मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

2025 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Flag Counter

Flag Counter

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

लोगों को अपना टैलेंट दिखाइये निजी अंग नही- लव तिवारी

प्रकृति ने नारी के शरीर पर स्तन दिए, ताकि वह अपनी संतान को स्तनपान करा कर उसका पालन पोषण कर सके।पर. पिछले कुछ वर्षों से असंख्य महिलाओं ने अपने स्तनों को सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने का माध्यम बना लिया हैं।एक देश इजरायल है जहां लड़कियां देश की सुरक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर लड रही है।एक देश हमारा भारत है जहां ज्यादातर लड़कियां यूट्यूब,इंस्टाग्राम पर नंगी होकर मुजरा कर रही है और दुःख इस बात का है मां-बाप / पति उन्हें मना करने के बजाय बहुत खुश हो रहें हैं और उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं!!Subscribers और Like करने वाले भाई इनके मजे ले रहे हैं और वाह वाह कर रहे हैं।कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है आपकी सोच ग़लत है, उनको मैं बताना चाहती हूं कि समाज की कुछ मर्यादाएं भी होती हैं जिनका पालन करना सबके लिए अनिवार्य होता है !
ऐसे लोगों से मेरा प्रश्न है कि - मान लीजिए आप अपनी बहिन बेटियों की बहुत इज्जत करते हैं, आपकी सोच भी गंदी नहीं है तो क्या आपकी बहिन बेटियां आपके सामने निर्वस्त्र घूम सकती हैं ? नहीं ना ?इसलिए सामाजिक नियमों का पालन कीजिए, बच्चों को नैतिकता की शिक्षा दीजिए, व्यभिचार से दूर रहिए और देश की संस्कृति बचाने में अपना योगदान दीजिए🙏सार्वजनिक जीवन में अश्लीलता का विरोध सदैव होगा, वीडियो ही बनाना है तो कुछ अच्छे वीडियो बनाएं, ऐसे वीडियो जो परिवार संग देखे जा सके! लोगों को अपना टैलेंट दिखाना है, अपने निजी अंग नही..✍️
जय हिंद 


मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया- तारकेश्वर मिश्र राही

पाती आइल पिव के दुअरा खड़ा सवारी बा।

कैसे गवने जाइ रे सखिया, चुंदरी मईल हमारी बा।।

गोरा चेहरा चांद सा मुखड़ा नैन बेसरमत मतवारी बा।

कैसे सेज चड़ब पियवा के दाग लगल मोरे साड़ी बा।।


अरे लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया-४

देखब देखब देखब धोबिनिया

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया

फाटल रहीत कथई सिअईती ताग लेती अपने से तागी रे

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया-४


गंगा घाट पर पटकी पटकी के साज सवेरे धोवनी,

रंग रजवा के पाँव पकड़ीके बहुत देर ले रोवनी-२

कहवा ले जाई कहवा लुकवाई-२ कवानी नगरिया में भागी रे

तनी देखबे धोबिनिया

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया


बाटे संग में पुलिस पियागा दुलहिन इहा न अकेल

राही बलमुआ संग में रहिह के पेठवइह जेल

समय रहे दुल्हन नाही चेतली-२ लागल करमवा में आगी रे

तनी देखबे धोबिनिया

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया


लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया

फाटल रहीत कथई सिअईती ताग लेती अपने से तागी रे

लागल चुनरिया में दागी रे, तनी देखबे धोबिनिया-४




धन्य है भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा अद्भुत अकल्पनीय प्रयागराज संगम- डॉ निशा कान्त द्विवेदी

 को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ।

       कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ।। ......

धन्य है भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा। अद्भुत, अकल्पनीय....। संसार का सार समेटे सनातन संस्कृति और सभ्यता .... मानो समस्त संसार को आस्था के अथाह सागर में डुबो देना चाहता है..... भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का हिस्सा होने का गर्व यूँ ही नहीं है... ये वह देश है जहाँ देव भी जन्म पाने को लालायित रहते हैं... धन्य है.....

जब-जब प्रयागराज के विषय में कुछ लिखने को सोचता हूँ , तब-तब बाबा तुलसीदास की ये पंक्ति - 'को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ....' मानो कसौटी की रेखा खींच देती है। मानो जब बाबा तुलसीदास जी के लिए प्रयाग के प्रभाव का वर्णन करना इतना सहज नहीं है, तो फिर हम जैसे सामान्य जीव के लिए तो यह कार्य सोचा भी नहीं जा सकता। हो भी क्यों न...। उसके बाद रुक जाता हूँ। उनकी ये पंक्ति संदेश देती है कि प्रयागराज की महिमा के विषय में कुछ लिखना किसी के चित्त चेतना से परे है। यह तुलसीदास जी की अपनी शैली है कि जब किसी वर्णन प्रसंग में सर्वोच्च रेखा खींचनी हो तो उसका वर्णन कुछ ऐसा ही होता है। 
एक और उदाहरण देखिए -
'सब उपमा कवि रहे जुठारी।
   केहिं पटतरौं विदेह कुमारी।। 

अर्थात् सीता जी की तुलना किससे करूं , सारी उपमाओं को तो कवियों ने जूठा कर दिया है। स्पष्ट है कि सीता की तुलना किसी से हो ही नहीं सकती थी, अतः उन्होंने ऐसा कहा। कुछ इसी तरह का भाव प्रयाग महिमा के विषय में तुलसीदास जी व्यक्त करना चाहते हैं , उसे सर्वोच्च रखना चाहते हैं। कितना अद्भुत, अकल्पनीय है इसकी महिमा...!
‌‌आज माघ मास की पूर्णिमा तिथि है। अब तक महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ के आस पास लोग सनातन संस्कृति के इस अद्भुत संयोग के साक्षी बनकर पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं । जहाँ लगभग प्रति दिन औसतन 1.5 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं, वहां तक लोगों को पहुंचने में कुछ कठिनाई अनुभव करना स्वाभाविक है। आप सोचिए, इतनी श्रद्धालु संख्या के अलावा प्रयागराज की अपनी दैनिक दिनचर्या , सरकारी, प्रशासनिक कार्यालयों की व्यस्तता, व्यवस्था इन सबके साथ संपन्न हो रही है। प्रयागराज वासियों के लिए भी इस दौरान सहज नहीं रहा है। कठिनाइयों का सामना उन्होंने भी पर्याप्त किया है। एक जगह से दूसरी जगह जाना सहज नहीं रहा है। किन्तु फिर भी महाकुंभ के इस अद्भुत, अकल्पनीय सांस्कृतिक संयोग के हर्ष के आगे वे सब कठिनाइयाँ भी हम लोग भूल गए हैं। यद्यपि सरकार और प्रशासन ने व्यवस्था बहुत की है, फिर भी एक शहर के एक क्षेत्र विशेष में प्रतिदिन लगभग दो करोड़ लोगों का प्रबंधन, और वह भी लगातार एक महीने से ऊपर हो रहा है, करते रहना सहज नहीं है। व्यवस्था के अंतर्गत गाडियाँ दूर रोकी जा रही हैं, ताकि लोग कम से कम पैदल तो चल सकें। और यही कारण है कि इतने श्रद्धालुओं को पैदल भी अधिक चलना पड़ा है। देखकर प्रयागराज वासियों को भी कष्ट होता है। किन्तु इतनी बड़ी व्यवस्था में ये विवशता ही है। सहज नहीं होता इतना। फिर भी आस्था का समुद्र हमने आप सभी श्रद्धालुओं में देखा है। उसी शक्ति के सहारे माँ गंगा की कृपा सब पर बनी रहती है और वे अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।

प्रयागराज संगम का यह क्षेत्र कल्पवास का क्षेत्र है। यहाँ लोग अपनी घर-गृहस्थी, सुख सुविधा से दूर, एक झोपड़ी में, टेंट में मास पर्यंत प्रवास करते हैं। धनी, निर्धन का भेद मिट जाता है। सभी गंगा, यमुना, सरस्वती की गोद शय्या में/ रेत में भगवद्भजन में लीन रहते हैं। हमारे पास पैसा कितना है, सुख के साधन कितने हैं? ये भाव यहाँ मिट जाता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को जब देखता हूँ कि सारे साधनों के बावजूद किसी को पैदल लंबी यात्रा करके वहाँ तक पहुंचना पड़ रहा है, तो कोई मंहगी गाड़ी के दंभ को किसी पार्किंग में पार्क करके थोड़ी दूर के लिए ट्राली मिल गई तो उसी का सहारा ले रहा है। ऐसा लगता है कि एक दो दिन के लिए भी आने वालों को माँ गंगा संगम की रेती में कल्पवास करने वालों जैसी अनुभूति करा देती हैं। शायद यह संकेत होता है कि यहाँ मोह, माया और आसक्ति की गठरी को छोड़ने का अभ्यास कराया जाता है।
कुछ परिचित लोग भी यहाँ पहुंचे, किन्तु व्यवस्था और यातायात की स्थिति के कारण उनसे मिल पाना भी संभव न हो सका। इस समय पूरा भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सैकड़ों देशों के प्रतिनिधि भी इस अद्भुत काल के साक्षी हो रहे हैं। इतने बड़े आयोजन में आप सभी की अनुभूतियाँ अच्छी, बुरी हर तरह की होंगी। समाज में जिस तरह लोग अच्छे और कम अच्छे हर तरह के होते हैं, वैसे ही हमें अनुभूति भी होती है। प्रार्थना सब से यही है कि आप लोग अच्छी स्मृतियों को संजोकर रखिएगा। बाकी को भुला दीजिएगा। यह सोच लीजिएगा कि पुण्य की डुबकी के आगे पथ की परेशानियाँ सब नगण्य हैं। माँ गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना है कि आप सभी के दैहिक, दैविक, भौतिक तीनों प्रकार के ताप (कष्ट) को नष्ट करें और मन को निर्मल बनाएँ। निर्मल मन ही भगवान को प्रिय है:

निर्मल मन जन सो मोहि पावा।
मोहि कपट छल छिद्र न भावा।।

अपने भारत को अपने शहर में पाना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। प्रयागराज वासी आप सभी के स्नेह सान्निध्य से अभिभूत हैं। इतने साधु महात्माओं, पुण्यात्माओं की चरण रज पाकर प्रयागराज धन्य है। अहोभाग्य है हमारा ...।
✍️ डॉ निशा कान्त द्विवेदी 🙏



मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गाँव के थाती के मिलल जगन्नाथ सिंह पुरस्कार - लेखक श्री राम बहादुर राय

#गाँव के #थाती के मिलल #जगन्नाथ #सिंह #पुरस्कार !
भोजपुरी में लिखल हमार किताब #गाँव के #थाती वास्तव में एगो भोजपुरिया खातिर खेत-खरिहान,बाग बगइचा,किसानी, गाँव-गिराँव के संस्कृति, संस्कार, रहन-सहन के बारे में पुरनकी पीढ़ी के जाने खातिर बहुत बड़ आधार हवुए। एह किताब में अइसन अइसन गूढ़ बातन के सब्दन के मोती में पिरोवल गइल बाटे कि नवका लोग इहे बूझी कि ई कवनो कोरा कल्पना कइल गइल बाटे लेकिन ई हकीकत बाटे।
एह किताब के हम नइखे लिखले बलुक साक्षात माई सुरसती आ महादेव के किरिपा से लिखाइल बाटे।
परम आदरणीय डाॅ श्री #ब्रजभूषण मिश्र जी( भूमिका),आशीर्वाद,आदरणीय डाॅ श्री जयकांत सिंह जी के आशीर्वाद आदरणीय श्री पराग जी (शुभकामना संदेश), आदरणीय डाॅ श्री चन्द्रेश्वर जी (शुभकामना संदेश), डाॅ राणा अवधूत कुमार जी त बहुते योगदान बाटे।
पटना ,13 अक्टूबर, 2025,
------------------------------------
अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अमनौर , सारन , बिहार में आयोजित होखे वाला २८ वां अधिवेशन (२८-२९ नवम्बर २०२५) में दिहल जाये वाला साहित्यिक-सांस्कृतिक सम्मान/पुरस्कारन के घोषणा कर दिहल गइल बा। सम्मेलन के सम्मान/पुरस्कार चयन-समिति के पटना में सम्पन्न बैठक में लिहल गइल सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार.......

'#जगन्नाथ #सिंह #पुरस्कार '(विविध/1988 से नाटक हेतु)-'#गाँव #के #थाती'-#राम #बहादुर #राय( #बलिया , उ० प्र०) को ।
उक्त जानकारी 'अ० भा० भो० सा० स० ' के प्रवर समिति के संयोजक आदरणीय श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी जी दिहले बानी।उहां के अनुसार सम्मेलन के अमनौर , सारन , बिहार में आयोजित होखे वाला अठाइसवाँ अधिवेशन में पुरस्कार/सम्मान, प्रमाण पत्र , अंगवस्त्र, पुरस्कार- राशि एवं स्मृति-(चिह्न सहित प्रदान दिहल जाई।
पुरस्कार/सम्मान प्राप्त करे वाला साहित्यकार/कलाकार लोगन के सम्मेलन के अध्यक्ष आदरणीय डाॅ.ब्रजभूषण मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय श्री महामाया प्रसाद विनोद,महामंत्री आदरणीय डाॅ श्री जयकांत सिंह'जय' ,कोषाध्यक्ष-आदरणीय श्री जितेन्द्र कुमार सहित सब पदाधिकारी आ वरिष्ठ साहित्यकार लोगन के बहुत बहुत धन्यवाद। सादर आभार।
सादर प्रणाम !
---------------------------
राम बहादुर राय
भरौली,बलिया, उत्तर प्रदेश
#पुरस्कार
#highlight
#भोजपुरी


शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

हम धर्म परिवर्तन को ऐच्छिक विषय मानते हैं प्रलोभन देकर धर्म बदलवाना अपराध है-

शिया मुस्लिम बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाया था और अपना नाम जितेंद्र त्यागी रख लिया था !उन्हें हिन्दू धर्म में आकर क्या मिला इसका जवाब शंकराचार्यों, महामंडलेश्वरों और अखाड़ों को देना चाहिए?

रिजवी कुरान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जेल काट रहे हैं, बाहर आएंगे तो किसी दिन सर तन से जुदा हो सकता है !
कोई मठाधीश उनकी सुध नहीं ले रहा, जिस दोयम दर्जे की कथित धर्मसंसद में उन्होंने आपत्तिजनक भाषण दिया था, उन्होंने भी वसीम का साथ छोड़ दिया है !
वह दिन दूर नहीं जब उनका परिवार बर्बादी की गर्द में छिप जाएगा और सनातनधर्म में लौटने का ख़्वाब फिर कोई नहीं देखेगा !

बीमारी के कारण तीन महीने इलाज कराकर वसीम रिजवी लौटे तो काफी उदास थे। एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अपना दर्द बताते हुए स्वीकार किया कि सबने किनारा कर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। बेहद मायूस जितेंद्र त्यागी ने आत्महत्या तक की इच्छा जताई। उनकी बिखर रही मानसिकता यदि उन्हें एक बार फिर इस्लाम में वापस ले जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।

बड़े बड़े अखाड़ों, सैकड़ों आश्रमों और अध्यात्म की इस भूमि पर वसीम रिजवी अकेले नहीं, जो धर्म बदलकर उपेक्षा का यह दंश भोग रहे हैं। अपनी बस्ती के निवासी स्वर्गीय शांतिप्रिय आर्य और उनके परिवार को अच्छी तरह जानता हूँ। साठ साल पहले आर्यसमाज जाकर हिन्दू धर्म अपनाया था, किसी हिंदू ने सुध न ली, पूरा परिवार घोर गरीबी में जीवन यापन कर रहा है।

हम धर्म परिवर्तन को ऐच्छिक विषय मानते हैं। प्रलोभन देकर धर्म बदलवाना अपराध है, स्वैच्छिक धर्म परिवर्तन संविधान सम्मत है। हाल ही में आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने कहा था कि भारत के मुसलमानों का डीएनए एक जैसा है। पर उनकी बात मानकर यदि कोई मुस्लिम, हिन्दू धर्म में वापस आए तो क्या संघ परिवार उसके साथ खड़ा होगा?

वसीम रिज़वी के साथ न तो आरएसएस आया, न विश्व हिंदू परिषद, न बजरंग दल और न कथित हिन्दू सेना? देश का कोई धर्माचार्य उन्हें समाहित नहीं कर पा रहा। सर्वे भवन्तु सुखिनः के जयघोष करने वाले बड़े बड़े संत उन्हें अपने आश्रम में बुलाकर किसी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते। वे जितेंद्र त्यागी तो बन गए, परंतु त्यागी समाज ने ही उन्हें कहाँ अपनाया? हाल ही में नोएडा में सांसद महेश शर्मा के विरोध में महापंचायत करने वाले त्यागी समाज को जितेंद्र त्यागी की याद नहीं आई।

वसीम रिजवी मुस्लिम धर्म पर तल्ख बयानबाजी कथित धर्मसंसद में न करते तो आराम से रहते। यद्यपि वे शिया हैं और मुस्लिम जगत में शियाओं को अधूरा मुसलमान माना जाता है। जिस धर्म में उनका जन्म हुआ उसकी सबसे पवित्र किताब पर टिप्पणी करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन कुछ उग्र साधुओं के जाल में फँसकर वे भी उग्र हो उठे। खैर, जो होना था वह हुआ। अब हिंदू समाज और संत समाज का दायित्व है कि रिजवी को अपनाएं। नहीं अपनाना चाहते तो रिजवी पश्चाताप करें और इस्लाम में वापस लौट जाएं।



गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

वरदान विफल हो सकता है लेकिन आशीर्वाद नहीं- लेखक श्री माधव कृष्ण ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

साप्ताहिक मानव धर्म संगोष्ठी

स्थान: द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल योग कक्ष, अष्टभुजी कॉलोनी, बड़ी बाग, लंका, गाजीपुर
समय: शाम 6:30 बजे से 9:30 बजे तक
आयोजक: नगर शाखा, श्री गंगा आश्रम, मानव धर्म प्रसार

गोष्ठी के निष्कर्ष व मनन के कुछ बिंदु:

१.. वरदान विफल हो सकता है लेकिन आशीर्वाद नहीं। इसलिए सदैव बड़ों से आशीष लेने का प्रयास करना है।

२. मन से दुविधा और संशय दूर करना है। इसके रहते मनुष्य सफल नहीं हो सकता। इसलिए गुरु से प्राप्त ज्ञान की गुदरी ओढ़कर मनुष्य संकल्प के साथ सन्मार्ग पर आगे बढ़ता है। संशयात्मा विनश्यति।

३. ॐ परमात्मा है, सर्वव्यापी है, ईश्वर है। ॐ का रहस्य अनंत है। ॐ का जप करने वाले ब्रह्मवादी की जाते हैं। विष्णु सहस्रनाम में उनका पहला नाम ॐ है। महर्षि पतंजलि ने योगसूत्र में ॐ को ईश्वर का वाचक बताया है। भगवान श्रीकृष्ण ने ॐ को एक अक्षर ब्रह्म बताया है। ॐ में संसार के सभी शब्द समाहित हैं। सभी के अंदर ॐ है इसलिए सभी का सम्मान और सेवा निष्काम भाव से करना चाहिए।

४. ईश्वर और भक्तों के चरित्र और गुण में से किसी एक सूत्र को पकड़ कर अपने आचरण में आजीवन उतार लेने से ही ईश्वर प्राप्ति हो जाती है। बाबा गोरखनाथ कहते थे कि चादर के एक कोने को पकड़ लेने से पूरी चादर खींची जा सकती है। इसी तरह से सत्य, अहिंसा या किसी भी एक गुण को धारण कर लेने से सभी आध्यात्मिक गुण स्वतः आ जाते हैं।

५. भाषा, भूषा, भोजन, भजन, भाव से मनुष्य की पहचान होती है। वह भाषा बोलनी है, लिखनी है, वह वेश भूषा धारण करनी है, वही भोजन करना है और वही भाव रखना है जिससे भजन में सरलता हो।

६. धन का अर्जन आवश्यकता हो सकती है, लेकिन यह लक्ष्य नहीं हो सकता है। लक्ष्य तो केवल शांति और प्रेम ही हैं। इसीलिए सब कुछ होने के बाद भी मनुष्य ईश्वर की शरण में न रहने के कारण अशांत रहते हैं।

७. अपने आपको स्वीकार करने से अपनी गलती स्पष्ट दिखने लगती है। उस गलती को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। अपनी कमी को अपनी शक्ति बनाकर गुरु के कार्य में लग जाना चाहिए।

गोष्ठी में कुछ विषयों के संदर्भ निम्नवत हैं:
ज्ञान - गुदरी
अलख पुरुष जब किया विचारा,लख चौरासी धागा डाला |
पांच तत्व से गुदरी बीना,तीन गुनन से ठाढी कीन्हा ||
तामे जीव ब्रह्म अरु माया ,समरथ ऐसा खेल बनाया |
जीवन पांच पचीसों लागा ,काम क्रोध ममता मद पागा ||
काया गुदरी का विस्तारा ,देखो संतो अगम सिंगारा |
चंद सूर दोउ पेवन लागे ,गुरु प्रताप से सोवत जागे ||
शब्द की सुई सुरति का धागा ,ज्ञान टोप से सीयन लागा |
अब गुदरी की कर हुशियारी ,दाग न लागे देखू विचारी ||
सुमति की साबुन सिरजन धोई ,कुमति मैल को डारो खोई |
जिन गुदरी का किया विचारा ,तिनको मिला सिर्जन हारा ||
धीरज धुनी ध्यान करू आसन ,यत की कोपीन सत्य सिंहासन |
युक्ति कमंडल कर गहि लीन्हा ,प्रेम फावडी मुरशिद चीन्हा ||
सेली शील विवेक की माला ,दया की टोपी तन धर्मशाला |
मेहर मतंग मत बैशाखी ,मृगछाला मनही की राखी ||
निश्चय धोती पवन जनेऊ ,अजपा जपे सो जाने भेऊ |
रहे निरन्तर सद् गुरु दाया,साधु संगति करके कछु पाया ||
लौ कर लकुटी हृदया झोरी,क्षमा खडाऊ पहिर बहोरी |
मुक्ति मेखला सुरती शखिनी ,प्रेम पियाला पीवै मौनी ||
उदासी कुबरी कलह निवारी ,ममता कुत्ती को ललकारी |
युक्ति जंजीर बांधी जब लीन्हा ,अगम अगोचर खिरकी चीन्हा ||
वैराग त्याग विज्ञान निधाना ,तत्व तिलक निर्भय निरबाना |
गुरु गम चकमक मनसा तूला,ब्रम्ह अग्नि परगत कर मूला ||
संशय शोक सकल भ्रम जारा,पाँच पचीसों प्रगटे मारा |
दिल का दर्पण दुविधा खोई ,सो वैरागी पक्का होई ||
शून्य महल में फेरी देई ,अमृत रस की भिक्षा लेई |
दुःख सुख मेला जग के भाऊ ,तिरवेनी के घाट नहाऊ ||
तन मन शोधि रहे गलताना,सो लखी पावैं पुरुष पुराना |
अष्ट कमल दाल चक्कर शोधे ,योगी आप-आप में बोधे ||
इंगला के घर पिंगला जाई,सुषमनी सुरति रहै लौ लाई |
वोहं सोहं तत्व विचारा,बंक नाल में किया संभारा||
मन को मारि गगन चढ़ी जाई ,ममन सरोवर पैठी नहाई |
छुट गए कसमल मिले अलेखा ,यहि नैनन साहब को देखा ||
अनहद नाद शब्द की पूजा , गुरु समान कोई देव न दूजा ||
अहंकार अभिमान विहारा ,घाट का चौका किया उजियारा |
चित करू चन्दन तुलसी फूला ,हित करू सम्पुट तुलसी मूला ||
श्रद्धा चंवर प्रीति का धूपा ,नूतन नाभ साहेब का रूपा |
गुदरी पहिरे आप आलेख ,जिन यह प्रगट चलायो भेषा ||
साहब कबीर बख्श जब दीन्हा ,सुर नर मुनि सब गुदरी लीन्हा |
ज्ञान गुदरी पढ़े प्रभाता जनम जनम के पातक जाता ||
ज्ञान गुदरी पढ़े मध्याना ,सो लखी पावै पद निरबाना |
साँझा सुमिरन जो नर करै ,कहै कबीर भाव सागर तरै ||

माला टोपी सुमिरनी ,गुरु दिया बखशीश |
पल पल गुरु को बंदगी चरण नवावो शीश।।
****

पितृ यज्ञ हिंदू धर्म के पंच-महायज्ञों में से एक है, जो अपने पूर्वजों, माता-पिता और आचार्य के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इसमें तर्पण, पिंडदान, और श्राद्ध जैसे कार्य शामिल हैं, जिनके माध्यम से पूर्वजों को जल, अन्न आदि अर्पित किए जाते हैं. यह न केवल पितरों के प्रति सम्मान है, बल्कि संतानोत्पत्ति और उनकी सही शिक्षा-दीक्षा से पितृ ऋण चुकाने का भी एक तरीका है.
पितृ यज्ञ का अर्थ
पूर्वजों का सम्मान:
पितृ यज्ञ अपने पितरों, माता-पिता और गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम है.
श्राद्ध और तर्पण:
यह अपने मृत पूर्वजों को जल, अन्न, दूध और अन्य वस्तुएं अर्पित करने की क्रिया है, जिसे श्राद्ध और तर्पण कहा जाता है.
पितृ ऋण से मुक्ति:
पितृ यज्ञ को संतानोत्पत्ति और बच्चों की अच्छी परवरिश के माध्यम से चुकाए जाने वाले पितृ ऋण से मुक्ति के रूप में भी देखा जाता है.
पितृ यज्ञ कैसे किया जाता है
तर्पण:
इसमें जल और अन्य सामग्री लेकर पूर्वजों को अर्पण किया जाता है, यह मानते हुए कि इससे वे तृप्त होते हैं.
पिंडदान:
यह पूर्वजों को चावल के गोल पिंड अर्पित करने की प्रथा है, जिससे आत्माओं को शांति मिलती है.
श्राद्ध:
यह एक विस्तृत अनुष्ठान है, जिसमें ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाती है.
महत्व
पूर्वजों का आशीर्वाद:
पितृ यज्ञ करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
जीवन में प्रगति:
यह पूजा जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करती है और पेशेवर तथा करियर के क्षेत्र में प्रगति के अवसर प्रदान करती है.
नकारात्मक कर्मों का प्रभाव कम होना:
माना जाता है कि पूर्वजों से मिले नकारात्मक कर्म संस्कारों के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए पितृ यज्ञ एक प्रभावी तरीका है.
****

यान्ति देवव्रता देवान् पितृ़न्यान्ति पितृव्रताः।

भूतानि यान्ति भूतेज्या यान्ति मद्याजिनोऽपि माम्।।9.25।।

Hindi Translation Of Sri Shankaracharya's Sanskrit Commentary By Sri Harikrishnadas Goenka

।।9.25।।जो भक्त अन्य देवताओंकी भक्ितके रूपमें अविधिपूर्वक भी मेरा पूजन करते हैं उनको भी यज्ञका फल अवश्य मिलता है। कैसे ( सो कहा जाता है -- )

जिनका नियम और भक्ित देवोंके लिये ही है वे देवउपासकगण देवोंको प्राप्त होते हैं। श्राद्ध आदि क्रियाके परायण हुए पितृभक्त अग्निष्वात्तादि पितरोंको पाते हैं। भूतोंकी पूजा करनेवाले विनायक? षोडशमातृकागण और चतुर्भगिनी आदि भूतगणोंको पाते हैं तथा मेरा पूजन करनेवाले वैष्णव भक्त अवश्यमेव मुझे ही पाते हैं। अभिप्राय यह कि समान परिश्रम होनेपर भी वे ( अन्यदेवोपासक ) अज्ञानके कारण केवल मुझ परमेश्वरको ही नहीं भजते इसीसे वे अल्प फलके भागी होते हैं।



स्वामी विवेकानंद और सनातन का विवेक- श्री माधव कृष्ण ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

स्वामी विवेकानंद और सनातन का विवेक

(आयाम संस्था के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार देवेंद्र आर्य जी के आमंत्रण पर गोरखपुर प्रेस क्लब में मेरा व्याख्यान)

सभा अध्यक्ष महोदय प्रोफेसर चितरंजन मिश्र जी, प्रोफेसर अवधदेश प्रधान जी, प्रोफेसर राजेश मल्ल जी, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेंद्र आर्य जी और यहां उपस्थित आप सभी आर्गियूमेंटेटिव इंडियंस!!

*संघी या भाजपाई या कम्युनिस्ट होने का ठप्पा: पहचान का संकट: हर विमर्शकार अभिशप्त हैं।*
ये एक प्रिसाइज टर्म होगा मुझे लग रहा है इस विमर्श के कार्यक्रम में जो लोग बैठे हैं उनको समझने के लिए। यह एक प्रश्न जो हमारे दिमाग में कौंध रहा है कि युवाओं के बीच में वामपंथ धूमिल क्यों पड़ रहा है? एक समय यही विचार सनातनियों के बीच में कौंध रहा था कि सनातन धर्म की परंपराएं क्यों धूमिल पड़ रही है? लोगों का विश्वास क्यों होता है? यह तो चलता रहेगा। कभी यहां धूल जमा होगी, कहीं वहां धूल जमा होगी। और मैं बड़ा शुक्रगुजार हूं अपने संचालक महोदय का कि इन्होंने बड़ी साफ गोई से कहा कि मेरा नाम आने पर कुछ लोगों ने फोन किया और कहा, ये संघी और भाजपाई है। सच बताऊ तो ये लेबलिंग मेरे लिए या संभवत: जो लोग भी खुलकर विमर्श करते हैं उनके लिए कुछ नया नहीं है। यदि मैं स्वयंसेवक हूं तो यह मेरी व्यक्तिगत वैचारिक निष्ठा है।

जब मैं समकालीन सोच का संपादक था डॉक्टर पी एन सिंह के साथ और गांधी विशेषांक निकाला। उस गांधी विशेषांक में संपादकीय में मैंने लिखा कि इस देश को गांधीवाद की आवश्यकता है और गांधीवाद लेफ्ट से, राइट से और अंबेडकरवाद से, तीनों से ऊपर है क्योंकि इसके पास तीनों के लिए स्पेस है और इन तीनों से अलग भी कुछ देने को है तो मुझसे बोला गया कि आप या तो कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो के हिसाब से बात करो या संपादकीय छोड़ दो। ठीक है? मैंने कहा कि मैं यहां पर स्वतंत्र विचार विमर्श करने आया हूं। मैंने छोड़ दिया। मुझे बोला गया, डॉक्टर पी एन सिंह कहे कि देखो हम लोगों को ऐसा मुझे सुनने में आया है कि तुम हमारे जड़ में बैठकर हमारे ही पेड़ में मट्ठा डाल रहे हो। मैंने कहा कि सर इस पर फिर बात करेंगे। ऐसा कुछ है नहीं। मैं स्तब्ध था कि अपने तर्क और विश्लेषण के लिए प्रख्यात कम्युनिस्ट या प्रगतिशील विचारधारा का जमीनी स्वरूप कितना संकीर्ण है!

