गाजीपुर के ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक, लेखक एवं समाजसेवी परम आदरणीय डॉ एम डी सिंह की बेहतरीन पुस्तक समग्र योग सिद्धांत एवं होम्योपैथिक दृष्टिकोण व भोजपुरी काव्य संग्रह चिल्होर आशिर्वाद के रुप मे हम दोनों भाइयों को प्राप्त हुई।
महान चिकित्सक के रूप में डॉक्टर मुनि देवेंद्र सिंह उर्फ एम. डी सिंह पूर्वांचल क्षेत्र के बहुचर्चित नाम है। सुबह 7:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक वर्ष भर निरन्तर विभिन्न प्रकार की रोगियों के इलाज के साथ-साथ भारत देश के एकमात्र होम्योपैथी चिकित्सक हैं जो रोगी को दवा के नाम भी पर्ची पर अंकित करते हैं जिससे भविष्य में रोगी को अगर दवा की जरुरत दुबारा पड़े एवं वो परदेस में हो तो उसे दवा किसी भी जगह से मंगवाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पर्यावरणविद, उत्कृष्ट समाजसेवा के साथ-साथ लेखन के रूप में आदरणीय डॉक्टर साहब ने हिंदी की दो काव्य संग्रह मुट्ठी भर भूख, और समय की नाव पर, दो भोजपुरी काव्य संग्रह कमशः चिल्होर तथा कुक्कुर एवं दो गजल संग्रह खुन्नस एवं रोजानामचा है। तमाम उत्कृष्ट लेखनी एवं रचनाओं को अपने मे समाहित किये हुए डॉ साहब समय-समय पर रोग एवं उनकी होम्योपैथिक इलाज के संबंध में चिकित्सा लेख को लिखते है जो आम जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते हैं। करोना काल में गाजीपुर के हजारों लोगों के जीवन रक्षक परम आदरणीय डॉक्टर साहब पर भगवान काशी विश्वनाथ एवं माता पार्वती के विशेष आशीर्वाद की कृपादृष्टि बनी रहे। हर हर महादेव
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें