा मै, लेकर पुरे परिवार का रेला !
उम्र क़े अंतिम पड़ाव पर, बैठा रहता ताकता है अकेला !!

बजाई थी बड़ी शान से जिनके पैदा होने पर थाली !
वही आज हमें बजाते दे -देकर जोर जोर से गाली !!

गुजर जाती है उम्र सारी, नहीं गुजरती अब अंतिम बेला !
आँखे भी थक चुकी अब, देख जीवन का ये खेल अलबेला !!

बचपन से सुनते आए, वही काटोगे जैसा था तुमने बोया !
पिता क़े थे हम श्रवण-कुमार, देख अपनी दिल है रोया !!