2020 में भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ने मुझे मोदी एट 20 के कार्यक्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोलने के लिए बुलाया गया तो उसमें मैंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा, आतंकवादरोधी नीति जिसे आप सीमा पर रोक दे रहे हो, विदेश नीति ये सारी चीजें बहुत अच्छी हैं लेकिन लोगों में रोजगार को लेकर एक भ्रम का माहौल बना हुआ है, अनिश्चितता का माहौल बना है, उच्च शिक्षा के प्रोफेसर को नहीं पता कि कब आप यूजीसी से अनुदान बंद करवा दोगे। बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि आने वाले दिनों में आप ऐसा और क्या कर दोगे जिससे कि समाज में भय का वातावरण बढ़े। गिरीश यादव जी बैठे थे, युवा कल्याण मंत्री थे। जब मैं बोल कर आया तो उन्होंने मुझे कहा कि, आप भाजपाई नहीं हैं क्या? मैंने कहा मैं प्रबुद्ध हूं और मेरा काम गुण दोष गिनाना है। उस दिन के बाद से मैं कभी गया नहीं। बाद में किसी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मुझे बोला कि हमारे सर्कल में यह चर्चित है कि आप कम्युनिस्ट है।

मुझे लगता है कि हर प्रबुद्ध या बुद्धिजीवी को इस पहचान के संकट से गुजरना होता है और यह पहचान का संकट ही एक विमर्शकार की पहचान है।

*विमर्श क्या है?*
महान अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन आर्गुमेंटेटिव इंडियंस में लिखते हैं कि भारत एक लंबे समय से बौद्धिक विश्लेषण, अन्वेषण, लंबी बहसों का केंद्र रहा है। यहां विचारों पर प्रश्न खड़ा करने की स्वतंत्रता थी और इस तर्क पूर्ण परंपरा ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं की रक्षा करने में बड़ी महती भूमिका निभाई। वह यह भी सुझाव देते हैं कि भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वभाव की अगर रक्षा करनी हो तो इस आर्गुमेंटेटिव ट्रेडिशन को जिंदा रखना पड़ेगा। इस विमर्श को जिंदा रखना होगा। लेकिन यह विमर्श है क्या? इस विमर्श से हमें मिलता क्या है? हम कहते हैं हमें स्वाधीनता चाहिए। स्वतंत्रता चाहिए। लेकिन हम अगर अपने हृदय से पूछे तो हम किसी को ना स्वतंत्रता देने के लिए तैयार है और ना हम स्वतंत्र होने के लिए तैयार है। हम खूंटे से बंधे हुए लोग हैं। हम दूसरी तरफ झांकना नहीं चाहते और हमारी तरफ अगर कोई झांकना चाहता है तो हम उसको झांकने नहीं देना चाहते।

विमर्श स्वतंत्रता देती है। और भारतीय संस्कृति के अनुसार, यह स्वतंत्रता है कैसी? भारतीय ज्ञान परंपरा में दोनों तरफ सेनाएं खड़ी है। युद्ध का बिगुल बज चुका है। युद्ध करें या ना करें इसके प्रॉस एंड कांस पर चर्चा होती है। और उस चर्चा में सब कुछ बताने के बाद श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं,

इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया।
विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु।।18.63।।

आदि शंकर के भाष्य में विमर्श शब्द आया है। उन्होंने कहा विमर्श का अर्थ क्या है, विमर्शनम आलोचनम कृत्वा। और विमर्शनम का अर्थ क्या है? आलोचनम कृत्वा: हमारे लोचन से जो कुछ आ रहा है सामने सबको देख लो, अच्छी तरह से गुण दोष के साथ परख लो। मैंने जो कहा उसको मान नहीं लेना, अर्जुन! और कैसे यह विमर्श हो? कैसे एकतरफा आलोचना नहीं करना? अशेषण: ऐसे करना कि कुछ शेष ना रहे; और ऐसा विमर्श करने वाले को फिर वह स्वतंत्रता देते हैं जो भारतीय ज्ञान परंपरा का एक महत्वपूर्ण सूत्र है, जिसे हमने भुला दिया। अगर नहीं भुलाया होता तो इस भारत में शैव और वैष्णवों के बीच में फसाद नहीं हुए रहते। अगर हमने यह नहीं भुलाया होता तो वैष्णवों में बौद्धों में वैदिक धर्म के अनुयायियों में इतने तीखे संघर्ष नहीं होते। यदि यह आज भी जीवित रहता और भारत में आकर बस जाने वाले सेमेटिक धर्मों ने भी इसको आत्मसात कर लिया होता तो यहां पर हिंदू मुस्लिम वैमनस्य या जबरन धर्मान्तरण जैसी घटनाएं नहीं होतीं। श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं, अब यह स्वतंत्रता है तुम्हें कि तुम जैसा जैसी इच्छा करते हो वैसा करो, युद्ध करो या मत करो, इस अशेष विमर्श के बाद। अब मेरी ओर से कोई दबाव नहीं है। यह बहुत बड़ी बात है।

*विमर्श स्वतंत्र करती है*
बड़ी बात इसलिए है क्योंकि उनके सामने एक ऐसा प्रसिद्ध राजपुरूष है जो योद्धा है, एक बड़ा धनी सेलिब्रिटी है जो उनका अनुयाई बनने के लिए तैयार है। वह कह रहा है,
शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम्।।2.7।

मैं आपका शिष्य हूं और आपकी शरण में हूं। तो बड़ी स्पष्ट बात है। हम सब तो यही चाहते हैं कि हमारे अंधभक्त बने, हमसे कोई प्रश्न न करे, हमारी स्थापनाओं और निष्कर्षों को स्वीकार करे, हमारी शरण में रहे। अंध अनुयाई बने। भाजपाई मीडिया हमारे लिए रहे या जो भी मीडिया पहले होती थी जो कांग्रेस के लिए काम करती थी वह रहे। हम तो यही चाहते हैं लेकिन यहां पर एक स्वतंत्रता है।

विमर्श वही स्वतंत्रता देने का काम करती है और विमर्श करने के बाद भी अगर हम स्वतंत्र नहीं हो पाए तो हमारे विमर्श में खोट है; और विमर्श में अगर खोट नहीं है तो नीयत में खोट है। नि:संदेह भारत शास्त्रार्थ की भूमि थी, चिरंतन काल से यहां वाद विवाद संवाद होते रहे। लेकिन यह भी दुखद है इतना सब होने के बावजूद हजार वर्षों से यह भारत अंधकार की भूमि रही। आक्रमण होते रहे। बार-बार दासत्व का दंश झेलना पड़ा इस देश को। लोगों ने सोचने का प्रयत्न नहीं किया कि जिस देश में धर्म की इतनी बड़ी-बड़ी सैद्धांतिकी बतियाई जाती हो उस देश के लोग क्या कुछ धनलोलुप क्रूर आक्रमणकारियों का सामना नहीं कर सकते थे! कुछ तो खोट रही होगी कि आक्रमणकारी आते गए और हम हारते गए।

महर्षि दयानंद सरस्वती इसको दूसरी तरह से देखते हैं। वह महर्षि कहते हैं कि यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि महाभारत काल में जितने भी सेलिब्रिटी थे, वारियर्स थे, फिलॉसफर्स थे सब मर गए, मारे गए। दयानंद सरस्वती एक अलग ही तरह के धर्मयोद्धा ऋषि है। महर्षि दयानंद सरस्वती की इस बात में एक मेरिट है कि जिस देश में फिलॉसोफर्स मर जाएंगे, वह स्वतंत्र नहीं रह सकता। और फिलॉसफर्स कौन है? जो रीजनिंग जानते हैं, वह भी इमानुएल कांट की भाषा में, वे दार्शनिक हैं। जो रीजनिंग नहीं करेंगे, रीजंड डिबेट नहीं करेंगे, जो इस जीवन की परिस्थितियों से संग्राम से जूझने के लिए आगे नहीं आएंगे, उनके देश का यही हश्र होगा। यह देश जातिवाद को झेल रहा है, सांप्रदायिक संकीर्णता को झेल रहा है। क्यों? क्योंकि यहां विमर्श होने बंद हो गए। स्वतंत्रता छिन गई।

*विमर्श का विवेक*
विमर्श होते तो रहे लेकिन जैसा मैंने कहा उस विमर्श में कुछ खोट रही होगी और ये विमर्श की खोट कैसी है? विमर्श सबके बूते की बात नहीं है। विमर्श के लिए भी एक विवेक चाहिए जिसको हम विमर्श का विवेक कह सकते हैं। विवेक जहां नहीं रहेगा वहां विमर्श का पथ भ्रांत रहेगा, लक्ष्यहीन रहेगा। एक छोटा सा उदाहरण है। गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं रामचरितमानस में। आज ये जो कुंभ हुआ है जिस कुंभ में न जाने सैकड़ों लोगों की जान गई या हजारों लोगों की कोई नहीं जानता, जिसका प्रदर्शन और प्रचार होता रहा विज्ञापन होता रहा वो कुंभ बना किस लिए था? क्या केवल स्नान के लिए बना था गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं: ब्रह्म निरूपन धरम बिधि बरनहिं तत्त्व बिभाग। कहहिं भगति भगवंत कै संजुत ग्यान बिराग॥ ये जो कुंभ होता है इस कुंभ में चार चीजें होती थी: पहला ब्रह्म का निरूपण: उस ब्रह्म को कैसे देखा जाए। बाद में आप जब स्वामी विवेकानंद को पढ़ोगे, श्रीमद् भगवत गीता पढ़ोगे तो आप देखोगे कि इस ब्रह्म का निरूपण करते करते स्वामी विवेकानंद और भारत के महानतम मनीषी उपनिषदों के ऋषि उस ब्रह्म को इस चलती फिरती जनता में देखने की वकालत करते इसमें बैठा है, सब में बैठा है।

गीता तो ये कहती है, समं पश्यन्हि सर्वत्र समवस्थितमीश्वरम्।
न हिनस्त्यात्मनाऽऽत्मानं ततो याति परां गतिम्।।13.29।।

तुम परम गति पाने की बात करो, लेकिन वह गंगा नहाने से नहीं मिलेगा, वेद पढ़ने से नहीं मिलेगा। न वेदयज्ञाध्ययनैर्न दानैर्न च क्रियाभिर्न तपोभिरुग्रैः। एवंरूपः शक्य अहं नृलोके द्रष्टुं त्वदन्येन कुरुप्रवीर।।11.48।।
परम सत्य उग्र तप करने से नहीं मिलेगा, क्रियाएं करने से नहीं मिलेगा, वेद पढ़ने से नहीं मिलेगा, यज्ञ करने से नहीं मिलेगा, दान करने से नहीं मिलेगा। तब अगला प्रश्न यही है कि कैसे मिलेगा। वह ब्रह्म है कहां? तो कहते हैं सम पश्य सर्वत्र। चारों तरफ देखो। समवस्थितमीश्वरम। सब में समान रूप से बैठा हुआ है और हमने जिसको सनातन कहा उस सनातन की वायवी व्याख्या करने वाले लोगों ने कह दिया, ब्रह्म कहीं और है ब्राह्मण में अधिक है, शूद्र में कम है। ये सारी जो धूल जमा हो गई थी, कुंभ में इस पर चर्चा होती थी, ब्रह्म निरूपण धर्म विधि।

*धर्म और सनातन धर्म*
हम लोग आज जब धर्म की बात करते हैं विशेषकर सनातन धर्म की, तब आरोप लगता है कि इसमें तो कोई कर्मकांड नहीं है। ये कैसा धर्म? इसकी तो कोई अपनी एक किताब नहीं है। ये कैसा धर्म? हम भूल जाते हैं कि हम इस धर्म को सेमेटिक धर्मों के समानांतर नहीं खड़ा कर सकते। सेमेटिक धर्मों की अपनी परिभाषाएं हैं। मार्क्स की अपनी परिभाषा है। उस धर्म के अनुसार हो सकती है। यहां का जो धर्म है वो धर्म कुछ अलग है। जिस मनु को लोग गालियां देते हैं वह मनु कहता है कि, ये सब धर्म है ही नहीं।

धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः। धीर्विद्यासत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम् ॥ जो इन दस का पालन कर रहा है वह धार्मिक है। यहै धर्म है यहां पर, भारत भूमि पर। यहां धर्म की गजब गजब विचित्र परिभाषाएं दी गई जिनका आधुनिक परिभाषाओं, सेमेंटिक या अब्राहमिक धर्मों की परिभाषाओं से कहीं मेल नहीं था। धर्म विधि का अर्थ है कि जो धर्म है देश काल परिस्थिति के अनुसार कैसे उसका पालन किया जाना चाहिए, इस पर चर्चा होती थी।

नंबर दो कुंभ में तीसरा तत्व विभाग कितने तत्व है? अच्छा, तत्व पर एक बड़ी सुंदर चर्चा आती है श्रीमद् भागवत पुराण में। दार्शनिक उद्धव कहता है भगवान कृष्ण से कि, सुना है सांख्य में 24 तत्व है लेकिन कुछ मनीषी कहते हैं 26 है, कुछ मनीषी कहते हैं तीन है, कुछ कहते हैं केवल एक है। सही क्या है? श्री कृष्ण कहते हैं कि आम खाओ गुठलियां न गिनो। जो 24 तत्व महर्षि कपिल की संख्या के अनुसार जाते हैं वो 24 देखते हैं। जो उसमें आत्मा और परमात्मा अलग से जोड़ देते हैं वो 26 देखते हैं। जो कहते हैं कि ब्रह्म सत्यम जगत मिथ्या वो केवल एक परमात्मा देखते हैं। वे कहते हैं एक ही तत्व है। श्री कृष्ण कहते हैं कि तुमको इससे मतलब नहीं होना चाहिए कि लोग क्या कहते हैं, कितने तत्व हैं। कहते हैं कि तुमको इससे मतलब होना चाहिए कि क्या तुम्हारे मस्तिष्क में बैठ रहा है और किस अनुसार तुम अपना जीवन सही दिशा में ले जा सकते हो।

*सनातन विवेक*
कितनी खुली छूट कितनी स्वतंत्रता!!! ईश्वर की भक्ति क्या है इस पर चर्चा होती है। और ये चर्चा तब तक असंभव है जब तक इस चर्चा में इस भक्ति की चर्चा में ज्ञान ना हो और वैराग्य ना हो। हमने भुला दिया कि आज हम जिस सनातन विवेक की बात कर रहे हैं उस विवेक का निकष होता है। याद रखिए विवेक वह शब्द है जिसको भारत की ज्ञान परंपरा भारतीय मनीषा ने बहुत कस के पकड़ा है। आज से नहीं बहुत सालों से। महर्षि पतंजलि अपने योग दर्शन में कहते हैं:
परिणामतापसंस्कारदुःखैर्गुणवृत्तिविरोधाच्च दुःखमेव सर्वं विवेकिनः। जो विवेकी व्यक्ति है जिसके पास विवेक है वह विवेकी व्यक्ति चारों तरफ जा के देख रहा है सबका फल तो दुख ही है। हमने बहुत सारी मिठाई खा ली उसका परिणाम क्या हो रहा है? डायबिटीज हो गया तो दुख ही परिणाम है। वो शुरू में ही संभल जा रहा है। तो विवेक का अर्थ महर्षि पतंजलि के अनुसार कि जब आप देखते हो कि दुख है जिसको भगवान गौतम बुद्ध कहते हैं संसार में दुख है तो वह ये देखता है कि जो हम कर रहे हैं अगर इसका परिणाम दुख है तो इसको कैसे करें कि दुख ना मिले।

इसको श्री कृष्ण कहते हैं भगवत गीता में, योग कर्मसु कौशलम। जुड़ो तो ऐसी कुशलता से जुड़ो कि दुख ना हो। तो आदि शंकर ने तो विवेक की महत्ता प्रतिपादित करने के लिए 580 श्लोकों का एक लंबा चौड़ा विवेक चूड़ामणि लिख डाला। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि दुनिया में एक महानतम हृदय हुआ है और एक महानतम मस्तिष्क हुआ है। जो महानतम ह्रदय हैं वो भगवान बुद्ध है जिन्होंने एक भेड की जान बचाने के लिए अपनी गर्दन बलि वेदी पर रख दी कि मुझे मारो लेकिन इस निरीह पशु को छोड़ दो।

और महानतम मस्तिष्क आदि शंकराचार्य है जिनके मस्तिष्क से ज्ञान की जो धारा फूटी उसने 32 वर्षों में जिसने पूरे भारत को आप्लावित कर दिया। उनके अनुयायियों का क्या हाल हुआ? जो आदि शंकर घूमते रहे इधर से उधर, भारत में चारों तरफ विमर्श करते रहे संवाद स्थापित करते रहे, उनके अनुयाई शंकराचार्य बनकर एक गद्दी पर पेट फुलाकर बैठे रहे। उन नामधारियों से इस भारत को न्यूनतम लाभ हुआ। उल्टे उन्होंने ब्रह्म ब्रह्म ब्रह्म करके इस देश में ऐसी अकर्मण्यता फैलाई कि देश रोगग्रस्त हो गया। स्वामी जी इस तरह से बात करते हैं, विश्लेषण करते है। सनातन विवेक जो दुख के उन्मूलन और पूर्ण स्वतंत्रता का पक्षधर रहा।

*सैद्धांतिक बनाम व्यावहारिक विवेक*
अगर बर्ट्रेंड रसेल की लैंग्वेज में मैं कहूं तो वह विवेक कभी भी कम्युनिटी वर्च्यू का रूप नहीं ले सका। इंडिविजुअली हम बहुत गुणवान हैं, बहुत विवेकवान है। लेकिन जब हम एज अ कम्युनिटी दृष्टिपात करते हैं तो समाज अंधविश्वासों और दोषों से भरा हुआ है। अभी हम लोग बैठे थे तो मैं संत ज्ञानेश्वर की बात कर रहा था। संत ज्ञानेश्वर के माता पिता को जल समाधि लेनी पड़ी ताकि उनके बच्चों की देखभाल हो सके, समाज उनको शिक्षा दे सके। इन घटनाओं के आलोक में कहना पड़ेगा कि सनातन विवेक सामुदायिक चेतना का रूप नहीं ले सका। इसलिए आवश्यक यह है कि आज जब हम यहां बैठे हैं तो हम इस बात पर भी चर्चा करें कि हम सनातन विवेक के किस रूप की बात कर रहे हैं। सनातन विवेक के दो रूप है। पहला व्यावहारिक सनातन विवेक जो जमीन पर दिखाई देता है। और इसका एक रूप ऐसा है कि इसने बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महापुरुष को भी बड़ी पीड़ा पहुंचाई और उनके जैसे अनेक लोगों को ये पीड़ा पहुंचाता रहा है। और इस पीड़ा का ही यह परिणाम था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब जाति का विनाश लिखते हुए महात्मा गांधी से संवाद स्थापित करते हैं तो वह कहते हैं कि मैं मानता हूं कि महर्षि दयानंद सरस्वती की वर्ण व्यवस्था की वैदिक व्याख्या तर्क सम्मत है लेकिन फिर भी इसके लीगल इंप्लीमेंटेशन को लेकर और अन्य कारणों से मैं इसको पूरी तरह से खारिज करता हूं। वह अपने व्यावहारिक राजनैतिक कारणों से एकतरफा खारिज करते रहे वो और इस तरह से उन्होंने पूरे इस हिंदू धर्म को या पूरे सनातन विवेक को खारिज कर दिया।

दूसरी तरफ है सैद्धांतिक सनातन विवेक। वह सैद्धांतिक सनातन विवेक जिसके आधार पर महात्मा गांधी हरिजन के 18 जुलाई 1936 के अंक में लिखते हैं कि डॉक्टर अंबेडकर ने अपने भाषण में संदेहपूर्ण प्रामाणिकता और मूल्य तथा दलित हिंदुओं के शोचनीय मिथ्या निरूपण को जो धर्म के सही उदाहरण नहीं हैं चुनकर गंभीर गलती की है। हम भी शायद येही गलती करते हैं। क्या चैतन्य देव, ज्ञानदेव, तुकाराम, तिरुवल्लवर, रामकृष्ण परमहंस, राजा राममोहन रॉय, महर्षि देवेंद्र नाथ टैगोर, विवेकानंद व अन्य विद्वानों द्वारा सिखाया गया धर्म पूरी तरह से गुण रहित है? स्वामी महात्मा गांधी का निष्कर्ष था कि कोई धर्म उसके सबसे खराब उदाहरण से नहीं बल्कि सबसे अच्छे परिणाम से परखा जाना चाहिए, बेस्ट स्पेसिमन से।

*स्वामी विवेकानन्द का सनातन विवेक*
अब ये सारे नाम महत्वपूर्ण है जो महात्मा गांधी ने लिए। लेकिन आज जिस सियासत की आप बात कर रहे हो उस सियासत को अगर सनातन विवेक के नाम पर किसी को पकड़ना हो तो इन सारे नामों में से वह जाती है स्वामी विवेकानंद को पकड़ने। 1894 के एक पत्र में स्वामी विवेकानंद लिखते हैं, अपने गुरु भाइयों से कहते हैं: तुम लोग अग्नि की तरह चारों तरफ फैल जाओ और उस विराट की उपासना का प्रसार करो। लोगों के साथ विवाद करने से काम नहीं चलेगा। लोगों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। हमारी जाति से अब कोई आशा नहीं है। यह स्वामी जी कह रहे हैं। हमारी जाति से अब कोई आशा नहीं है। किसी के मस्तिष्क में कोई मौलिक विचार ही नहीं है। एक पकड़ लिया तुमने विष्णु को, और केवल शंख चक्र, गधा, पद्म बस किए जा रहे हो। एक तुमने रामकृष्ण परमहंस को पकड़ लिया और तुम कहे जा रहे हो कि ठाकुर ने ये किया, ठाकुर ने वो किया, ठाकुर का ये चमत्कार। वो कह रहे मैं सुनने को तैयार हूं। लेकिन मुझे ये बताओ कि ठाकुर से और शंख चक्र गधा पद्म वाले से मिलकर उसको जानकर उसके बारे में पढ़कर तुमने क्या मौलिक किया? तुम समाज में उतर कर क्या कर रहे हो? घंटा दाई ओर बजना चाहिए या बाई ओर? चंदन माथे पर लगाना चाहिए या अन्यत्र? आरती दो बार करनी चाहिए या चार बार? इन प्रश्नों को लेकर जो दिन रात माथा पच्ची किया करते हैं वही सच में भाग्यहीन है और इसीलिए हम लोग श्रीहीन है और जूते के ठोकरों के आदि बन चुके हैं।

आलस्य और वैराग्य में आकाश पाताल का अंतर है। यदि भलाई चाहते हो तो घंटा आदि को गंगा जी में फेंक दो। साक्षात् भगवान नारायण की विराट और स्वराट की, मानव देहधारी प्रत्येक मनुष्य की पूजा में तत्पर हो जाओ। उसकी पूजा का अर्थ है उसकी सेवा। तुम लोगों में इन बातों को समझने तक की बुद्धि नहीं है। यह हमारे देश के लिए प्लेग के समान है और यह पूरा देश पागलों का अड्डा बन चुका है। जब उस समय यह बातें होती थी, वह नवजागरण का समय कहा जाता है, जब लोग सनातन से भाग रहे थे, जब श्री रामकृष्ण परम हंस का अवतरण हुआ था। उस समय लोग इन्हीं कारणों से भागते थे। स्वामी विवेकानंद इसी पर करारा प्रहार करते हैं और यकीन मानिए जिसने भी स्वामी विवेकानंद साहित्य के दस खंडों को पढ़ा है ये उनकी निर्मम आलोचना का केवल एक उदाहरण मात्र है। वे उस विचार के पक्षधर हैं जो सैद्धांतिक विवेक और व्यावहारिक विवेक के बीच में समन्वय स्थापित कर सके।

*आलोचना की अवधि बहुत छोटी होती है*
स्वामी विवेकानंद के इसी समन्वय से उनका प्रैक्टिकल वेदांत जन्म लेता है। व्यावहारिक वेदांत जमीन पर उतरने की बात करता है। इतनी निर्मम आलोचना के बाद प्रश्न आता है कि इसके बाद भी स्वामी विवेकानंद भारतीय लोकमानस और जनमानस के इतने प्रिय बने रहे। और आज की जो सियासत है जिसको आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी कहते हो उसके एक लोकनायक के रूप में भी वो खड़े हैं। उसके एक सैद्धांतिक नायक के रूप में भी खड़े हैं। क्यों? हमने एक गलती की और अभी एक छोटा सा मैं सूत्र देना चाहूंगा स्वामी विवेकानंद के माध्यम से जो हमारे माननीय देवेंद्र आर्य जी पूछ रहे थे कि युवाओं में आज वामपंथ धूमिल क्यों पड़ता जा रहा है? स्वामी विवेकानंद जब कर्म योग की बात करते हैं तो कर्म योग पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आलोचना की अवधि बहुत छोटी होती है। आलोचना छोटे समय तक की जा सकती है। लंबे समय तक लगातार आप केवल आलोचना करोगे तो जनमानस पूछेगा काम क्या किया?

वामपंथ से गलती तो हुई है। आपने सनातन की व्यावहारिक गलतियों को दर्शाया। बड़ी अच्छी बात है। बहुत अच्छा काम किया। होना भी चाहिए। वही काम स्वामी जी करते हैं। वही काम महर्षि दयानंद करते हैं। लेकिन आप लगातार 60-70 सालों से यही करते आ रहे हैं। आपको क्या भारतीय दर्शन में और ज्ञान परंपरा में कुछ भी काम का नहीं मिला? आपको दुर्गा माता आर्यों की रखैल दिखती है। आपको महिषासुर मूल निवासियों का नेता दिखता है, द्रविड़ों का नेता दिखता है। सवाल तो उठेंगे। आपको शास्त्रों में सब गलत चीजें दिखाई देती है।

एक दिन मैं डॉक्टर पी एन सिंह के सामने बैठा हुआ था। देवेंद्र आर्य जी का एक बड़ा मजेदार कमेंट था बहुत पहले जब इन्होंने मेरी एक पुस्तक विचार सम्पुट पर लिखा था। इन्होने कहा था कि आप पी एन सिंह से टकराते भी हैं और उनके प्रशंसक भी है। हां ऐसा है। पी एन सिंह ने लिखा था, भजगोविंदम ने पूरे देश को अकर्मण्य बना दिया। मैंने उनसे बस यही पूछा कि, आपने भज गोविंदम पढ़ा है? उन्होंने कहा, यह केवल एक सूत्र है, इसमें पढ़ना क्या है। मैंने कहा कि, नहीं, यह पूरा का पूरा एक गीत है। तो वह बहुत हंसने के बाद कहे, हमको नहीं मालूम था। मैंने फिर कहा कि, इस गीत में आदि शंकर ने यह लिखा है, देयम दीन जनाय च वित्तम नेयम सज्जन संगे चित्तम। दीन जन, जितने भी हैं गरीब लोग हैं, उनको अपना पैसा दे दो और पैसा देकर फिर इधर आना मेरे पास। हर सनातन विवेक यही भाषा बोलता है, कबीर साहब ने भी यही कहा, जो घर फूंके अपना चलो हमारे साथ।

मैंने कहा कि, आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो के आसपास कुछ है। उन्होंने कहा कि, अब तो लिखा वापस नहीं लिया जा सकता है। तो स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि इसलिए आलोचना करो, निर्मम करो लेकिन छोटी अवधि तक करो और उसके बाद संरचनात्मक कार्यों में लग जाओ क्योंकि इस देश को इस भूमि को यहां के जितने भी निवासी हैं, हमारी जो वैश्विक दृष्टि है इसको संरचना की आवश्यकता है, इसको निर्माण की आवश्यकता है। विध्वंस बहुत थोड़े समय के लिए चलता है। जितनी सियासत है, जितने भी ये नेता लोग शीर्ष पर जाते है, आलोचना कर करके पहुंच तो जाते है लेकिन फिर उसके बाद उनको पता नहीं है कि अगला रास्ता क्या है, इसलिए वह गिर जाते हैं और सत्ता से च्युत हो जाते हैं।

बौद्ध धर्म की भारत में अवनति क्यों हुई इस पर स्वामी विवेकानंद एक स्थान पर लिखते हैं, भगवान बुद्ध जैसा महान करुणा सागर तो इस देश में हुआ ही नहीं, इतना बड़ा हृदय था उनका, मैं मस्तिष्क का भी पक्षधर हूं हृदय का भी पक्षधर हूं; लेकिन जब मस्तिष्क और हृदय में से पकड़ने की बात आएगी तो मैं हृदय को पकडूंगा क्योंकि इस दुनिया का व्यापार हृदय से चलता है। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि भगवान बुद्ध जब तक थे तब तक तो सब ठीक था। लेकिन उनके जाते ही जाते उनके धर्म संघ ने उनके अनुयायियों ने शास्त्रार्थ शुरू कर दिए। महान संन्यासी बुद्ध का धर्म राज प्रसादों का धर्म बन गया, विलासिताओं का अड्डा बन गया। और तो और इस बौद्ध धर्म ने निषेध की पद्धति अपनाई।

