
"लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है, फरिश्ते तुम वतन के हो, तुम्हे सजदा हमारा है"" लाश लेने आप मत आना कुलबीर को भेज देना,कहीं आप रो पड़ी तो लोग कहेंगे कि भगत सिंह की माँ रो रही है"जनमानस के ह्रदय में इंकलाब की गूंज को पहुचाने वाले देश के अमर वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि 🙏लोग कहते है कि आजादी बापू ने दिलाई है। अगर ऐसी बात होती तो आज़ादी बहुत पहले मिल गई होती। और अगर आजादी पहले मिल गई होती तो भगत...