मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

गाजीपुर की कवियत्री श्रीमती सब्या तिवारी जी का संक्षिप्त परिचय एवं उनकी रचनाएं ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

गाजीपुर की कवियत्री श्रीमती सब्या तिवारी जी का संक्षिप्त परिचय एवं उनकी रचनाएं

नाम- सब्या तिवारी
जन्म तिथि - 30 .12 .1984
माता का नाम - श्रीमती रमंती मिश्रा
पिता का नाम - श्री कृष्णदेव नारायण मिश्रा
पता- ग्राम पोस्ट युवराजपुर थाना सुहवल तहसील जमानिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश  २३२३३२

शैक्षिक योग्यता - M.A( Hindi, Home Science, Sciology), B.Ed

संप्रति (पेशा) - शिक्षिका
विधाएं - कविता , कहानी
साहित्यिक गतिविधियां - जिला स्तर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में भाग लेना एवं सामाजिक कार्यों के प्रति दायित्व का निर्वहन करना।
प्रकाशित कृतियां - कोई नही

पुरस्कार/सम्मान (प्रदेश स्तरीय)- कोई नही

सम्पर्क सूत्र - 9648486060 
____________________________
            
 *नारी*

समय का पहिया चलने दो
नारी को संभलने दो
सत्ता आजायेगी हाथ में
तुम चलोगे साथ में
नारी शक्ति थी, शक्ति है, शक्ति रहेगी
उसमे कुट - कुट देश भक्ति रहेगी
वो माँ के नाम पर परीक्षा देने को तैयार है, 
हरिश्चंद्र की तारा बनकर। 
पत्नि की परीक्षा देने को तैयार है, 
राम की सीता बनकर । 
देश भक्ति की परीक्षा देने के लिए तैयार है, 
झाँसी की रानी बनकर । 
एक सेविका (दासी) की परीक्षा देने को तैयार है, 
धाय माँ पन्ना बनकर। 
समझ सको तो समझ लो
नारी की महिमा को
चार चाँद लगा देगी
आपके गरिमा को
प्यार और स्नेह की मूर्ति है नारी
हर एक घर की खूबसूरती है नारी
ना अर्पण है, ना दर्पण है नारी
दुसरो के लिए समर्पण है नारी
पाला है पोसा है बड़ा किया है
सवाल पुछने के लिए पुरषों को खड़ा किया है, 
मन किया तो अबला बना दिया, 
मान प्रतिष्ठा के लिए सबला बना दिया।।

*समय के साथ*

कर लो कदर वक्त की
वक्त निकल ही जायेगा
रह जाओगे तुम....
अफसोस हमेशा आयेगा
समझ सको तो समझ लो
समय के साथ - साथ
ये कालचक्र में मत फसो 
ये कालचक्र बहलायेगा
जीना है तो आज (अभी) में जियो
कल कभी न आयेगा। 
समझ सको तो खुद को समझो
जीवन सरल सुगम बन जायेगा
ये समय है, समय तो
बदल ही जायेगा
बदल लो खुद को
 इतिहास के पन्नों में कहीं न कहीं तो नाम आयेगा
वक्त सिखाता है सिख लो
समय के साथ - साथ 
वरना बारिश के पानी सा
ठहर जाओगे आप  ।।  

_________________________________