जो हमारे उपनिषदों का ज्ञान कांड है जो नेति नेति करता है, उसी नेति नेति के तर्ज पर बौद्ध धर्म ने भी निषेध किया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वामी विवेकानंद की इस स्थापना से सहमत हैं कि बौद्ध धर्म हिंदू धर्म का विकास मात्र है। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि बौद्ध धर्म भी अपनी निषेधात्मक प्रवृत्ति में आ गया और अटक गया। जितनी वैदिक स्थापनाएं थी सही या गलत वह कहता रहा, यह गलत है यह गलत है यह गलत है। ठीक है सब गलत है। आप कहते हो सब शून्य है। बात भी सही है चलो शून्य है। लेकिन इसके बाद जो अगला प्रश्न उठता है कि जनमानस कितने सालों तक सुनेगा कि ये गलत है ये गलत है। उसको भी आधार चाहिए अपने मन को टिकाने के लिए। शून्य वह आधार नहीं हो सकता। तो उन्होंने पूछा कि वह कौन सा आधार होना चाहिए। वहां पर बौद्ध धर्म के उस समय के जो नेता थे वे जवाब नहीं दे सके और उसी समय आदि शंकर घुसते हैं। और

*संघर्षों के मूल में शब्दकोश हैं*
आदि शंकर कहते हैं, देखो भाई, ये सारी की सारी जो लड़ाई है ना, ये शब्दकोशों की लड़ाई है। टेक्निकल टर्म्स की लड़ाई है। जो शून्य है वही पूर्ण है। दूसरी तरफ आदि शंकर के घुसते ही पूरा माजरा बदल गया। जनता को आधार चाहिए था। जो चाहिए था वो मिलने लगा और इस तरह से आदि शंकर ने दिखा दिया कि बौद्ध धर्म कुछ नया नहीं दे रहा है। ये हमारी ही परंपरा की तार्किक निष्पत्ति है। यही सनातन विवेक था। इसलिए आलोचना तो करो लेकिन आलोचना करने के साथ संरचनात्मक कार्यों पर अपनी दृष्टि जमाओ। ये स्वामी विवेकानंद का कर्म योग का सूत्र है। स्वामी विवेकानंद ने इस जड़ सनातन विवेक का अंग बनना स्वीकार नहीं किया, लेकिन जमीन की गहराइयों में उतर कर सनातन विवेक की जड़ों को तलाशने का काम उन्होंने जरूर किया। स्वामी जी ने गतिशीलता पर बात की।

*सनातन विवेक जड़ता नहीं, गतिशीलता है*
27 जनवरी 1900 को पैसाडोना के शेक्सपियर क्लब में उन्होंने कहा और यह जरूरी है हम सबके लिए चाहे हम किसी भी परंपरा के हो, लुढ़कते हुए पत्थर में काई नहीं लगती। आप एक जगह पड़े हुए हो पत्थर बनकर तो काई जरूर लग जाएगी। अपने जीवन के गत 14 वर्षों में कभी भी मैं एक स्थान पर एक साथ एक माह से अधिक नहीं रहा, सदा सदा भ्रमण करता रहा। सनातन जड़ों की तलाश करते हुए उन्हें ये दिखाई पड़ा कि धन और शक्ति इस जाति के आदर्श कभी नहीं रहे। जिस भारत की हम बात कर रहे हैं यहां का एकमात्र आदर्श रहा है धर्म। यही भारत का आदर्श है और जिस दिन इस पर आघात होना शुरू होगा उस दिन भारत अपने केंद्रीय पहचान को समाप्त कर देगा। यह जाति समाप्त हो जाएगी। यही वह है जिस पर भक्त कवि मध्यकालीन भक्त कवि टिके रहे और उन्होंने पूरे भारतीय जनमानस को संभाले रखा। जब भी हम महान मस्तिष्कों के सनातन विवेक पर विचार करते हैं तो हम यह देखते हैं कि उन्होंने हृदय पक्ष को छोड़ दिया था। इसलिए आज हम जिस सनातन चेतना का भोंडा उभार देख रहे हैं वह केवल और केवल प्रतिक्रिया पर आधारित है।

1990 तक 1996 तक मैं यह मानता रहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के नाम पर हमको डराने का प्रयास कर रही है। मैं मानता था। 1997 में मैं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउंकेला का छात्र बना। मेरे सीनियर रैगिंग करने के लिए रात में घुसते थे और हम लोगों की बड़ी रैगिंग होती थी उस समय। तो एक सीनियर था कश्मीरी जिसका नाम था अंकुश कौल। अंकुश कौल ने मुझे दो चार थप्पड़ मारे, और जब मैं रोने लगा, तो उसने कहा कि रो मत यार। ये रैगिंग है। तेरी क्या रैगिंग हुई? जो मेरी रैगिंग हुई थी; हम लोग लाल मस्जिद के बगल में रहते थे। शाम को मस्जिद से अनाउंसमेंट हुआ कि कोल साहब, अगर कल दोपहर तक आप घाटी छोड़कर नहीं निकलोगे तो आपकी बहू और बेटी हमारे मस्जिद में पाई जाएंगी। उसने कहा कि सोच उस रेगिंग का समय! हम लोग रातों रात घाटी खाली करके भागे और हमें यह डर था कि कहीं हमारा पड़ोसी हमें देख ना ले, पकड़ ना ले। तब तक यह डर था। हमें यह डर झूठ लगता था कि नहीं ऐसा नहीं है। लेकिन आज ये जो राजनैतिक उभार है, ये जो प्रतिक्रिया देख रहे हो, ये जो सियासत देख रहे हो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले से देख रहे थे, क्योंकि संघ कैडर वाला जमीनी संगठन है, वह जमीनी वास्तविकता दिखाने में सफल हो गए। ऑन रिकॉर्ड सफल हो गए कि इस्लामिक चेतना का जो यह काम चल रहा है, यह जो संघर्ष चल रहा है, इस संघर्ष के दायरे में तुम भी आओगे। आज नहीं तो कल आओगे।

हम हृदय पक्ष को छोड़ नहीं सकते। हमारा मस्तिष्क पक्ष कहता रहेगा सर्वत्र ब्रह्म दर्शन ब्रह्म सत्यम जगनमिथ्या, लेकिन जब जमीन पर बरसात का पानी पड़ता है और धूल लगती है तो बरसात का पानी पीने लायक नहीं रहता। कुछ यही इस सनातन विवेक के साथ भी हुआ है, अस्तित्व पर संकट आ रहा है जब इस तरह की लड़ाईया चल रही है, जब मास पलायन दिख रहा है, जब इस तरह के दंगे में फसाद दिख रहे हैं तो लोग जाकर अब उस विवेक उस व्यावहारिक विवेक के झंडे के नीचे एकजुट होने में सुरक्षित अनुभव कर रहे हैं जो सैद्धांतिक सनातन विवेक से कोसों दूर है। इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए। आज यह जाति इस अंधकार युग जो विगत 1000 सालों का अंधकार युग रहा है, जो आक्रमण होते रहे, उस आक्रमण से उस दासत्व के बोध से अपने को निजात दिलाने के लिए जातीय गौरव बोध के रूप में भी स्वामी विवेकानंद को देखती है। वैसे तो स्वामी विवेकानंद ने इसको नवजीवन दिया।

*आलोचना का विवेक और आलोच्य की भाषा*
एक बात सिर्फ यह है कि जब हम बाबा साहब अंबेडकर के लेखन की तरफ दृष्टि डालते हैं, जब हम राहुल सांकृत्यायन जी की वोल्गा से गंगा पढ़ते हैं और ऐसे ही बहुत सारे कम्युनिस्ट विचारों की पुस्तक पढ़ते हैं तो इन लोगों ने निश्चित तौर पर सनातन विवेक की जो विकृतियां है उस पर बड़ा निर्मम प्रहार किया। बड़ा करारा प्रहार किया। लेकिन क्योंकि वे सभी बुद्धिवादी थे। उन्होंने थोड़ी निरंकुशता बरती। निरंकुशता इस मामले में बरती कि स्वामी विवेकानंद कहते हैं एक स्थान पर कि, ज्ञानियों की निरंकुशता अज्ञानियों की निरंकुशता से कहीं अधिक प्रबल होती है। जब पंडित और ज्ञानवान अपने मतों को औरों पर लादना शुरू कर देते हैं तो वे बाधाओं और बंधनों को रचने के लिए ऐसे लाखों उपाय सोच लेते हैं जिसको तोड़ने की शक्ति अज्ञानियों में नहीं होती है। स्वामी विवेकानंद का यह एक वाक्य शास्त्रों की जड़ और वायवी व्याख्या करने वाले पंडितों पर भी प्रहार करता है और इसे एक तरफ खारिज कर देने वालों पर भी विवेकसम्मत प्रहार करता है। स्वामी विवेकानंद इन दो विपरीत ध्रुवों के बीच में खड़े हैं। वे कहते हैं आलोचना का विवेक क्या है? वह कहते हैं किसी राष्ट्र में यदि तुमको कुछ कार्य करना है तो उसी राष्ट्र की विधियों को अपनाना पड़ेगा। उस राष्ट्र की उस आदमी की भाषा को बोलना पड़ेगा। हम कहते हैं ना, भगवान गौतम बुद्ध सफल हुए। उन्होंने जन भाषा को अपनाया। धर्म के उन सनातन तत्वों का जब वह प्रचार करते हुए कहते हैं, एष धम्म सनातनम, तो वे वहीं पर जा रहे हैं। उन्ही की भाषा में प्रचार कर रहे हैं। प्रत्येक जाति के हृदय को स्पर्श करने के लिए तुमको उसी की भाषा में बोलना पड़ेगा। स्वामी विवेकानंद के पास आलोचना का अभूतपूर्व विवेक है। और केवल विवेक से काम नहीं चलेगा। स्वामी विवेकानंद के पास आलोच्य की भाषा भी है। इसलिए हम सभी लोग उनको अपने गौरव के रूप में देखते हैं। ये आलोच्य की भाषा कैसी होगी? एक छोटी सी कहानी है। आदि शंकर बनारस में गंगा स्नान करके निकलते हैं। मंदिर की तरफ जाते हैं, सामने चांडाल अपने परिवार पुत्रों के साथ आ जाता है। आदि शंकर कहते हैं गच्छ गच्छ। जाओ भाई यहां से जाओ। अद्वैत के प्रतिपादक है लेकिन अद्वैत उनके आचरण में नहीं उतरा है। जैसे बहुत सारे लोग कम्युनिस्ट हो सकते हैं लेकिन कम्युनिज्म हम में उतरा नहीं है। सनातन वाले हैं सनातन हमारे अंदर उतरा नहीं है। तो वो कहते गच्छ गच्छ। तो जो चांडाल था वह अगर जड़ सनातनी रहता तो बेचारा सिर नीचे करके निकल गया रहता। और वह अगर जड़ कम्युनिस्ट रहता तो लाल झंडा लेकर लड़ने के लिए कूद जाता और कहता तुम्हारा धर्म अफीम है, मैं इसको नहीं मानता।

लेकिन आदि शंकर के सामने वह चांडाल जाकर कहता है, अन्नामयात् अन्नमयम् अथवा चैतन्यात् चैतन्यम् , यतिवर? अरे यतिवर, सन्यासियों में श्रेष्ठ, आप किसको दूर जाने को कह रहे हो, ये शरीर जो अन्नमय है अथवा इसको संभालने और चलाने वाली जो चेतना है उस चैतन्य को? अपने चैतन्य से दूर जाने को कह रहे थे और एक बात समझ लेना कि ये जो चैतन्य है ना, इसकी हालत बिल्कुल वही है कि एक चांडाल के दरवाजे पर कीचड़ में जो पानी है उसमें भी उसका प्रतिबिंब सूर्य का जैसे बनता है वैसा ही प्रतिबिंब राजा के दरवाजे पर पड़े सोने के बर्तन में पड़ता है। आदि शंकर स्तब्ध रह गए और आदि शंकर केवल स्तब्ध ही नहीं रहे बल्कि वहीं पर उसके पैरों पर गिरकर उन्होंने कहा कि, तुम तो मेरे गुरु होने लायक हो और उन्होंने मनीषा पंचकम की रचना कर डाली। ये हमारा सनातन विवेक था और इस सनातन विवेक की जड़ता फिर से आगे आई कि उस पहले दलित महानायक को अपने देश के विमर्श का केंद्रीय तत्व केंद्रीय महापुरुष बनाने के स्थान पर हमने उसको भगवान शंकर का अवतार घोषित कर दिया और यही हम करते आए हैं। जिस जिस महापुरुष के आचरण को ज्ञान को अपने आचरण में उतारना चाहिए था अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए था उसको हमने अवतार बना दिया।

*सनातन विवेक का आदर्श स्वरूप*
स्वामी विवेकानंद को भी हम वीरेश्वर महादेव का अवतार मानते हैं। यह तो अच्छा हुआ कि स्वामी जी कह कर गए कि अगर मेरी फोटो और मूर्ति की पूजा की स्थापना की तो मैं भूत बनकर उनको डराऊंगा। मैं अपनी बात को समेटता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे इस देह पर, जो आध्यात्मिकता और दार्शनिकता का हम प्रचार करने निकले हैं, इस पर बहुतेरे कुसंस्कार है, बहुतेरे धब्बे हैं, घाव है। और इन घावों को हमें काट कर चीर फाड़ करके निकालना होगा। ये कुसंस्कार क्या है? उस समय क्या थे? आज क्या है? ये हम लोगों को सोचना पड़ेगा। इन कुसस्कारों को देख पाना और उनको नष्ट कर पाने का साहस ही मेरे हिसाब से सनातन का विवेक है। उन्होंने विश्व के धर्म के रूप में और विश्व के भावी धर्म के रूप में वेदांत को देखा। ये सही है। लेकिन साथ में उन्होंने ये भी कहा कि इंडिविजुअलिटी को प्रश्नय देना पड़ेगा। हर इंडिविजुअल का अपना एक धर्म हो। इसके साथ ही वेदांत चल सकता है। गाजीपुर में मैं एक मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल में गया और मैंने कहा कि हम लोगों को स्वामी विवेकानंद से बात करनी चाहिए। तो वहां के जो प्रिंसिपल थे खालिद अमीर सर, उन्होंने कहा कि हिंदू फकीर को मैं अपने मुस्लिम स्कूल में क्यों डालू? मैंने कहा कि, क्योंकि उस हिंदू फकीर ने कहा है कि इस देश को अगर अच्छे से चलाना है तो इसको वेदांती मस्तिष्क चाहिए और मुसलमानों का शरीर चाहिए। वेदांती मस्तिष्क और इस्लामिक शरीर चाहिए। वो बड़े आश्चर्यचकित हुए। मैने उन्हें किताबें दी। फिर उनके साथ विवेकानंद पर दो तीन बार उनके स्कूल में सेमिनार हुआ। उस विवेकानंद को सही मायनो में प्रस्तुत करना उनके उनके मार्ग पर चलना हम लोगों की जिम्मेदारी भी है। क्योंकि आज जो सनातन विवेक जिस तरह से सामने आ रहा है, वह नहीं है जो स्वामी विवेकानंद चाहते थे।

वर्तमान भारत पर अपने व्याख्यान का उपसंहार करते हुए वह कहते हैं कि तुम मत भूलना कि नीच अज्ञानी दरिद्र चमार और मेहतर तुम्हारे रक्त और भाई हैं, बार-बार यह कहो कि अज्ञानी भारतवासी ज्ञानी भारतवासी ब्राह्मण भारतवासी चांडाल भारतवासी सब मेरे भाई हैं। मुझे मनुष्यत्व दो मेरी दुर्बलता को दूर करो। मुझे मनुष्य बनाओ। संसार की समस्त मदान्धता कट्टरता को दूर करने वाला जो सनातन विवेक है स्वामी विवेकानंद ने उसका परिचय अपने पहले भाषण में भी शिकागो में दे दिया उस समय समन्वय का मार्ग स्थापित करते हुए उन्होंने उसमें दो श्लोक डाले।

पहला श्लोक था शिव महिम्न स्तोत्र का,
त्रयी सांख्यं योगः पशुपतिमतं वैष्णवमिति।
प्रभिन्न प्रस्थाने परमिदमदः पथ्यमिति च॥
रुचीनां वैचित्र्यादृजुकुटिलनानापथजुषां।
नृमाणेको गम्यस्त्वमसि पयसामर्णव इव ॥7॥

हे शिव ! आपको पाने के लिए अनगिनत मार्ग है – सांख्य मार्ग, वैष्णव मार्ग, शैव मार्ग, वेद मार्ग आदि। लोग अपनी रुचि के अनुसार कोई एक मार्ग को पसंद करते है। मगर आखिरकार ये सभी मार्ग, जैसे अलग अलग नदियों का पानी बहकर समुद्र में जाकर मिलता है, वैसे ही, यह सभी मार्ग आप तक पहुंचाते हैं। सचमुच, किसी भी मार्ग का अनुसरण करने से आपकी प्राप्ति हो सकती है ॥

दूसरा श्लोक था गीता का, वह कहता है,
ये यथा मां प्रपद्यन्ते तांस्तथैव भजाम्यहम्।
मम वर्त्मानुवर्तन्ते मनुष्याः पार्थ सर्वशः।।4.11।।
वर्तमान मनुष्य जिस मार्ग से भी तुम चल रहे हो मेरे पास आ रहे हो, अलग-अलग रास्ते हैं सब जाएंगे एक ही तरफ जायेंगे।

ये जो मदान्धता फैल रही है कट्टरता फैल रही है अंधता फैल रही है इस युग में स्वामी विवेकानंद निसंदेह एक प्रकाश स्तंभ साबित होंगे और मुझे लगता है कि हम सभी यहां जितने भी विमर्श प्रेमी बैठे हैं हम चाहे जिस खूटे से भी बंधे हो समय आ गया है खूटा काटने का और उस अनंत आकाश में निर्बंध दौड़ लगाने का।

व्याख्यान को समाप्त करते हुए आप सभी से यही अनुरोध करना है कि सनातन विवेक को वास्तव में समझना हो और आपके पास समय नहीं हो तो स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो के विश्व धर्म संसद में दिए गए पहले भाषण को अवश्य पढ़ लें। यह एक सार्वभौम धर्म की आधारशिला है।

At the World’s Parliament of Religions, Chicago, 11 September 1893

Sisters and Brothers of America,

It fills my heart with joy unspeakable to rise in response to the warm and cordial welcome which you have given us. I thank you in the name of the most ancient order of monks in the world; I thank you in the name of the mother of religions; and I thank you in the name of the millions and millions of Hindu people of all classes and sects.

My thanks, also, to some of the speakers on this platform who, referring to the delegates from the Orient, have told you that these men from far-off nations may well claim the honour of bearing to different lands the idea of toleration. I am proud to belong to a religion which has taught the world both tolerance and universal acceptance. We believe not only in universal toleration, but we accept all religions as true. I am proud to belong to a nation which has sheltered the persecuted and the refugees of all religions and all nations of the earth. I am proud to tell you that we have gathered in our bosom the purest remnant of the Israelites, who came to southern India and took refuge with us in the very year in which their holy temple was shattered to pieces by Roman tyranny. I am proud to belong to the religion which has sheltered and is still fostering the remnant of the grand Zoroastrian nation. I will quote to you, brethren, a few lines from a hymn which I remember to have repeated from my earliest boyhood, which is every day repeated by millions of human beings: ‘As the different streams having their sources in different places all mingle their water in the sea, so, O Lord, the different paths which men take through different tendencies, various though they appear, crooked or straight, all lead to Thee.’

The present convention, which is one of the most august assemblies ever held, is in itself a vindication, a declaration to the world, of the wonderful doctrine preached in the Gita: ‘Whosoever comes to Me, through whatsoever form, I reach him; all men are struggling through paths which in the end lead to Me.’ Sectarianism, bigotry, and its horrible descendant, fanaticism, have long possessed this beautiful earth. They have filled the earth with violence, drenched it often and often with human blood, destroyed civilization, and sent whole nations to despair. Had it not been for these horrible demons, human society would be far more advanced than it is now. But their time is come; and I fervently hope that the bell that tolled this morning in honour of this convention may be the death-knell of all fanaticism, of all persecutions with the sword or with the pen, and of all uncharitable feelings between persons wending their way to the same goal.



सुख पाने का एकमात्र मार्ग है दूसरों को सुख देना- लेखक माधव कृष्ण ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

साप्ताहिक मानव धर्म संगोष्ठी

स्थान: द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल योग कक्ष, अष्टभुजी कॉलोनी, बड़ी बाग, लंका, गाजीपुर

दिन: शनिवार, 20 सितंबर 2025
समय: शाम 630 बजे से 930 बजे तक

आयोजक: नगर शाखा, श्री गंगा आश्रम, मानव धर्म प्रसार

१. हम जब प्रार्थना में कहते हैं कि जैसे अजामिल, गणिका और अहिल्या को अपने तार दिया था, वैसे ही मुझे भी तार देना। वास्तव में ईश्वर सर्वज्ञ है इसलिए उन्हें याद नहीं दिलाया जाता। हम अपने आप को याद दिलाते हैं कि जब इस नाव में बैठ गए हैं तो हमें पार हो ही जाना है।

२. जब भीष्म पितामह ने पांडवों को मारने की प्रतिज्ञा ले ली, तब भी पांडव बड़े आराम से थे। भगवान कृष्ण ने मुस्कराकर पूछा कि, आप लोगों को चिंता क्यों नहीं है? पांडवों ने कहा कि, जब आप हैं तो हमें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए अपना नियत कर्म निष्ठापूर्वक करते हुए फल या भविष्य की चिंता गुरुदेव और ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए।

३. गुरुदेव महाराज ने १९६२ में मानव धर्म का प्रसार प्रारंभ किया। वह धर्म के मूल भाव से भटक रहे मनुष्य की दुर्दशा से दुखी थे। उन्होंने सुख पाने का एकमात्र मार्ग बताया, दूसरों को सुख देना।

४. जीवन का एक लक्ष्य है, ईश्वर प्राप्ति। वह गुरु के बिना संभव नहीं है। परमहंस बाबा गंगारामदास जी जैसा गुरु मिलना सौभाग्य की बात है। गुरुदेव निर्बल को सबल बनाते हैं इसलिए उनके विचारों पर अमल करें।

५. भगवान कृष्ण को बालपन में एक फ़लवाली ने अपना सब कुछ एक मुट्ठी दाने के लिए दे दिया। वह फलवाली आगे चलकर बहुत समृद्ध महिला बनीं। हमें इस कथा से प्रेरणा लेते हुए किसी भी श्रमिक के श्रम का उचित मूल्य देना चाहिए।

६. वादे नावलम्बय:। नारद भक्तिसूत्र कहता है कि भक्त वाद विवाद में नहीं पड़ता। विवादों से शांति भंग होती है, उलझन बढ़ती है और तत्व निर्णय भी नहीं होता।

७. सत्संग का एकमात्र सदुपयोग है, आत्मावलोकन करना और अपने दोषों को दूर करना। जैसे अपने अंदर बैठे जातीय अभिमान को समाप्त करना भी मानव धर्म के सत्संग का ऐसा ही फल है।

८. परमात्मा अहंकार ही खाता है। इसलिए हमें जीवन में उन क्षणों का स्वागत करना चाहिए जिन क्षणों में हमारे अहंकार को धक्का लगता है। अपमानित अनुभव करने के स्थान पर ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए कि हम अहंकार में झुलसने से बच गए।

९. दूसरों के दोषों का छिद्रान्वेषण करने के स्थान पर हम आँखें बंद कर अपने कर्मों को देखें। सत्संग में आने वाले बच्चों का व्यक्तित्व निर्माण होता है और यह अमूल्य है। सदगुरु अन्य गुरुओं से अलग होता है क्योंकि वह सत की ओर प्रवृत्त करता है।

१०. किसी भी समस्या, तनाव या अवसाद में केवल भगवान का नाम लेना चाहिए और तत्क्षण मनुष्य के क्रोध या काम या लाभ के सभी आवेग समाप्त हो जाते हैं।

११. कबीर साहब की उल्टी वाणी को उलटबांसियां भी कहते हैं। "कंबल बरसे भीगे पानी" संत कबीरदास की उलटी वाणी या गूढ़ उपदेशों में से एक है, जिसका अर्थ है कि जब भक्ति रूपी "कंबल" यानी ईश्वर का सुरक्षा कवच बरसता है, तब ज्ञान या आत्मा का "पानी" पूरी तरह से उस भक्ति में "भीग" जाता है। यह दर्शाता है कि ईश्वर की प्राप्ति या मोक्ष के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति का हृदय भक्ति में पूरी तरह डूब जाता है, जिससे बाहरी मनोविकार जैसे काम, क्रोध, मोह, लोभ और अहंकार की गर्मी शांत हो जाती है।

१२. "नौका डूबे सिल उतराय" कबीरदास के दोहे की एक पंक्ति है जिसका अर्थ है कि जब नाव डूब जाए तो क्या पत्थर तैरता है। यह दर्शाता है कि जो भी अच्छा काम या ज्ञान प्राप्त हुआ है, वह सब व्यर्थ हो गया, क्योंकि व्यक्ति ने समय रहते कोई अच्छा काम नहीं किया। यह पंक्ति इस बात पर जोर देती है कि व्यक्ति को अपना समय और जीवन व्यर्थ नहीं गँवाना चाहिए, बल्कि हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए और ईश्वर भक्ति में लीन रहना चाहिए।

१३. साधना, सेवा, सत्संग के लिए महर्षि पतंजलि ने साधकों के लिए तीन योग्यताएं बनाईं, दीर्घकाल तक इन्हें करना है, निरंतरता बनी रहनी है, श्रद्धा के साथ करना है।

१४. तीरथ करें एक फल, संत मिले फल चार। सदगुरु मिले अनंत फल कबीर कहें विचार। महाराज जी कहते थे कि आशीर्वाद लेने के लिए बर्तन चाहिए। सबका बर्तन फूटा है इसलिए आशीर्वाद की वर्षा होने के बाद भी बर्तन में आशीष भर नहीं पाता। इसलिए पात्रता होने चाहिए और पात्रता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

१५. धर्म ही सोना है और भारत इसीलिए सोने की चिड़िया कहा जाता था क्योंकि यहां धर्म और धर्म का जीवन जीने वाले महापुरुष ऋषि रहते थे। सोना लेने के लिए मिट्टी फेंकना पड़ेगा। धर्म सोना है, और सांसारिकता मिट्टी है।

आज का भजन

धोबिया जल बिच मरत पियासा । टेक
जल में ठाढ़ पिवै नहिं मूरख, अच्छा जल है खासा ।
अपने घर का मर्म न जानै, कर धोबिन की आशा । १

छिन में धोबिया रोवै धोवै, छिन में होत उदासा ।
आपै बरै कर्म की रस्सी, आपन गर के फाँसा । २

सच्चा साबुन ले नहिं मूरख, है संतन के पासा ।
दाग पुराना छूटत नाहीं, धोवत बारह मासा । ३

एक रती को जोर लगावै, छोड़ि दियो भरि मासा ।
कहैं कबीर सुनो भाई साधो, आछत अन्न उपासा । ४



महात्मा गांधी और हम सब- लेखक श्री माधव कृष्ण गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

महात्मा गांधी और हम सब
****

महात्मा और हम सबके मध्य
उतना ही अंतराल है
जितना आदर्श और व्यावहारिकता के बीच रहता है

बाबा साहेब ने ठीक कहा था
गांधी दोहरी भूमिका में थे
महात्मा की और राजनेता की
और वह समग्र सत्य के पक्षधर थे

महात्मा के सत्य में दोहरापन नहीं था
दोगलापन तो बिल्कुल नहीं
बाबा साहेब राजनेता के रूप में सत्य के एक पक्ष को छिपाने के पक्षधर थे
और जनता को उतना ही देना चाहते थे
जितने की वह हकदार थी

महात्मा गांधी सत्य पर सबका अधिकार मानते थे
और इसलिए उन्होंने सच को ज्यों का त्यों परोस दिया
वह भूल गए कि
वैयक्तिकता की आत्मसंतुष्टि उतना ही सुनना और पढ़ना चाहती है
जितने से उसकी अहमन्यता सदैव श्रेष्ठता की ग्रंथि में रह सके
जितने से उन सभी धारणाओं का भवन पुष्ट हो सके
जिन्हें चतुर और लोभी शिल्पकारों ने भरपूर भ्रांतियों के बालू
और न्यूनतम सत्य के सीमेंट पर खड़ा किया है

महात्मा गांधी मंहगे शिल्पकार हैं
उनकी कीमत सभी अदा नहीं कर सकते
उनकी सेवाएं लेने के लिए अपनी अधकचरी मान्यताओं अधपके ज्ञान की सीमाओं से बाहर आना पड़ता है
जल्दबाजी की प्रवृत्ति से जूझना पड़ता है
अपनी जाति और धर्म के बाड़े से निकलने के लिए छलांग लगानी पड़ती है
अपने वैचारिक खूंटे को खुद ही चरने के लिए जिद्दी दांतों को दांव पर लगाना पड़ता है
क्योंकि इस शिल्पकार के अनुसार, धैर्य ही धर्म का मूल है
उसका धर्म निर्माण की वकालत करता है, विध्वंस की नहीं
और निर्माण समय लेता है

एक तबका उसे राष्ट्रपिता कहता है
और बिगड़ैल पुत्र की भांति उसके अनुभवजनित निष्कर्षों को ठोकर मारता रहता है
जातीय और साम्प्रदायिक उन्माद को उकसाने वाली शक्तियों के साथ खड़ा रहता है
सत्ता के लिए राष्ट्र को खोखला करने वाली नीतियों का पक्षधर है
नाम में पिता की तरह गांधी जोड़ने के बावजूद
एक तबका भूल जाता है कि
उसके पिता सत्ता के साथ नहीं सत्य के साथ प्रयोग करते थे

एक आबादी उसके राष्ट्रपिता होने से असंतुष्ट है
चलो ठीक है
वह राष्ट्रपुत्र हैं
लेकिन इस राष्ट्र के ऐसे पुत्र को कम से कम तुम ही राष्ट्रपुत्र की उपाधि दे दो
जिसने राष्ट्रपिता कहा उसे कहने दो
तुमने क्या कहा
मजबूरी का नाम महात्मा गांधी?

क्या विवशता थी मोहनदास की
जिसने बैरिस्टरी, विलासिता और वैभव छोड़कर फकीरी अपना ली
कितना धन मिला था उसे रंगभेद से लड़ने के लिए
कौन सा लाभकारी पद लिया था उसने स्वाधीनता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने के लिए

आजादी के साथ उसे गोली मिली
और आजादी के बाद गाली

महामना की बगिया के एक आचार्य बता रहे थे कि
एक सेमिनार में वेदों को गरियाने वाले आचार्य ने
छात्रों और लोगों से अपील की थी:
गांधी को छोड़कर अम्बेडकर को अपनाने की

अभी उस दिन हिंदी के एक आचार्य समझा रहे थे कि
हरि के जन सभी हैं
लेकिन गांधी ने हमें ही हरिजन कहकर हमारे समुदाय का अपमान किया

मुझे वह घटना दिखने लगती है जब
अपने आश्रम में धारा के विरुद्ध जाकर महात्मा ले आए थे
एक परिवार जिसे नीच जाति का समझा जाता था
उनके आने से आश्रम में गांधी के विरुद्ध उनके अपनों का ही विद्रोह हुआ था
दान मिलने बंद हो गए थे
लेकिन गांधी तो फिर महात्मा थे
और तैयार थे निकलने के लिए और रहने के लिए
पास की अछूत बस्ती में सबके साथ

वह घटना दिखती है जब हजार हजार गालियां खाने और विरोध झेलने के बाद भी
गांधी
बाबा साहेब के मिशन और नीयत की पवित्रता और आवश्यकता के प्रबल पक्षधर थे
और उन्होंने बाबा साहेब को सत्ता में भेजने का मार्ग प्रशस्त किया

इसलिए दुख होता है जब सबसे प्रेम करने वाला महात्मा
सबकी घृणा का एकसमान शिकार हो जाता है
और सच तो यह है कि
उसकी नीतियों की आलोचना करते समय उतने ही छोटे दिखते हैं ईर्ष्यालु लोग
जितने कि उसके घुटनों के ऊपर रहने वाले अंतिम आदमी की कुल जमा पूंजी जैसी धोती

हां उससे गलतियां हुईं
और उसने मानी भी और लिखा भी
वह देवता नहीं था
लेकिन उसने मनुष्य के रूप में देवताओं की दिव्यता धारण कर ली थी
उसकी नीतियों की आलोचना होनी चाहिए
क्योंकि आधुनिक भारत ने उस जैसा समालोचक नहीं देखा

जब लोग येन केन प्रकारेण आजाद होना चाहते थे
तब उसे साधन की शुचिता दिखती थी
आपसी कलह जातिवाद गंदगी अशिक्षा स्त्रियों और कुछ जातियों की दुर्दशा
भाषा की अवनति और स्वाभिमान का अभाव
इत्यादि इत्यादि
सब एक मोर्चों पर लड़ते हैं
वह अनेक मोर्चों पर लड़ रहा था
उसके दुश्मन नहीं थे
उसने दुश्मन बनाए थे चुन चुनकर

उसने इनसे मुक्ति को ही मोक्ष माना
इसलिए वह लगातार चलता था
लड़ता था
दो हड्डी वाला सबसे बड़ा लड़ाका वही था
जिसके पास घोड़े की जगह एक बकरी थी
जिस पर चढ़ना तो दूर
जिसके दूध को पीने में भी वह शर्म का अनुभव करता था
क्योंकि उसकी संवेदना इसे भी हिंसा का कृत्य मानती थी

जिसके पास हथियार के स्थान पर बहुत सारे मूल्य थे
जिसे उसने भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों से ग्रहण किया था
वह स्वयं व्यक्ति पूजा के विरुद्ध था
इसलिए हमारे तुम्हारे पूजा न करने से उसे रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता

लेकिन उसे आज भी फर्क पड़ता है
बहुत ज्यादा

मैंने उसकी तस्वीरों में एक करुणा देखी है
एक हताशा देखी है
वह भारत का पुत्र है
लेकिन इस भारत में रहने वाले हम सभी का पिता है
पिता न भी मानो तो एक महान पूर्वज तो है ही

इसलिए उसकी बातें और किताबें मुझे झकझोरती हैं
वह रोता है
जब उसके तमाम प्रयासों के बाद भी हिंदू और मुसलमान लड़ते हैं

वह आँखें नीची कर लेता है जब एक महाविद्यालय का ओबीसी प्रोफेसर एक छात्र को इसलिए पी एच डी नहीं करवाता क्योंकि छात्र सवर्ण है
और किसी जमाने में एक सवर्ण प्रोफेसर ने उसको पी एच डी नहीं करवाई थी
तो प्रतिशोध तो बनता है

मैंने अपने पिता महात्मा गांधी की आंखों में वह बेबसी देखी है
जब एक एस सी एस टी प्रोफेसर डॉ उमाशंकर तिवारी को अपने शोध का विषय इसलिए नहीं बनाना चाहता क्योंकि वह जन्मना ब्राह्मण हैं
और जब एक जन्मना ब्राह्मण एक नवोदित साहित्यकार से इसलिए बिदक जाता है क्योंकि उसके नाम में लगा पाण्डेय
ब्राह्मण वाला नहीं बल्कि भूमिहार वाला पाण्डेय है

महात्मा को वैसे ही दुख होता है
जैसे एक पिता को अपनी मृत्यु के बाद
अपने लड़कों को संपत्ति के विभाजन के लिए लड़ते हुए देखकर होता होगा

महात्मा गांधी अशांत हैं
उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली है
और न मिल पाएगी
क्योंकि उनके लिए राजनीति सेवा का एक माध्यम थी

उनके और हमारे बीच की खाईं कभी नहीं मिट सकती
मेरे पुत्र ने मुझसे एक झगड़े के बाद कहा था कि
तुम सही हो लेकिन मैं अभी तुम्हारी बातें नहीं समझ पाता
वैसे भी पुत्र अपने पिता को समझने लायक तब ही हो पाता है जब वह चालीस की उम्र पार कर लेता है

तो क्या भारत माता की संतानें अपने इस महान पूर्वज को भी तभी समझ पाएंगी
जब चार हजार वर्ष बीत जायेंगे
या
शायद कभी नहीं
क्योंकि
वह आदर्श को ही व्यावहारिकता मानते थे
और हम व्यावहारिकता को ही आदर्श।

माधव कृष्ण, इंदिरापुरम गाजियाबाद , २९ सितंबर २०२५



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष- लेखक श्री माधव कृष्ण ग़ाज़ीपुर उत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष

(१)
संघ से मेरा संबंध अनुभवों, अध्ययनों, तार्किक विश्लेषणों और दूसरों के कहे सुने के प्रकाश में अनेक पड़ावों से गुजरा है, और इस लेख का निष्कर्ष मैं पहले ही दे देता हूं ताकि किसी को संदेह न रहे, और वह यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसा समन्वयकारी, राष्ट्रभक्त, दूरदर्शी और निष्काम सामाजिक संगठन होना हम भारतवासियों का सौभाग्य है।

मैं बचपन में शाखा के स्वयंसेवक के रूप में संघ परिवार से जुड़ा। हम खेलते थे, प्रार्थना करते थे, बौद्धिक सुनते थे और अपने बीच में जिला प्रचारक कहे जाने वाले किसी अधेड़ उम्र के फूलचंद जी और नगर प्रचारक कहे जाने वाले युवा अरविंद जी को खेलता और खिलखिलाता देखकर आश्चर्य करते थे।

फूलचंद जी कभी कभी घर आते थे और हम लोगों को सम्मिलित शाखा के लिए जगाते हुए ले जाते थे। अरविंद जी का सौम्य स्वभाव और उनकी मृदुभाषिता से हम सभी उन्हें अपने बड़े भाई की तरह देखते थे। आज भी जब मैं लोगों से और अनेक नेताओं या विचारकों के मुख से संघ को घृणा फैलाने वाले संगठन के रूप मने चिह्नित करते हुए देखता हूं तो अपना बचपन याद करता हूं।

मैं दिमाग पर बहुत जोर डालकर सोचने का प्रयास करता हूं कि कभी किसी प्रचारक ने या संघ के बड़े पदाधिकारी ने मुस्लिमों या किसी अन्य धर्म के विरुद्ध हमें खड़ा करने की कोशिश की हो, मुझे मेरे अनुभवों और अध्ययन के प्रकाश में एक भी ऐसी घटना नहीं मिलती है। यह सच है कि संघ हिंदू संगठन है, लेकिन संघ के हिंदू की परिभाषा में इस भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक आता है, चाहे उसकी विचारधारा या धर्म या जाती या भाषा कुछ भी हो। इसलिए मैं सभी से संघ के एकात्मता स्तोत्र के अध्ययन का अनुमोदन करता हूं। उसका मूल पाठ मैं यहां परिशिष्ट में संलग्न करने जा रहा हूं।

एकात्मता स्तोत्र भारत की राष्ट्रीय एकता का उद्बोधक गीत है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में गाया जाता है। यह संस्कृत में है। इसमें आदिकाल से लेकर अब तक के भारत के महान सपूतों एवं सुपुत्रियों की नामावलि है जिन्होने भारत एवं महान हिन्दू सभ्यता के निर्माण में योगदान दिया। इसके अलावा इसमें आदर्श नारियाँ, धार्मिक पुस्तकें, नदियाँ, पर्वत, पवित्रात्मायें, पौराणिक पुरुष, वैज्ञानिक एवं सामाजिक-धार्मिक पर्वतक आदि सबके नामों का उल्लेख है।

बाबा भीमराव अंबेडकर, महात्मा फुले, महात्मा गांधी, रसखान, दशमेश गुरू गोबिंद सिंह इत्यादि महापुरुषों के नाम इस स्तोत्र में हैं। इन महापुरुषों के नाम इसलिए रेखांकित कर रहा हूं कि इनके शिक्षित और अशिक्षित दोनों प्रकार के कुछ अनुयायियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर एक प्रकार की वितृष्णा, घृणा और अंधविरोध का मुखर भाव देखने को मिलता है। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामान्य स्वयंसेवकों में यह घृणा मुझे नहीं दिखी. संघ विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले इन मनीषियों को एक ही अखण्ड परम्परा का मानता है. इस परम्परा के कारण ही राष्ट्र की वास्तविक रक्षा हुई.

अपनी वेबसाइट पर संघ ने इन महान महापुरुषों के विषय में बताते हुए लिखा है कि, “प्राचीन काल से चलते आए अपने राष्ट्रजीवन पर यदि हम एक सरसरी नजर डालें तो हमें यह बोध होगा कि अपने समाज के धर्मप्रधान जीवन के कुछ संस्कार अनेक प्रकार की आपत्तियों के उपरांत भी अभी तक दिखार्इ देते हैं। यहाँ धर्म-परिपालन करनेवाले, प्रत्यक्ष अपने जीवन में उसका आचरण करनेवाले तपस्वी, त्यागी एवं ज्ञानी व्यक्ति एक अखंड परंपरा के रूप में उत्पन्न होते आए हैं। उन्हीं के कारण अपने राष्ट्र की वास्तविक रक्षा हुर्इ है और उन्हीं की प्रेरणा से राज्य-निर्माता भी उत्पन्न हुए हैं।“

इस प्रकार प्रत्येक स्वयंसेवक महापुरुषों के कृतित्व की बारीकियों को देखने का प्रयास करता है, उनके विचारों के मूल में उतरने का प्रयास करता है. उदाहरण के लिए, यदि मैं बाबा साहेब की २२ प्रतिज्ञाओं के विषय में सोचूँ तो वह हिन्दुत्व के विरुद्ध दीखते हैं, लेकिन यदि उनके कृतित्व की तात्कालिक आवश्यकता के विषय में सोचूँ तो लगता है कि उन्होंने इस राष्ट्र को एक विघटन से बचाया और अस्पृश्यता जैसे अमानवीय कृत्य के विरुद्ध कार्य करके इस राष्ट्र की और हिन्दुत्व की मूल भावना के अनुसार ही कार्य किया है.

संघ इस अखण्ड परम्परा को युगानुकूल बनाने की बात करता है, “अत: हम लोगों को समझना चाहिए कि लौकिक दृष्टि से समाज को समर्थ, सुप्रतिष्ठित, सद्धर्माघिष्ठित बनाने में तभी सफल हो सकेंगे, जब उस प्राचीन परंपरा को हम लोग युगानुकूल बना, फिर से पुनरुज्जीवित कर पाएँगे। युगानुकूल कहने का यह कारण है कि प्रत्येक युग में वह परंपरा उचित रूप धारण करके खड़ी हुर्इ है। कभी केवल गिरि-कंदराओं में, अरण्यों में रहनेवाले तपस्वी हुए तो कभी योगी निकले, कभी यज्ञ-यागादि के द्वारा और कभी भगवद्-भजन करनेवाले भक्तों और संतों के द्वारा यह परंपरा अपने यहाँ चली है।“

एकात्मता स्तोत्र में प्रत्येक युग और क्षेत्र से चयनित महापुरुषों के नाम हमें प्रेरित करते हैं कि, वर्तमान समय की समस्याओं का राष्ट्रहित में समाधान खोजने के लिए तत्पर होना ही संघ के स्वयंसेवक का कार्य है, न कि अतीतजीवी होकर अतीत का गुणगान करना. वह केवल प्रेरणा देने से संतुष्ट नहीं है. वह इस पुनीत कार्य के लिए एक संगठन बनाने का पक्षधर है जिसकी शक्ति समाज में सर्वव्यापी बनकर खड़ी हो. युगानुकूल आवश्यकता को पूरा करने वाले लोगों को ही संघ स्वयंसेवक मानता है. इसके अतिरिक्त स्वयंसेवक की अन्य कोई परिभाषा नहीं है. यही स्वयंसेवकों की संघ द्वारा स्वीकृत परिभाषा है.

“आज के इस युग में जिस परिस्थिति में हम रहते हैं, ऐसे एक-एक, दो-दो, इधर-उधर बिखरे, पुनीत जीवन का आदर्श रखनेवाले उत्पन्न होकर उनके द्वारा धर्म का ज्ञान, धर्म की प्रेरणा वितरित होने मात्र से काम नहीं होगा। आज के युग में तो राष्ट्र की रक्षा और पुन:स्थापना करने के लिए यह आवश्यक है कि धर्म के सभी प्रकार के सिद्धांतों को अंत:करण में सुव्यवस्थित ढंग से ग्रहण करते हुए अपना ऐहिक जीवन पुनीत बनाकर चलनेवाले, और समाज को अपनी छत्र-छाया में लेकर चलने की क्षमता रखनेवाले असंख्य लोगों का सुव्यवस्थित और सुदृढ़ जीवन एक सच्चरित्र, पुनीत, धर्मश्रद्धा से परिपूरित शक्ति के रूप में प्रकट हो और वह शक्ति समाज में सर्वव्यापी बनकर खड़ी हो। यह आज के युग की आवश्यकता है।“

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पास घृणा करने के लिए बहुत सी घटनाएँ हैं लेकिन उसने राष्ट्र सर्वोपरि रखा, और जब राष्ट्र सर्वोपरि हो जाता है तब व्यक्तिगत राग-द्वेष बेमानी हो जाते हैं. संघ ने अपने विरुद्ध प्रायोजित और संगठित दुष्प्रचार झेला, और आज भी झेल रहा है. महिला महाविद्यालय में मेरे एक असिस्टेंट प्रोफेसर मित्र ने एक बार एक व्हाट्स एप्प समूह में लिखा कि, गुरूजी माधव राव सदाशिव राव गोलवरकर ने विचार नवनीत में लिखा है कि ब्राह्मण पुरुषों को शूद्र स्त्रियों का बलात्कार करना चाहिए.

मैं पढ़कर स्तब्ध था. उनके कुछ व्याख्यानों को पढ़कर मुझे संदेह तो था कि वह बिना अध्ययन किये बोलते हैं, लेकिन उनकी पीड़ा या कुण्ठा या व्यथा इस स्तर तक अभिव्यक्त होगी, यह नहीं पता था. मैंने उनसे पूछा कि आपने विचार नवनीत के किस पृष्ठ पर इसे पढ़ा है? उन्होंने पूछा कि, नहीं लिखा है क्या? मैंने कहा, नहीं. और तब उन्होंने उस पोस्ट को हटा लिया. संघ के ऊपर लगाए गए सभी आरोप इसी सामान्य श्रेणी में आते हैं. या यूं कहूँ के, कम से कम मेरे सामने आज तक संघ पर जो भी आरोप लगे हैं, वे उन लोगों द्वारा लगाये गए हैं जिन्होंने संघ की शैली का कभी भी व्यक्तिगत अनुभव नहीं लिया है या जिन्होंने संघ के साहित्य का एक पृष्ठ भी नहीं पढ़ा है.

महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ को दोषी ठहराने वालों ने न तो उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया और न ही कांग्रेस सरकार द्वारा संघ पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने के निर्णय का. २ अक्टूबर २०१९ को संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा था कि, “उनके जन्म के 150वें वर्ष में उनका स्मरण करते हुए हम सबका यह संकल्प होना चाहिये कि उनके पवित्र, त्यागमय व पारदर्शी जीवन तथा स्व आधारित जीवनदृष्टि का अनुसरण करते हुए हम लोग भी विश्वगुरु भारत की रचना के लिये अपने जीवन में समर्पण व त्याग की गुणवत्ता लायें।“ पूरा भाषण परिशिष्ट में दिया गया है.

महात्मा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई, उस समय संघ प्रमुख गुरूजी चेन्नई में संघ की एक बैठक में सम्भ्रांत लोगों से बातचीत कर रहे थे. वह जैसे ही चाय पीने जा रहे थे उसी समय किसी ने उन्हें महात्मा गांधी की हत्या की सूचना दी. उन्होंने कप नीचे रखा और दुखी होकर बोला कि, “इस देश का कितना बड़ा दुर्भाग्य?” (“What a misfortune for the country!”). आरएसएस प्रमुख ने अपना देशव्यापी दौरा रद्द कर दिया और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय लौट आए। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, गांधीजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सभी आरएसएस शाखाओं को 13 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया.

1925 में संगठन की स्थापना के बाद से, शाखाएँ साल के 365 दिन बिना किसी अवकाश के चलती रहीं। यही आरएसएस का मूल सिद्धांत है। हालाँकि, संगठन ने गांधीजी के लिए एक अपवाद रखा, जो आरएसएस में गांधीजी के प्रति सम्मान को दर्शाता है. गुरूजी ने पंडित नेहरू को पत्र में लिखा कि, “ऐसे कुशल कर्णधार पर, जिसने इतने विविध स्वभावों को एक सूत्र में पिरोकर उन्हें सही मार्ग पर लाया, आक्रमण वास्तव में केवल एक व्यक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक विश्वासघात है। निस्संदेह आप, अर्थात् वर्तमान सरकार के अधिकारी, उस देशद्रोही व्यक्ति के साथ उचित व्यवहार करेंगे। लेकिन यह हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है। वर्तमान कठिन समय में, अविचल विवेक, मधुर वाणी और राष्ट्रहित के प्रति एकनिष्ठ समर्पण के साथ, अपने राष्ट्ररूपी जहाज को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है.”
सरदार पटेल को लिखे पत्र में गुरु गोलवरकर ने गांधी जी को देख को एक करने वाला बताया, “आइए, हम उस महान एकीकरणकर्ता के असामयिक निधन से जो दायित्व हम पर आया है, उसे वहन करें, उस आत्मा की पवित्र स्मृतियों को जीवित रखें जिसने विविध प्रकृतियों को एक सूत्र में पिरोया था और सभी को एक मार्ग पर अग्रसर किया था। तथा सही भावनाओं, संयमित वाणी और भ्रातृ प्रेम के साथ अपनी शक्ति का संरक्षण करें तथा राष्ट्रीय जीवन को चिरस्थायी एकता के सूत्र में पिरोएँ।“

लेकिन बिना किसी प्रमाण के, जैसे आजकल संघ पर उच्चतम न्यायालय की चेतावनियों के बावजूद, गांधी जी की हत्या के निर्लज्ज दोष मढ़े जाते हैं, उसी प्रकार ४ फरवरी १९४८ को संघ पर कुख्यात बंगाल स्टेट प्रिजनर्स एक्ट का प्रयोग कर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसे आज तक पंडित नेहरू स्वयं एक काला कानून मानते आये थे. 12 जुलाई १९४९ को यह प्रतिबंध उठा लिया गया. संघ के ७७००० कार्यकर्ता अपने प्रमुख के साथ जेल भेजे गए थे लेकिन सरकार को संघ की संलग्नता का कोई प्रमाण नहीं मिला. सरदार पटेल ने नेहरू जी को लिखे पत्र में इसे स्वीकार किया,

“बापू की हत्या के मामले की जाँच की प्रगति से मैं लगभग रोज़ाना जुड़ा रहा हूँ। सभी मुख्य अभियुक्तों ने अपनी गतिविधियों के बारे में लंबे और विस्तृत बयान दिए हैं। इन बयानों से यह भी साफ़ ज़ाहिर होता है कि आरएसएस का इसमें कोई हाथ नहीं था।“ सरदार पटल ने बाद में संघ प्रमुख गुरु जी को एक पत्र लिखा और कहा कि, “मेरे आस-पास के लोग ही जानते हैं कि संघ पर से प्रतिबंध हटने पर मुझे कितनी खुशी हुई थी। आप सभी को शुभकामनाएँ.”

बात यहाँ भी समाप्त नहीं हुई. संघ अभी कांग्रेस की सरकार और शीर्ष नेताओं की घृणा और संदेह के राडार में बना हुआ था, जैसे आज बना हुआ है. 1966 में, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हत्याकांड की गहन जाँच के लिए एक नया न्यायिक आयोग गठित किया। सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएल कपूर ने इसकी अध्यक्षता की। आयोग ने 101 गवाहों और 407 दस्तावेजों की जाँच की। पैनल की रिपोर्ट 1969 में प्रकाशित हुई। इसके प्रमुख निष्कर्ष ये थे: (क) यह साबित नहीं हुआ है कि वे (आरोपी) आरएसएस के सदस्य थे, न ही यह साबित हुआ है कि उस संगठन का हत्या में हाथ था। ख) इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आरएसएस, महात्मा गांधी या कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में लिप्त था.

इन सभी जांचों और प्रतिबन्धों से साफ़ निकल आने के बाद भी संघ आज भी अनेक लोगों की घृणा और ऐसे निराधार वक्तव्यों के निशाने पर है. राहुल गांधी ने मार्च 2014 में ठाणे में एक रैली कहा था, "आरएसएस के लोगों ने गांधीजी की हत्या की और आज उनके लोग (भाजपा) उनकी बात करते हैं... उन्होंने सरदार पटेल और गांधीजी का विरोध किया था।" 19 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से कहा था कि वह गांधीजी की हत्या के लिए आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराने वाली अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त करें या मानहानि के मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहें।

मानहानि के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, "आपने आरएसएस के खिलाफ इतना बड़ा बयान क्यों दिया और संगठन से जुड़े सभी लोगों को एक ही चश्मे से क्यों देखा... आप किसी संगठन की पूरी तरह निंदा नहीं कर सकते।" सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर राहुल अपना बचाव करना चाहते हैं और खेद व्यक्त करने को तैयार नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि वह मुकदमे का सामना करें।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगस्त २०१६ में अपने बयान से पलट गए और सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनका इरादा कभी भी पूरे आरएसएस पर मोहनदास (महात्मा) गांधी की हत्या का आरोप लगाने का नहीं था. कांग्रेस उपाध्यक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया, "राहुल गांधी ने कभी भी आरएसएस को एक संस्था के रूप में इस अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया।" लेकिन इसके बाद भी संघ ने घोषित या अघोषित रूप से न तो राहुल गांधी के विरुद्ध कोई आधिकारिक वक्तव्य दिया और न ही उनके विरुद्ध कोई दुष्प्रचार किया.

संघ ने एक नहीं, तीन-तीन प्रतिबंध झेले, और ये सभी शक्तिशाली केंद्र सरकार द्वारा लगाये गए थे. 1948-49: साल 1948 में गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके पीछे मुख्य वजह यह माना जाता है कि गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे संघ से जुड़ा था. 1949 में संघ पर से प्रतिबंध हटा. 1975-77: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की सरकार ने आपातकाल के दौरान संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय संघ ने भूमिगत रहकर आंदोलन और विपक्षी दलों को अपना सहयोग दिया. 1977 में जनता पार्टी सरकार बनी तो संघ पर से प्रतिबंध हटा लिया गया. 1992-93: बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद नरसिंह राव सरकार ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया. अदालत ने साक्ष्य न मिलने पर कुछ ही समय बाद प्रतिबंध हटा दिया था.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की व्याख्यानमाला '100 वर्ष की संघ यात्रा- नए क्षितिज' में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस कभी भी तीन बिन्दुओं पर समझौता नहीं कर सकता. संघ में सबकुछ बदल सकता है लेकिन ये तीन बातें उसकी जड़ है और ये कभी नहीं बदलेंगीं. पहली है, व्यक्ति निर्माण से समाज के आचरण में परिवर्तन संभव. दूसरी बात, पहले समाज को बदलना पड़ता है, तो व्यवस्था अपने आप ठीक हो जाती है. तीसरी अहम बात कि, हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है. संघ व्यक्ति निर्माण, समाज सेवा और हिन्दुत्व की समावेशी विचारधारा को केंद्र में रखकर सतत प्रयास करता रहा है और जमीन पर कार्य करता रहा है. यही कारण है कि संघ ने उकसावे और राग-द्वेष जैसी भावनाओं से संगठन को दूर रहकर विश्व में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर लिया है.

मैं संघ को एक लोकतान्त्रिक संगठन के रूप में देखता हूँ. संघ के पास अपार जनसमर्थन होने के बाद भी इसने सदैव संवैधानिक और लोकतान्त्रिक उपायों का आश्रय लिया है. इसने न तो नक्सलियों की तरह लोगों की हत्याएं कीं और कानून हाथ में लिया, और न ही किसी प्रकार के मीडिया दुष्प्रचार के द्वारा लोगों में भारत, इसकी परम्पराओं, इसके धर्म या संस्कृति को लेकर भ्रांत नैरेटिव खड़ा करने का प्रयास किया है. इसने न तो द्रमुक की भांति लोगों को भाषाई आधार पर लड़ाने का प्रयास किया है, और न ही हिंदुत्व की बात करने वाले एक अन्य संगठन शिवसेना (उद्धव) की भांति लोगों को क्षेत्रीय श्रेष्ठता के भाव के आधार पर उकसाने का कार्य किया है.

संघ जाति नहीं देखता. यह संघ की शाखा ही थी जिसने मुझे अपने नाम से जातिसूचक शब्द या सरनेम हटाने के लिए प्रेरित किया, और आज भी मैं जातिसूचक शब्द नाम से हटाने का प्रबल पक्षधर हूँ. भंगी कॉलोनी में राष्ट्रीय सेवक संघ के लगभग 500 सदस्यों को संबोधित करते हुए, गांधीजी ने कहा कि वे वर्षों पहले वर्धा में राष्ट्रीय सेवक संघ के शिविर में आए थे, जब संस्थापक श्री हेडगेवार जीवित थे। स्वर्गीय श्री जमनालाल बजाज उन्हें शिविर में ले गए थे और वे (गांधीजी) उनके अनुशासन, छुआछूत की पूर्ण अनुपस्थिति और कठोर सादगी से बहुत प्रभावित हुए थे। तब से यह संघ विकसित हुआ है। गांधीजी का मानना था कि सेवा और आत्म-बलिदान के आदर्श से प्रेरित कोई भी संगठन निश्चित रूप से मज़बूत होगा।“

आज कुछ लोग अपने को संघ का स्वयंसेवक कहते तो हैं लेकिन दुसरे लोगों के प्रति अपशब्दों या घृणा का प्रयोग करते हैं. संघ ऐसे लोगों को स्वयंसेवक नहीं कहता. वह तो “लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ में पथिक विश्राम कैसा” के गीत गाते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरंतर कार्यरत कार्यकर्ताओं को ही स्वयंसेवक कहता है. जब महात्मा गांधी जी ने कोलकाता और दिल्ली से प्राप्त संघ के विरुद्ध शिकायतों पर गुरूजी से बात की तो गुरु जी ने एक बड़ी ईमानदार अभिव्यक्ति दी, “यद्यपि मैं संघ के प्रत्येक सदस्य के सही आचरण की गारंटी नहीं दे सकता, फिर भी संघ की नीति विशुद्ध रूप से हिंदुओं और हिंदू धर्म की सेवा है, और वह भी किसी और की कीमत पर नहीं। संघ आक्रमण में विश्वास नहीं करता है। वह अहिंसा में विश्वास नहीं करता है। उसने आत्मरक्षा की कला सिखाई। उसने कभी प्रतिशोध नहीं सिखाया।“

गुरूजी के इस वक्तव्य के आलोक में संघ को देखना समीचीन होगा. भारतीय सनातन परम्परा को एकतरफा अहिंसा से नपुंसक बनाने वाली नीति में संघ विश्वास नहीं रखता. संघ हिन्दू धर्म की सेवा किसी अन्य को मारकर नहीं करना चाहता. संघ प्रतिशोध में विश्वास नहीं करता है इसलिए संघ ने अपने ऊपर हो रहे निरंतर आघातों के बावजूद विरोधियों से भी संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है जिसमें प्रणव मुखर्जी, राहुल गांधी और अब २०२५ में भारत के मुख्य न्यायाधीश गवई जी की माता जी हैं. अनेक विरोधी संघ के संवाद सत्रों में भाग लेने से मना कर देते हैं लेकिन सभी लोग इस बात को अब बेहतर समझते हैं कि संघ से घृणा की जा सकती है, लेकिन संघ के कार्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की उपेक्षा नहीं की जा सकती है.

माधव कृष्ण, ०३.१०.२०२५, वृन्दावन, मथुरा